चारा/घास काटने वाली मशीन | Chara Katne Wali Machine (Chaff Cutter) Price in India


चारा/घास काटने वाली मशीन से सम्बंधित जानकारी

पहले किसान भाई और पशुपालक अपने पशुओं को चारा खिलाने के लिए उन्हें घास-फूस वाले मैदानों में खुला छोड़ देते थे | लेकिन समय के अनुसार धीरे-धीरे यह यह ट्रेंड बदलता चला गया और लोगो ने पशुओं को घर पर ही चारा खिलाना शुरू कर दिया | जिसके कारण पशुओं को अब कटा हुआ चारा रास आने लगा | जिनके पास पशुओं की संख्या अधिक थी, उनके सामने पशुओं को चारा उपलब्ध करानें में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था | ऐसे में पशुओं की चारे की नयी जरूरतों को पूरा करने के लिए किसानों नें चारा काटने की नई तरकीब निकाल ली और उन्होंने हाथ से चारा काटनें के लिए एक चाकूनुमा औजार का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया |

इसमें धीरे-धीरे और विकास हुआ और हाथ से चारा काटने वाली मशीन का उपयोग किया जाने लगा | समय और लोगो की जरूरतों के अनुसार इन मशीनों को अपग्रेड किया जाने लगा और आज के समय में हाथ से लेकर बिजली व इंजिन चालित चारा काटने वाली मशीनों का उपयोग किया जानें लगा | आज हम आपको चारा/घास काटने वाली मशीन और Chara Katne Wali Machine (Chaff Cutter) Price in India के बारें में बतानें जा रहे है |

धान काटने की मशीन

चारा/घास काटने वाली मशीन (Chara/Ghas Katne Wali Machine)

हम सभी जानते है, कि समय के अनुसार जनसँख्या में वृद्धि होने के कारण पशुपालन और दूध उत्पादन दोनों में बढ़ोत्तरी हुई है | ऐसे में पशुओं को चारे की पूर्ती करना कठिन होता गया | इसके लिए डीजल इंजन और विद्युत द्वारा संचालित चारा काटने वाली मशीन का निर्माण किया गया | इस प्रकार चारा काटने की तकनीक और तरीका पूरी तरह से परिवर्तित होता चला गया | चारा काटने की तकनीक में हुए इस परिवर्तन से किसानों और पशुपालकों के समक्ष रोजगार के अवसर भी बढ़ते चले गये |

आज के दौर में लोगो नें बड़ी-बड़ी डेरी खोल रही है, जिसमें एक भरी संख्या में दुधारू पशुओं को पूरी देख-रेख के साथ पाला जा रहा है | ऐसे में उन्हें अपने पशुओं के लिए भारी मात्रा में चारे की जरुरत पड़ने लगी और इस जरुरत को पूरा करने के लिए पशुपालक बड़ी चारा मशीन लगाकर पशुओं के लिए चारे की जरुरत को पूरा कर रहे है | आईये जानते है चारा काटनें वाली मशीनों के बारें में –

चाफ कटर मशीन क्या है (What is Chaff Cutters Machine)

वर्तमान समय में चारा काटनें के लिए जिस मशीन का उपयोग किया जा रहा है, वह अत्याधुनिक तकनीक से युक्त हैं और यह पवार अर्थात विद्युत द्वारा संचालित की जाती है | चारा काटने की इस मशीन से एक घंटे में भारी मात्रा में चारे की कटाई की जा सकती है | आज के दौर में बहुत सी ऐसी प्राइवेट कम्पनियां है, जो पशुपालकों को उनकी सुविधा के मुताबिक अत्याधुनिक तकनीक से लैस कृषि मशीन उपलब्ध करा रही हैं | इस चारा काटनें वाली मशीन को चाफ कटर के नाम से जाना जाता है |     

चाफ कटर का निर्माण करनें वाली कम्पनियां (Chaff Cutters Manufacturing Companies)

आज के दौर में मार्केट में ऐसी कई कंपनिया मौजूद हैं, जो किसानों और पशुपालकों को उच्च गुणवत्ता वाली चाफ कटर मशीनें उपलब्ध करा रही है | इन कम्पनियों में मुख्य रूप से राजकुमार एग्रो मशीन, सरदार इंजीनियरिंग, लैंडराटोका, अमर एग्रीकल्चर के आलावा विधाता इंडिया और विश्वकर्मा एग्रो आदि कंपनियां शामिल है |

