बीपीएल कार्ड कैसे बनवाएं ऑनलाइन 2024 – बीपीएल राशन कार्ड योग्यता व डॉक्यूमेंट


बीपीएल (BPL) राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी

प्रत्येक राज्य के निवासियों को खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा नागरिको की पात्रता के आधार पर उन्हें वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड जारी करता है | भारत के प्रत्येक राज्य में गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजार रहे परिवारों को बीपीएल राशन कार्ड प्रदान किया जाता है | यह कार्य खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा संपन्न होता है | बीपीएल राशन कार्ड को सिर्फ उन परिवारों के लिए जारी किया जाता है, जिनका परिवार BPL Ration कार्ड की लिस्ट में शामिल होता है | बीपीएल राशन कार्ड धारको को अन्य राशन कार्ड की तुलना में अधिक लाभ प्राप्त होते है, यदि किसी राज्य में कोई व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे आ रहा है, तो राज्य सरकार द्वारा उस व्यक्ति के लिए बीपीएल राशन कार्ड जारी किया जाता है |




अगर किसी व्यक्ति का परिवार गरीबी रेखा से नीचे आता है, और उसके पास बीपीएल राशन नहीं है, तो वह बीपीएल राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकता है | किन्तु इसके लिए वह परिवार बीपीएल राशन कार्ड आवेदन के पात्र होना चाहिए, लेकिन बहुत से लोगो को बीपीएल राशन कार्ड की पात्रता और आवेदन के बारे में जानकारी नहीं होती है | इस लेख के माध्यम से आप सभी को बीपीएल कार्ड कैसे बनवाएं ऑनलाइन 2024 तथा बीपीएल राशन कार्ड योग्यता व डॉक्यूमेंट के बारे में बता रहे है |

राशन कार्ड संशोधन फॉर्म

बीपीएल राशन कार्ड क्या है (BPL Ration Card)

भारत सरकार व् सभी राज्यों की सरकारे मिलकर देश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजार रहे लोगो के जीवन स्तर में सुधार करने के लिए कई तरह की सरकारी योजनाओ का आरंभ करती रहती है | इन योजनाओ का लाभ प्रदान करने तथा कम पैसो में लोगो को खाद्य सामग्री प्रदान करने के लिए बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card) जारी किया जाता है | BPL यानी Below Poverty Line है, जिसका हिंदी अनुवाद गरीबी रेखा से नीचे है | इस राशन कार्ड को सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता मापदंडो को पूरा करने वाले परिवारों के लिए जारी किया जाता है | बीपीएल राशन कार्ड धारक परिवार अन्य राशन कार्ड धारको के मुकाबले सरकारी खाद्यान्नो की दुकान से काफी कम कीमत पर राशन प्राप्त कर सकते है | प्रत्येक राज्य में इस कार्ड के माध्यम से मिलने वाला राशन और उसकी कीमत उस राज्य की सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है |

हमारे देश में बहुत से परिवार ऐसे है, जिनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है, जिस वजह से उन्हें अपने परिवार व् बच्चो का पालन पोषण करने के लिए कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | ऐसे ही परिवारों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती है, जिसमे से एक योजना बीपीएल राशन कार्ड भी है | इस योजना में कार्ड धारको को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा बहुत ही कम कीमत पर राशन की सुविधा दी जाती है |

बीपीएल राशन कार्ड के लाभ (BPL Ration Card Benefits)

खाद्य आपूर्ति विभाग जिन परिवारों के लिए बीपीएल राशन कार्ड जारी करता है, उन नागरिको को मिलने वाले लाभ इस प्रकार है :-

  • बीपीएल राशन कार्ड धारक परिवारों को अन्य कार्ड की तुलना में कम सब्सिडी रेट पर राशन मिल जाता है |
  • बीपीएल राशन कार्ड के माध्यम से आप छात्रवृत्ति योजना और आवास योजना जैसी कई सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है |
  • इसके अलावा बीपीएल राशन कार्ड धारक सरकारी बैंक से बहुत ही कम ब्याज पर ऋण प्राप्त कर सकते है |
  • इसके अलावा बीपीएल कार्ड धारक सरकारी अस्पतालों से न्यूनतम खर्च में अच्छा इलाज करवा सकते है |
  • सरकारी पद पर कार्य करने के लिए भी बीपीएल कार्ड धारको को आरक्षण प्रदान किया जाता है |

