Godhan Nyay Yojana 2024 | CG Godhan Portal Registration | गोधन न्याय योजना के बारे में जानकारी


Godhan Nyay Yojana 2024

छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार नें अपनें राज्य के किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ानें के उद्देश्य से एक नई योजना का शुभारम्भ किया है | जिसे छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना का योजना का नाम दिया गया है | इस योजना के अंतर्गत किसानों और पशुपालकों से उनके पशुओं से प्राप्त गोबर ख़रीदा जायेगा | छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना के माध्यम से किसानों और पशु पालन करने वाले नागरिको की आय में अतिरिक्त वृद्धि होगी |

सबसे खास बात यह है, कि गोबर के दाम मिलने से कोई भी अपनें पशुओं को बाहर खुला नहीं छोड़ेगा | यदि आप भी एक किसान या पशुपालक है, और इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है, तो Godhan Nyay Yojana 2024 CG Godhan Portal Registration, गोधन न्याय योजना के बारे में आपको यहाँ पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

खेत तालाब योजना उत्तर प्रदेश

गोधन न्याय योजना क्या है (Godhan Nyay Yojana)

हमारे देश के अधिकांश राज्यों में खुले में पशुओं के चरने की परंपरा रही है | चूँकि पशुओं का पालन सबसे अधिक किसान और पालक ही करते है और यह अपनें पशुओं से दूध निकालनें के पश्चात इन्हें चरने के लिए आवारा छोड़ देते है | जो मवेशियों और फसलों दोनों को ही नुकसान पहुंचाते है, यहाँ तक कि सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण प्रतिदिन सड़क दुर्घटनायें होती है | ऐसे में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी गोधन न्याय योजना बहुत ही कारगर सिद्ध हो रही है| 

छतीसगढ़ सरकार द्वारा गोधन न्याय योजना को हरेली पर्व पर 20 जुलाई 2021 से शुरू की गयी है | आपको बता दें, कि इस योजना का क्रियान्वयन सुराजी गांव योजना के अंतर्गत कृषि, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, सहाकारिता विभाग सहित विभिन्न विभागों के समन्वय से किया जा रहा है। इस स्कीम के अंतर्गत ग्रामीणों और पशु पालन करनें वाले लोगो से 2 रुपए प्रति किलो की दर पर गोबर ख़रीदा जायेगा | खरीदे गए इस गोबर से गौठानों में महिला स्व सहायता समूहों द्वारा वर्मी कम्पोस्ट बनाया जाता है, और किसानों को कम दाम पर जैविक खाद उपलब्ध करायी जाती है।

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना

गोधन न्याय योजना को पूरे देश में लागू करने पर विचार (Consideration to implement Godhan Nyay Yojana in Whole Country)

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की गोधन न्याय योजना की प्रगति को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा इस स्कीम को पूरे देश में लागू करनें पर विचार-विमर्श किया जा रहा है | इस सम्बन्ध में 9 मार्च 2021 को लोकसभा में एक रिपोर्ट पेश की गई थी, जिसमें कृषि संबंधी स्थायी समिति (Standing Committee on Agriculture) नें इस प्रकार की योजनाओं को संपूर्ण देश में लागू करनें का सुझाव दिया है। देश में आवारा पशुओं की बढ़ती हुई को संख्या को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है, कि केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को जल्द ही पूरे देश में लागू कर सकती है|

गौधन न्याय योजना को मिला स्कॉच गोल्ड अवार्ड (Gaudhan Nyay Yojana Gets Scotch Gold Award)

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना को 20 मार्च 2021 को नई दिल्ली में स्कॉच गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया है | गोधन न्याय योजना स्कॉच गोल्ड अवार्ड मिलने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी है। इस स्कीम के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार होनें के साथ ही यह योजना राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना रही है।

किसान मित्र योजना

गोधन न्याय योजना का उद्देश्य (Gaudhan Nyay Yojana Objective)

हम सभी भलीभांति जानते है, कि किसानों और पशुपालको की आमदनी कुछ खास नहीं होती है, जिसके कारण वह अपनें पशुओं को अच्छा चारा खिलानें में असमर्थ होते है और वह अपनें पशुओं का दूध निकालने के पश्चात उन्हें आवारा छोड़ देते है | जिससे गांव तथा शहरों में गोबर ऐसे ही पड़ा रहता है, जो गन्दगी फैलनें का प्रमुख कारण बनता है|