चाफ कटर मशीन की कीमत (Chaff Cutter Machine Price in India)

यदि हम चाफ कटर मशीन की कीमत की बात करे, तो इसकी कीमत इसका निर्माण करनें वाली कपनियों के हिसाब से अलग-अलग है | यदि हम एक औसत की बात करे, तो एक चाफ कटर मशीन की कीमत लगभग 20 हजार से लेकर 70 हजार रुपये तक होती है | दरअसल मशीन की कीमत कुल मिलाकर उसकी तकनीकी विशेषताओं पर निर्भर होती है | 1 हॉर्स पॉवर से लेकर 3 हॉर्स पॉवर की विद्युत से संचालित मशीन 1 घंटे में लगभग 6 सौ से लेकर 8 सौ किलोग्राम चारा काटनें में सक्षम है | यदि इस मशीन का पॉवर और अधिक बढ़ा दिया जाये, तो चारा काटने का काम और अधिक मात्रा में किया जा सकता है |

हाथ से चारा काटनें वाली मशीन (Hand Held Bait Cutting Machine)

शुरुआती दौर में हाथ से चारा काटनें वाली का उपयोग किया जाता था | हाथ से घुमाकर चलायी जानें वाली यह मशीन 1 घंटे में लगभग 2 सौ से 3 सौ किलो हरा या सूखा चारा काटा जा सकता है | हालाँकि इस मशीन से चारा काटनें में लोगो को काफी परिश्रम करना पड़ता है | हालाँकि इस मशीन का उपयोग आज भी किया जा रहा है लेकिन इसका उपयोग वही लोग कर रहे है, जिनके पास पशुओं की संख्या काफी कम है |

यदि हम इस मशीन की कीमत की बात करे, तो यह मशीन काफी दामों में अधिक काम करनें वाली मशीन मानी जाती है | आज के समय में बाजार में इस मशीन की कीमत 3 हजार रुपये से लेकर 8 हजार रुपए के बीच है।   

गेहूं काटने की मशीन   

घास या ग्रास कटर मशीन क्या है (What is Grass Cutter Machine)

घास कटर मशीन को एक तरह से कृषि यन्त्र के रूप में उपयोग किया जाता है | इस मशीन का उपयोग किसान और पशुपालक बड़ी सरलता से कर सकते है | इस मशीन का उपयोग घास काटनें के साथ ही कृषि कार्यों जैसे- पशुओं के लिए चारा काटना, गेंहू और धान की फसलों को काटनें के साथ ही लकड़ी की कटाई भी की जा सकती है | लेकिन इसमें अलग-अलग कार्यों के लिए कुछ अटेचमेंट लगानें पड़ते है |

ग्रास कटर मशीन की कीमत (Grass Cutter Machine Price)

इस घास आय ग्रास कटर मशीन की कीमत इसका निर्माण करनें वाली कम्पनियों के अनुसार अलग-अलग होती है | कुछ कम्पनियां इस मशीन के साथ लगाये जानें वाले उपकरण इसी मशीन के साथ देती है जबकि कुछ कम्पनियां इस उपयोग किये जानें वाले यन्त्र अलग से देती है और इसके लिए वह अलग से चार्ज करती है | इस मशीन की शुरूआती कीमत 5 से 10 हजार रुपये से शुरू होती है और इसमें फिट किये जानें वाले यन्त्र आपको अलग से खरीदनें पड़ते है |     

विद्युत द्वारा संचालित चारा काटनें की मशीन (Feed Cutting Machine Powered by Electricity)

इस प्रकार की चारा काटनें वाली मशीन को बिजली की मोटर से चलाया जाता है | इस मशीन में सामान्य रूप से 2 हॉर्स पॉवर की विद्युत मोटर का उपयोग किया जाता है | हालाँकि इस मशीन में आप अपनी जरुरत के हिसाब से मोटर की क्षमता को बढ़ा भी सकते है |

इस मशीन से आप हरे और सूखे चारे को बड़ी आसानी से काट सकते है | सुरक्षा के लिहाज से भी यह मशीन अच्छी मानी जाती है | यदि हम इसकी कीमत की बात करे, तो मार्केट में यह मशीन 15,000 रुपये से लेकर 25,000 में उपलब्ध है।

