सिर्फ 3-4 महीने में लाखों की कमाई कराएगी ये फसल

सिर्फ 3-4 महीने में लाखों की कमाई कराएगी ये फसल

राजमा

राजमा

राजमा पोषक तत्वों से भरपूर एक दलहनी फसल ही है. देशभर में इसकी खूब मांग है. राजमा (Rajma) का सेवन स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है. बीते कुछ वर्षों से रबी सीजन (Rabi Season) में राजमा की खेती (Rajma Ki Kheti) मैदानी इलाकों में होने लगी है. अगर किसान राजमा की उन्नत किस्मों की खेती करें तो उन्हें काफी फायदा हो सकता है

राजमा की किस्में

राजमा की किस्में

राजमा की उन्नत किस्में- पी.डी.आर-14 (उदय), मालवीय-137, वी.एल.-63, अम्बर (आई.आई.पी.आर-96-4), उत्कर्ष (आई.आई.पी.आर-98-5), अरूण है

मिट्टी और बुवाई

मिट्टी और बुवाई

दोमट और हल्की दोमट मिट्टी अधिक बेहतर है. पानी के निकास की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए. पहली जुताई मिट्टी पलटने वाले हल से और 2-3 जुताई कल्टीवेटर से करने पर खेत तैयार हो जाता है. बुवाई के समय मिट्टी में पर्याप्त नमी बहुत जरूरी है, अक्टूबर के तीसरे और चौथे हफ्ते बुवाई के लिए बेहरतर है. पूर्वी क्षेत्र में नवम्बर के पहले हफ्ते में भी बोया जाता है. इसके बाद बोने से उत्पादन घट जाता है

उर्वरक और सिंचाई

उर्वरक और सिंचाई

राजमा में राइजोबियम ग्रंथियां न होने के कारण नाइट्रोजन की अधिक मात्रा में जरूरीत होती है. 120 किग्रा नाइट्रोजन, 60 किग्रा फॉस्फेट और 30 किग्रा पोटाश प्रति हेक्टेयर देना जरूरी है. 60 किग्रा नाइट्रोजन और फॉस्फेट व पोटाश की पूरी मात्रा बुवाई के समय और बची आधी नाइट्रोजन की मात्रा टाप ड्रेसिंग में देनी चाहिए. 20 किग्रा प्रति हेक्टर गंधक देने से लाभकारी नतीजा मिले हैं. 2% यूरिया के घोल का छिड़काव 30 दिन और 50 दिन पर करने से उपज बढ़ती है. राजमा में 2 या 3 सिंचाई की जरूरत पड़ती है

निराई-गुड़ाई

निराई-गुड़ाई

पहले सिंचाई के बाद निराई और गुड़ाई करनी चाहिए. गुड़ाई के समय थोड़ी मिट्टी पौधे पर चढ़ा देनी चाहिए ताकि फली लगने पर पौधे को सहारा मिल सके. फसल उगने के पहले पेन्डीमेथलीन का छिड़काव (3.3 लीटर/हेक्टर) करके भी खरपतवार नियंत्रण किया जा सकता है.

रोग नियंत्रण

रोग नियंत्रण

पत्तियों पर मौजेक देखते ही डाइमेथेयेट 30% ई.सी. 1 लीटर या इमिडाक्लोप्रिड 17.8% एस.एल. की 250 मिली मात्रा को 500-600 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करने से सफेद मक्खियों का नियंत्रण हो जाता है

फसल कटाई और भंडारण

जब फलियां पक जाएं तो फसल काट लेनी चाहिए. अधिक सुखाने पर फलियां चटकने लगती हैं. मड़ाई या कटाई करके दाना निकाल लेते हैं

ये है बम्पर मुनाफ़ा देने वाली फसल 

ये है बम्पर मुनाफ़ा देने वाली फसल 

Arrow