मनरेगा पेमेंट लिस्ट 2024 | MGNREGA Payment कैसे चेक करे – भुगतान विवरण


मनरेगा पेमेंट लिस्ट (MGNREGA Payment) से सम्बंधित जानकारी

केंद्र सरकार द्वारा NREGA (National Rural Employment Guarantee Act) योजना का आरम्भ किया गया था, जिसे बाद में बदलकर MGNREGA यानि ‘Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act’ कर दिया गया है | इस योजना में देश के तक़रीबन प्रत्येक गरीब परिवार को प्रति वर्ष रोजगार दिया जाता है | इस वर्ष भी योजना के माध्यम से रोजगार पाने वाले आवेदकों के लिए नरेगा पेमेंट लिस्ट 2024 को जारी कर दिया गया है |

जिसे आवेदक मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है | यदि आप भी मनरेगा पेमेंट लिस्ट 2024 के लाभार्थी है, और इस पेमेंट लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है, तो इस लेख में हम आपको मनरेगा पेमेंट लिस्ट 2024 और MGNREGA Payment कैसे चेक करे – भुगतान विवरण के बारे में बताया जा रहा है|

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

मनरेगा पेमेंट लिस्ट 2024 (MNREGA Payment List)

केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का लाभ प्राप्त कर प्रतिदिन कार्य करने के बदले दी जाने वाली राशि की नरेगा लिस्ट को जारी कर दिया गया है | इस मनरेगा पेमेंट लिस्ट 2024 को राज्यों के अनुसार जारी किया गया है | आवेदक लिस्ट में जाकर प्रतिदिन किये गए कार्य और हाज़री, पेमेंट भुगतान की जानकारी को प्राप्त कर सकते है | इसके लिए उन्हें योजना की वेबसाइट पर जाना होता है,जिसकी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से दी जा रही है |

मनरेगा पेमेंट लिस्ट 2024 की विशेषताएं (MNREGA Payment List Features)

योजना का नाममनरेगा पेमेंट लिस्ट 2024
लिस्ट जारी की गईकेंद्र सरकार द्वारा
वर्ष2024
पेमेंट लिस्ट देखने की प्रक्रियाOnline
Official Websitenrega.nic.in

मनरेगा पेमेंट की लिस्ट 2024 कैसे देखे (MGNREGA payment List)

  • मनरेगा योजना के अंतर्गत कार्य कर चुके लाभार्थियों की राशि को उनकी हाज़री के अनुसार सीधा उनके बैंक खाते में भेज दी जाती है | यदि आप भुगतान की सूची में अपना नाम देखना चाहते है, या आपकी हाज़री के अनुसार भुगतान हुआ है या नहीं के बारे में जानना चाहते है, तो आप मनरेगा भुगतान की स्थिति जांच कर पता कर सकते है |
  • पेमेंट लिस्ट देखने के लिए सर्वप्रथम आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in/Nregahome/MGNREGA_new/Nrega_home.aspxपर जाए |
  • आप वेबसाइट के Home Pageपर आ जाते है |
  • इस होम पेज में आपको Transparency & Accountability वाले टैब में जाकर जॉब कार्ड के विकल्प को चुने |
  • आप नए पेज पर आ जायेंगे, इस पेज में आपको अपने राज्य का चुनाव करना होगा |
  • राज्य का चुनाव करने के बाद आपके सामने एक नया फॉर्म खुल कर आ जायेगा, इसमें आपको कुछ जानकारी जिला, ब्लॉक, वित्तीय वर्ष को भरकर प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना होता है |
  • आपके सामने मनरेगा कार्ड की पूरी लिस्ट खुलकर आ जाएगी, जिसमे आपको सभी योजना के लाभार्थियों के नाम दिख जायेंगे |
  • आप इसमें से अपने नाम को देखकर उसके सामने लिखे जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करे |
  • आपके सामने योजना के अंतर्गत किये गए सभी कार्यो की लिस्ट आ जाएगी, इसमें से आप जिस कार्य के भुगतान की जानकारी प्राप्त करना चाहते है, उस पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आप एक बार फिर से नए पेज पर आ जायेंगे जिसमे आप मास्टर रोल्स यूज़ड वाले ऑप्शन के सामने दी गयी संख्या पर क्लिक करे |
  • अब आपकी स्क्रीन पर योजना में किये गए कार्य की हाज़री, उपस्थिति, प्रतिदिन मजदूरी की सम्पूर्ण जानकारी दिखाई देगी |
  • इस तरह से आप मनरेगा पेमेंट की लिस्ट देख सकते है |