बीपीएल राशनकार्ड आवेदन की पात्रता (BPL Ration Card Application Eligibility)

  • भारत का कोई भी निवासी बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है |
  • 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वाला व्यक्ति बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है |
  • अगर आपका नाम बीपीएल राशन कार्ड की सूची में है, तभी आप बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है |
  • बीपीएल राशन कार्ड बनवाने वाले व्यक्ति का अन्य किसी राज्य में पहले से राशन कार्ड न हो |
  • आवेदक गरीबी रेखा से नीचे आता हो तभी वह बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के योग्य होगा |

अपना राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे चेक करें

बीपीएल राशन कार्ड आवेदन के लिए डाक्यूमेंट्स (BPL Ration Card Application Documents)

  • आधार कार्ड (सभी सदस्यों के)
  • पते के प्रमाण के लिए :- पानी / बिजली / गैस बिल, निवास प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस |
  • आवेदक का जॉब कार्ड या श्रमिक कार्ड |
  • ग्राम व् नगर पंचायत से प्राप्त अनुमति पत्र |
  • तीन पासपोर्ट आकार फोटो |
  • बैंक पासबुक की प्रतिलिपि |
  • बीपीएल सर्वे अंक |
  • मोबाइल नंबर |
  • ईमेल आईडी |

बीपीएल कार्ड कैसे बनवाएं ऑनलाइन 2024 (BPL Card Online)

  • अगर आप अपना बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते है, तो उसके लिए पहले आपको राशन कार्ड आवेदन के लिए फार्म प्राप्त करना होगा | आवेदन फार्म को आप राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://bpl.samagra.gov.in/Default.aspx से भी डाउनलोड कर सकते है |
  • इस आवेदन पत्र को आप ग्राहक सेवा केंद्र से भी ले सकते है |
  • इस आवेदन पत्र को आप बिना किसी गलती के ठीक तरह से साफ-साफ भर ले |
  • आवेदन पत्र में आपको आवेदक का नाम, पिता / पति का नाम, परिवार के सभी सदस्यों का नाम व् पता भरे |
  • इसके अलावा फार्म में पूछी गई अन्य जानकारियों को भी ठीक तरह से भरे |
  • फार्म भरने के पश्चात् आवेदक अपने हस्ताक्षर या अंगूठा लगाए |
  • अब आप सभी निर्धारित दस्तावेजों की प्रतिलिपि को आवेदन पत्र के साथ अटैच कर दे |
  • अगर आप ग्रामीण निवासी है, तो इस पत्र को ग्राम पंचायत व् शहरी निवासी होने पर नगर पंचायत से अनुमति प्राप्त करे |
  • इसके बाद आपका आवेदन फार्म तैयार हो जाएगा, जिसे आप खाद्य विभाग के कार्यालय में जाकर जमा कर दे |
  • आप अपने राज्य में राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन भी ग्राहक सेवा केंद्र में जाकर आवेदन कर सकते है, इसके लिए आपको तैयार फॉर्म को लेकर CSC सेंटर या ई-मित्र के पास जाना होता है, और आवेदन पत्र ऑनलाइन करवाना होता है |
  • इस तरह से आप अपना बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन भी बनवा सकते है |

FAQ :

बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु क्या होनी चाहिए ?

अगर आप बीपीएल राशन कार्ड बनवाना चाहते है, तो उसके लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम न हो |

बीपीएल राशन कार्ड कौन-कौन से व्यक्ति बनवा सकते है ?

देश का कोई भी व्यक्ति जो गरीबी रेखा से नीचे गुज़र-बसर कर रहा है, वह सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बीपीएल राशन कार्ड बनवा सकता है |

नया राशन कार्ड कैसे बनेगा