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गोधन न्याय योजना को शुरू करनें का मुख्य उद्देश्य किसानों और पशुपालकों की आय को बढ़ानें के साथ ही कृषकों के लिए जैविक खाद उपलब्ध कराना है | इस स्कीम के माध्यम से सरकार किसानों के पशुओं का गोबर खरीदेगी, जिससे पशुपालको और किसानों की आय में भी वृद्धि होगी और गाय का गोबर भी व्यर्थ नहीं जायेगा। पशुपालकों की आय में वृद्धि होने से सबसे बड़ा लाभ यह होगा, कि वह पशुओं को उनके पशुपालन में ही रखेंगे और उन्हें अच्छा चारा उपलब्ध करा सकेंगे |  

पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट 

गोधन न्याय योजना से लाभ (Godhan Nyay Yojana Benefits)

  • गोधन न्याय योजना से छत्तीसगढ़ राज्य के किसानो और पशु पालन करने वाले लोगो की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
  • इस स्कीम के अंतर्गत पशुपालक किसानो से उनके दूधिया पशु के गोबर को खरीदने का कार्य किया जायेगा, जिसके कारण वह अपनें पशुओं को आवारा नहीं छोड़ेंगे |
  • छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालको से ख़रीदे जाने पशुओं के गोबर का उपयोग वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने में किया जायेगा।
  • सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के माध्यम से पशुओं को चराई के लिए खुला छोड़े जाने की समस्या का समाधान होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत किसानों को कम दाम पर जैविक खाद उपलब्ध होगी, जिससे जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा।
  • इस योजना के माध्यम से पशुओ के साथ होने वाले हादसो पर रोक लगेगी ।

ई कृषि यंत्र अनुदान

छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना हेतु पात्रता (Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana Eligibility)

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करनें के लिए आवेदक का छत्तीसगढ़ राज्य का मूल-निवासी होना आवश्यक है |
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करनें के लिए आवेदक के पास अनिवार्य रूप से आधार कार्ड होना आवश्यक है।
  • छत्तीसगढ़ राज्य के ऐसे स्थायी निवासी जो पशुपालन का कार्य करते है, वह छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना के लिए पात्र होंगे।
  • इस स्कीम के अंतर्गत बड़े जमींदारों, व्यापारियों को उनकी समृद्धता के आधार पर इस योजना में शामिल नहीं किया जायेगा।

गोधन न्याय योजना हेतु दस्तावेज़ (Documents for Godhan Nyay Yojana)

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • बैंक पासबुक की छाया प्रति (Photocopy of Bank Passbook)
  • पशुओ से सम्बंधित जानकारी (Information about Animals)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

pmfby.gov.in, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

गोधन न्याय योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (Godhan Nyay Yojana online apply)

छत्तीसगढ़ राज्य के इच्छुक निवासी जो गोधन न्याय योजना में आवेदन करना चाहते है, अभी उन्हें थोडा इंतज़ार करना होगा| आपको बता दें, कि इस योजना की घोषणा हाल ही में 20 जुलाई को की गयी है| इस स्कीम के अंतर्गत आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट को अभी लांच नहीं किया गया है। इस योजना के लिए जैसे ही आवेदन प्रकिया की शुरुआत की जाएगी हम आपको अपनी वेबसाइट द्वारा सूचित करेंगे |

गोधन न्याय योजना एप द्वारा आवेदन प्रक्रिया (Godhan Nyay Yojana App Application Process)

  • गोधन न्याय योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपनें मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना एप लिखकर सर्च करना होगा।
  • अब आपके सामने छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना एप्लीकेशन ओपन हो जाएगी, यहाँ आपको इनस्टॉल पर क्लिक करना होगा |
  • एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आपको इस ऍप को ओपन करना होगा।
  • गोधन न्याय योजना एप्लीकेशन ओपन कर आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी दर्ज करने के पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा, इस प्रकार आप अपना आवेदन कर सकते है।

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना