किसान सलाहकार क्या है | मानदेय, ऑनलाइन आवेदन | किसान सलाहकार योजना


Farmer Consultant Services

भारत देश में किसानो को सहायता प्रदान करने के लिए कई तरह की योजनाओ आरम्भ किया जाता रहा है, किन्तु कुछ किसान ऐसे भी होते है, जिन्हे इन योजनाओ की जानकारी का आभाव होता है जिसके चलते  वह इन योजनाओ का लाभ नहीं उठा पाते है | ऐसी समस्याओ से निपटारे के लिए किसान सलाहकारों की नियुक्ति की गई है | किसान सलाहकार राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ के बारे में किसानो को जानकारी देते है, और कृषि में होने वाली समस्याओ का समाधान भी करते है |

किसानो को कृषि से जुड़ी सभी सही बातो की सलाह देना एवं राज्य सरकार तथा किसानो के बीच संबंधों को स्थापित करने का कार्य भी किसान सलाहकार द्वारा ही किया जाता है | देश के किसानो को कई तरह के सरकारी लाभ की प्राप्ति हो इसके लिए प्रखंड स्तर, जिला स्तर तथा राज्य स्तर पर किसान सलाहकारों की नियुक्ति होती है | इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा पढ़े लिखे किसान युवाओ को रोजगार का मौका भी प्राप्त होगा | यदि आप इस किसान सलाहकार योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो इस पोस्ट में आपको किसान सलाहकार क्या है, मानदेय, ऑनलाइन आवेदन, किसान सलाहकार योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में बताया जा रहा है |

कोल्ड स्टोरेज योजना

किसान सलाहकार क्या है (What is Farmer Advisor) 

किसान सलाहकार का मुख्य कार्य देश की सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ से जुड़ी सभी जानकारियों को किसानो को देना तथा किसानो को कृषि में होनी वाली सभी समस्याओ का निवारण करना | किसान सलाहकार समिति गठन करने का प्रमुख उद्देश्य है | इसके साथ ही किसानो को आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर कृषि करने की सलाह देना भी किसान सलाहकार के कार्य होते है |

किसान सलाहकार को मिलने वाला मानदेय (Farmer Consultant Honorarium)

किसान सलाहकारों को मिलने वाले मानदेय में समय-समय पर बढ़ोतरी होती रही है |

वर्षमानदेय
20102,000
20125,000
20146,000
20158,000
201712,000
202113,000

खाद बीज लाइसेंस उत्तर प्रदेश योजना

किसान सलाहकार आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज (Farmer Consultant Important Documents )

  • निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
  • कृषि स्नातक (AG Graduate)
  • स्वअभिप्रमाणित स्नातक प्रमाण पत्र
  • मैट्रिक परीक्षा प्रमाण पत्र
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संसथान से निर्गत प्राप्तांक प्रमाण पत्र
  • इससे अतिरिक्त जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप अधिकारी नोटिस को पढ़ सकते है |

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना

किसान सलाहकार में आयु सीमा (Farmer Consultant Age Limit)

  • न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 64 वर्ष

किसान सलाहकार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी (Farmer Advisor Important Information)

पद नामकिसान सलाहकार
विभागकृषि विभाग,बिहार सरकार
आवेदन प्रक्रियाOnline/Offline
आवेदन आरंभ2021
सैलरी6,000
कुल पदN/A

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें

प्रखण्ड स्तरीय किसान सलाहकार के कार्य (Functions of Block Level Farmer Advisor) 

एक प्रखण्ड स्तरीय सलाहकार को अपने प्रखण्ड में ही कार्य करना होता है | वह अपने प्रखण्ड के सभी किसान भाइयो की समस्या का निवारण कर उन्हें मदद प्रदान करता है | यह सभी कार्य किसान सलाहकार द्वारा प्रखण्ड स्तरीय पर ही किये जाते है |

जिला स्तरीय किसान सलाहकर के कार्य (Functions of District Level Farmer Advisor)

जिला स्तरीय सलाहकार को भी अपने प्रखण्ड में ही कार्य होता है | वह अपने प्रखण्ड के सभी किसान भाइयो की समस्याओ का निवारण कर उन्हें मदद प्रदान करता है | किसान सलाहकार को यह कार्य सिर्फ अपने प्रखण्ड स्तर पर ही करने होते है |

मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना

राज्य स्तरीय किसान सलाहकर के कार्य (Functions of State Level Farmer Advisor)

राज्य स्तर में आने वाले किसान सलाहकारों को अपने प्रखण्ड में ही कार्य करना होता है | उसे अपने प्रखण्ड में स्थित सभी किसान भाइयो की मदद करनी होती है और उनकी कृषि के सम्बंधित सभी समस्या को हल भी करना होता है | यह कार्य प्रखण्ड स्तर पर ही किया जाता है |

किसान सलाहकार में आवेदन कैसे करे (How To Apply in Farmer Advisor)

यदि आप किसान सलाहकार बनने के लिए आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने व्यक्तिगत कागजातों को लेकर अपने जिला कृषि पदाधिकारी/परियोजना निदेशक, आत्मा/प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी/प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक/सहायक तकनीकी प्रबंधन से संपर्क कर सकते है |

  • इसके अलावा कृषि सलाहकार के लिए आवेदन हेतु सर्वप्रथम समबन्धित राज्य की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अब वेबसाइट पर “कृषि सलाहकार ऑनलाइन आवेदन” आप्शन का चयन करना होगा |
  • अब मांगी गई जानकारी को सही – सही भरना होगा |
  • अब व्यक्तिगत जानकारी में नाम, पता, आधार संख्या, मोबाइल नंबर इससे सम्बंधित जानकारी भरे |
  • अब मांगे गए डाक्यूमेंट्स (फोटो, साइन, एजुकेशनल डाक्यूमेंट्स) को स्कैन के माध्यम से अपलोड करे |
  • अब “सबमिट” आप्शन पर क्लिक करे दें |
  • अब आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी, भविष्य के लिए प्रिंट लेना न भूलें |

यूपी किसान कर्ज माफ़ी योजना क्या है

किसान सलाहकार हेल्पलाइन नम्बर (Kisan Salahkar Helpline Number)

किसान सलाहकार में सहायता लेने के लिए किसान भाई “किसान समाधान पोर्टल” से या फिर सरकार द्वारा जारी किये गए हेल्पलाइन नम्बर पर प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक टोल फ्री नम्बर 18001801551 पर कॉल करके खेती में आ रही समस्यों के विषय जानकारी निशुल्क प्राप्त कर सकते है |

इसके अलावा देश की सभी राज्य सरकारों के कृषि विभाग द्वारा जारी किये गए किसान सलाहकार हेल्पलाइन नम्बर अलग – अलग है | अपने राज्य की हेल्पलाइन नम्बर पर जाने के लिए आपको राज्य सरकार की अधिकारिक वेबसाइट से सम्पर्क नम्बर प्राप्त कर सकते है |

मेरा पानी मेरी विरासत योजना