मनरेगा पशु शेड योजना 

मनरेगा पेमेंट लिस्ट 2024 में अपना नाम देखे (MNREGA Payment List Check Your Name)

  • यदि आप योजना में किये गए कार्य और भुगतान राशि की जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो उसके लिए आप दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे |
  • सर्वप्रथम आप मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in पर जाए |
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको पंचायत वाले विकल्प पर क्लिक करना होता है |
  • इसके बाद ग्राम पंचायत के लिंक पर क्लिक करे |
  • नए पेज में आपको जेनेरेट रिपोर्टस का ऑप्शन देखने को मिल जाता है, जिस पर आपको जाना होता है |
  • आपके सामने राज्यों के नाम की सूची आ जाएगी, इसमें आप अपने राज्य को चुने |
  • आपके सामने एक फॉर्म आ जाता है, इसमें आप Financial Year, District, Block, Panchayat जैसी जानकारियों को भरकर Proceedके Buttonपर क्लिक करे |
  • इसके बाद Work वाले टैब में Consolidated Report of Payment to Worker पर क्लिक करे |
  • आपके सामने वित्तीय वर्ष की सूची खुलकर आ जाती है |
  • इसमें आप अपना नाम खोजकर सम्पूर्ण जानकारी जैसे :- आवेदक का नाम, गांव का नाम, पिता/पति का नाम, कार्य नाम व् कोड, कार्य के दिन और भुगतान की गयी राशि को सरलता से देख सकते है |

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना

मनरेगा FTO ट्रैक की स्थिति जांचे (MGNREGA FTO Check Track Status)

  • FTO (Fund Trasnfer Order) की स्थिति को चेक करने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाए |
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए FTO Track के विकल्प पर क्लिक करे |
  • आपके सामने एक Know MGNREGA FTO Status का फॉर्म आ जायेगा |
  • इस फॉर्म में आप FTO Number, Refrence Number या Transition Number में से किसी एक नंबर को भरने के बाद कैप्चा कोड को दर्ज कर Searchपर क्लिक करे |
  • आपके सामने FTO की स्थिति खुलकर आ जाएगी |

हेल्पलाइन नंबर (Contact Number)

मनरेगा पेमेंट लिस्ट से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी को जानने के लिए या किसी तरह की समस्या का समाधान पाने के लिए आप दिए गए Contact Number का सहारा ले सकते है | यहाँ पर आपको मनरेगा से जुड़े अधिकारियो के नंबर और Email ID बताई जा रही है, जिसकी मदद से आप अपनी शिकायत या समस्या का समाधान पा सकते है:- संपर्क सूत्र इस प्रकार है:-

नामपदफ़ोन नंबरई-मेल आईडी
ShriRohit KumarJoint Secretary23383553jsppm-mord@nic.in
ShriJaswant Singh ChauhanPPS23383553js.chauhan@nic.in
ShriDharamvirJhaDirector (RE-III & V)23385951dharmvir.jha@gov.in
Shri A. P. SinghJoint Director (RE-II, IV & VII)23384399amrendra.singh@nic.in
Shri Sanjay KumarDS (RE-I & VIII)——sanjay.kumar67@nic.in
ShriU.K.NairDS (RE-VI)24653278uk.nair64@gov.in
Smt. SonaliDuttaUS (RE-III & V)23382406sonali.dutta @nic.in
SmtSnehLataUS (RE-VI)23388770sneh.lata71@nic.in
Shri Deep ShekharSinghalUS (RE-V & DDO, MGNREGA)23073187deepshekhar.singhal@gov.in
ShriPallav Kumar ChittejAssistant Director23389431pallav.chittej@gov.in
ShriChinaswamyAssistant Director23388770chinnaswamy.r67@gov.in
Ms. HimanshiAssistant Director———–himanshi.97@gov.in
Shri Chand RamSO (RE-III)23386590chandram.25@nic.in
Shri R.S. DagarSO (RE-VI & VII)23387118rs.dagar@nic.in
ShriMukesh Kumar GautamEO (RE-VI)23386412mukesh.gautam@nic.in
ShriSurjan SinghSO (RE-VII)23384772surjan1805@gmail.com

पशुपालन लोन कैसे मिलता है