चारा और चारा विकास योजना

चारा/घास काटने वाली मशीन के फायदे (Fodder/Grass Cutting Machine Benifits)

  • वर्तमान समय में चारा/घास काटने वाली कई मशीनों को उपयोग के आधार पर और सुरक्षा दृष्टि को ध्यान में रखकर बनाया जाता है, जिन्हे उपयोग करना काफी सरल होता है|
  • किसान अपनी जरूरत और बाजार के अनुसार इस तरह की मशीनों की खरीद कर सकता है, इसमें सबसे सस्ती मशीन हाथ से पशु चारा काटने वाली है, जिसकी कीमत 2,000-8,000 रूपए तक है|
  • पुराने औजारों की तुलना में यह मशीन अधिक मात्रा में चारा काट सकती है|
  • इन मशीनों का उपयोग कर किसान भाई अपने पशुओं को अच्छा चारा खिलाने के साथ ही समय की बचत भी कर सकते है|
  • चारा/घास मशीन में काफी अच्छी धातु वाली ब्लेड का इस्तेमाल किया जाता है, जो सालों-साल चलती है|
  • किसान हैवी ड्यूटी मशीन की खरीद कर बड़े स्तर पर पशु चारा बेचने का व्यापार भी शुरू कर सकते है|
  • पशु छोटा-छोटा कटा हुआ सूखा चारा या हरा चारा काफी अच्छे से खाते है| छोटा चारा खाने से पशुओं के पाचन तंत्र को ज्यादा काम नहीं करना पड़ता है, और पशु स्वस्थ व् तंदरुस्त होने के साथ ही दुग्ध उत्पादन भी अच्छी मात्रा में देता है|
  • चारा कटर मशीन के इस्तेमाल से किसान रिजका चारा, मक्का, बाजरा, नेपियर घास व् गन्ना आदि फसलों की छोटे-छोटे रूप में कटाई करके ज्यादा से ज्यादा चारा तैयार कर सकते है|
  • आज के समय में जिन मशीनों को चारा कटाई के लिए बनाया जा रहा है, उनमे सुरक्षा को भी काफी महत्व दिया जा रहा है|

चारा/घास काटने की मशीन पर सब्सिडी (Fodder/Mower Machine Subsidy)

किसान चारा/घास काटने वाली मशीन की खरीद पर 25-75% सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते है| इसके लिए आपको अपने राज्य में चलने वाली सब्सिडी की जानकारी प्राप्त करनी होगी, जिसके लिए आप कृषि यंत्र शोरूम, कृषि कार्यालय या किसान टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते है|

चारा/घास काटने वाली मशीन की कीमत कितनी होती है?

चारा/घास काटने वाली मशीन को ट्रैक्टर के पीछे जोड़कर चलाते है, हेवी ड्यूटी के साथ चलने वाली चारा मशीन में अच्छी मात्रा में हरा और सूखा चारा काटने की क्षमता होती है| इस तरह की मशीनों की कीमत बाजार में 30 हज़ार रूपए से लेकर 2 लाख रूपए तक होती है|

चारा काटने वाली मोटर की कीमत कितनी होती है?

अगर आप 1HP की क्षमता वाली चारा काटने वाली मोटर लेते है, तो आपको 13-15 हज़ार रूपए में चारा मशीन मोटर सहित मिल जाएगी|

बिजली द्वारा घास काटने वाली मशीन में कितनी क्षमता होती है?

बिजली द्वारा घास काटने वाली मशीन आमतौर पर 1,200-1,800 वॉट की होती है| इसमें बिजली की खपत मोटर क्षमता, काटने की चौड़ाई और घास के आधार पर भिन्न हो सकती है| लेकिन एक औसतन कॉर्डेड इलेक्ट्रिक लॉन मशीन प्रति घंटे में 0.7 से 1.2 KG की खपत करती है|

बिजली से चारा काटने वाली मशीन कितना चारा काट सकती है?

वर्तमान में कई ऐसी इलेक्ट्रिक चारा काटने वाली मशीन है, जो एक बार चार्ज होकर एक एकड़ खेत में मौजूद घास की कटाई कर सकती है| यह बैटरी पर निर्भर करता है, क्योकि 2 घंटे तक चलने वाले कुछ जोड़े 2 एकड़ घास को काटने में सक्षम होते है|

सरसो का तेल निकालने की मशीन