इस गर्मी के मौसम में अगर करना चाहते है बढ़ाया कमाई, तो इस फसल की खेती के लिए खेत को तैयार कर लें | जून माह में इसकी रोपाई से किसान भाई को होगी बम्पर इनकम.
कृषि वैज्ञानिक रमेश कुमार ने बताया जून जुलाई के महीने में किसान मसाला वाले फसल की खेती के लिए खेत को तैयार कर सकते हैं. इसकी खेती कर किसान दोगुना से भी ज्यादा मुनाफा कमा सकते है.
जून-जुलाई के महीने में इसकी खेती के लिए किसान खेत में मेढ़ बनाकर तैयार कर लें. जिसके बाद लाइन से लाइन की दूरी 40 सेंटीमीटर और पौधा से पौधा की दूर 15 सेंटीमीटर रखे.
अदरक की खेती लंबी अवधि का फसल है, जो 6 से 7 महीने में तैयार होती है. इसकी खेती के लिए किसान नदिया, वर्धमान,सुरया , सुरुचि प्रभेद का चयन कर सकते है. ये प्रभेद (नस्ल) ज्यादा उत्पादन होते है. इन प्रभेद के बीज का उत्पादन 150 से 200 क्विंटल तक होता है.
अदरक का बीज दर 15 से 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर लागत होता है. वहीं, मुनाफा 1 रुपया लगाने पर 3 रुपए का लाभ इतना मिलता है.एक हेक्टेयर में तैयार 150 से 200 क्विंटल तैयार होता है |
इसके लिए पटवन करने की जरूरत नहीं पड़ती. क्योंकि, बरसात के मौसम में इसकी रोपाई होती है. इसके लिए किसान बलुई दोमट मिट्टी का चयन कर सकते है.इसके अलावा इस फसल के लिए काली मिट्टी भी उपयुक्त होती है.