लाल मिर्च का भाव 2024 | Lal Mirch Rate Today | लाल मिर्च मंडी रेट टुडे (28 March 2024)


लाल मिर्च के भाव से सम्बंधित जानकारी

वर्तमान समय में सूखी लाल मिर्च का भाव काफी उछाल पर है, किन्तु किसान भाइयो का कहना है, कि लाल मिर्च के भाव काफी अच्छे तो है, लेकिन लाल मिर्च की फसल में इस बार कीड़ो का प्रकोप देखने को मिला है, जिस वजह से पैदावार काफी कम प्राप्त हुई है | देश में साबूत लाल मिर्च के व्यवसाय में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है | भारत के दक्षिणी क्षेत्रों में सूखी और लाल मिर्च की खेती सबसे अधिक की जाती है |

तेलंगना और आंध्रप्रदेश दो ऐसे राज्य है, जो कुल मिर्ची के उत्पादन में 55% की हिस्सेदारी रखते है | लाल मिर्च के प्रतिदिन होने वाले उछाल को देखते हुए किसान भाई आने वाले समय भाव के और बढ़ने की उम्मीद जाता रहे है| यहाँ पर आपको लाल मिर्च का भाव 2024 (Lal Mirch Rate Today) और लाल मिर्च मंडी रेट टुडे के बारे में बता रहे है |

शिमला मिर्च की खेती कैसे करें 

लाल मिर्च मंडी रेट टुडे (Lal Mirch Rate Today)

सूखी लाल मिर्च अप्रैल-मई 2024 के महीने में सूखकर बिकने के लिए तैयार है| बाजार में आज का लाल मिर्च का भाव 8 हज़ार रूपए से लेकर अच्छी गुणवत्ता वाला 23,000 रूपए प्रति क्विंटल तक है| हरी मिर्च का उत्पादन कम होने के कारण अभी तक का यह भाव रिकॉर्ड तोड़ बना हुआ है, तथा आने वाले समय में मिर्ची के भावो में और भी बदलाव देखने को मिल सकते है|

नई अपडेट 28 मार्च: मिर्च के भाव में राज्यवार बदलाव देखे जा रहे है, इसके मूल्यों में निरंतर उतार चढाव भी देखने को मिले है| (वर्तमान मिर्च का भाव 11,210 रूपए प्रति क्विंटल से 29,230 रूपए प्रति क्विंटल)

लाल मिर्च का भाव 2024 (Red Chilli Price 28 March )

सूखी लाल मिर्च की आवक मंडियालाल मिर्च अधिकतम भाव
महाराष्ट्र – मुंबई30,000 रूपए प्रति क्विंटल
कर्नाटक21,800 रूपए प्रति क्विंटल
हुबली19,800 रूपए प्रति क्विंटल
तेलंगाना15,400 रूपए प्रति क्विंटल
नंदुरबार11,000 रूपए प्रति क्विंटल
गुन्टूर आंध्रप्रदेश16,200 रूपए प्रति क्विंटल
राजस्थान – कुकरखेड़ा20,000 रूपए प्रति क्विंटल
गुन्टूर आंध्रप्रदेश – तेजा क्वालिटी लाल मिर्च17,100 रूपए प्रति क्विंटल
जामनगर गुजरात21,080 रूपए प्रति क्विंटल
राजकोट21,090 रूपए प्रति क्विंटल
पलक्कड़ केरल22,600 रूपए प्रति क्विंटल
मध्य प्रदेश19,500 रूपए प्रति क्विंटल
उत्तर प्रदेश13,900 रूपए प्रति क्विंटल

मिर्च की खेती कैसे होती है

लाल मिर्च की आवक (Red Chilli Arrival)

नंदुरबार में लाल मिर्ची का आवक जिले के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी होता है, जिस वजह से नंदुरबार मिर्ची का प्रमुख बाजार भी है | चूंकि लाल मिर्च को तोड़ने के तुरंत बाद बेचना होता है | इसलिए अभी तक 1 लाख 65 हज़ार क्विंटल से भी अधिक लाल मिर्च का आवक आ चुका है | कृषि जानकारों के अनुसार अभी लाल मिर्च का आवक आरम्भ हुआ है, किन्तु उत्पादन में भारी गिरावट आने के चलते भविष्य में इसका असर देखने को मिल सकता है | बढ़े हुए दामों के कारण किसान भाई सूखी मिर्ची का भण्डारण करने के बजाए बिक्री पर अधिक ध्यान दे रहे है |

उचित व्यवहार और मूल्य आश्वासन के चलते किसान नंदुरबार कृषि बाजार मंडी की और अधिक प्रभावित होते है | वित्तीय वर्ष में सभी फसलों पर मौसम का कहर देखने को मिला है | जिसके परिणाम स्वरुप मौसमी मिर्ची की उपज में काफी कमी आयी है, जिस वजह से भविष्य में मिर्ची के और अधिक भाव बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है |

मालाबार नीम की खेती कैसे करे