ई कृषि यंत्र अनुदान 2024 | यूपी कृषि उपकरण योजना (सब्सिडी), ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन


Table of Contents

E- Krishi Yantra Anudan Yojana 2024

अपने राज्य के किसानो को खेती के नए एवं तकनीकी उपकरणों को उपलब्ध कराने के लिए मध्य प्रदेश (MP – Madhya Pradesh) सरकार द्वारा ई-कृषि यंत्र अनुदान 2023 का आरम्भ किया गया है | इस योजना का लाभ प्राप्त कर राज्य के किसान को नए उपकरणों को खरीदने के लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि को उपलब्ध कराया जा रहा है | इस राशि को प्राप्त कर किसान नए उपकरण खरीद कर एक अच्छी खेती कर सकेंगे और साथ अच्छी कमाई भी कर सकेंगे |

यदि आप भी मध्य प्रदेश के निवासी है, और इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है, तो इस पोस्ट में आपको ई-कृषि यंत्र अनुदान 2024, यूपी कृषि उपकरण योजना (सब्सिडी), ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है |

किसान रथ मोबाइल एप

ई कृषि यंत्र अनुदान योजना 2024

ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना को राज्य के किसानो को सहायता प्रदान कर के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आरम्भ किया गया है | इस योजना में किसानो को 30% से लेकर 50% तक की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी जिससे किसान 40000 से 60000 रु० तक की सब्सिडी को प्राप्त कर सकते है| यह E- Krishi Yantra Anudan Yojana 2024 राज्य के किसानो के लिए काफी लाभकारी योजना है| राज्य के वह इच्छुक किसान जो भारतीय कृषि उपकरण सब्सिडी योजना के अंतर्गत सब्सिडी प्राप्त करना चाहते है, उन्हें योजना की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा| योजना में महिला किसान को अधिक प्राथमिकता दी जाएगी|

आज कल के समय में खेती को आसान और अधिक करने के लिए आधुनिक तकनीकों के साथ – साथ कई प्रकार के उपकरणों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है| यह उपकरण थोड़ा मंहगे होते है, जिन्हे खरीद पाना हर किसान के लिए आसान नहीं होता है तथा वे कम खेती कर जीवन यापन कर के लिए मजबूर होते है| जिसके चलते उनकी खेती की ओर रुचि कम होने लगती है| ऐसी ही समस्याओ को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना का आरम्भ किया है| ताकि राज्य के सभी किसान खेती के लिए अच्छे उपकरणों को खरीद सके और फसल की अच्छी पैदावार कर सके| इससे राज्य का किसान आत्मनिर्भर हो सकेगा और उसकी आय में भी वृद्धि होगी|

ई कृषि यंत्र अनुदान 2024 – महत्वपूर्ण जानकारी
योजना का नामएमपी किसान यंत्र अनुदान योजना
योजना का आरम्भमध्य प्रदेश की सरकार द्वारा
लाभार्थीमध्य प्रदेश के किसान
योजना का उद्देश्यकिसानों को उपकरणों के लिए राशि प्रदान करना
विभागकिसान कल्याण तथा कृषि विकास
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
Official Website‌www.dbt.mpdage.org

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना

ई-कृषि अनुदान योजना का उद्देश्य (Objective of the plan)

  • योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश राज्य के किसानो को खेती करने के लिए अच्छे उपकरणों को खरीदने हेतु सहायता राशि प्रदान करना |
  • ई-कृषि अनुदान योजना का उद्देश्य 2024 के अंतर्गत सब्सिडी प्राप्त कर किसान नयी तकनीक से खेती कर सकेंगे|
  • इस योजना का लाभ प्राप्त कर किसान फसल की अच्छी पैदावार कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे |
Planning Statistics
कुल पंजीकृत निर्माता/यंत्र तथा दरें448
कुल पंजीकृत डीलर19598
पंजीकृत आवेदन (कृषि यंत्र)9330
कुल अनुदान जारी (कृषि यंत्र)3233

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना

ई-कृषि अनुदान योजना 2024 के लाभ (E- Krishi Scheme Benefits)

  • मध्य प्रदेश राज्य के किसान ही केवल इस योजना के लाभार्थी होंगे |
  • राज्य सरकार के अंतर्गत किसान इस सब्सिडी को प्राप्त कर अच्छे उपकरणों को खरीद सकेंगे |
  • अच्छे उपकरणों से किसानो को खेती करने में आसानी होगी |
  • इससे किसानो के समय की बचत होगी तथा पैदावार भी अच्छी होगी |
  • योजना में किसानो को लगभग 40000 से 60000रु० तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी |
  • योजना में महिला किसानो को अधिक प्राथमिकता दी जाएगी |
  • योजना में दी जाने वाली राशि लाभार्थियों के सीधा बैंक खाते में दी जाएगी |

ई-कृषि अनुदान योजना की पात्रता (E- Krishi Scheme Eligibility)

ट्रैक्टर के लिए (For Tractor)

  • किसी भी श्रेणी के वह कृषक जो ट्रैक्टर से कार्य कर सकते हो |
  • इसमें केवल वह कृषक ही लाभ उठा सकेंगे, जिन्होंने पिछले सात वर्षो में ट्रैक्टर या पावर लीटर पर  विभाग की किसी भी योजना का लाभ न लिया हो |
  • ट्रैक्टर और पावरटिलर दोनों में से किसी एक उपकरण पर ही अनुदान की राशि प्रदान की जाएगी |

स्वचालित कृषि उपकरण के लिए (Self Drive Equipment)

  • किसी भी श्रेणी के कृष्ण पुत्र सामग्री का कार्य कर सकने वाले |
  • वह कृषक जिन्होंने पिछले 5 वर्षो में किसी विभाग की किसी योजना का लाभ न प्राप्त किया हो वह इस योजना के पात्र माने जायेंगे |

ट्रैक्टर से चलने वाले कृषि यंत्रो के लिए (Tractor Operated Farm Machinery)

  • इसमें कृषक के नाम एक ट्रैक्टर का होना जरूरी है, तथा किसी भी श्रेणी के कृषक जिन्हे इन यंत्रो से कार्य करना आता हो |
  • केवल वह किसान जिन्होंने पिछले 5 वर्षों में किसी भी विभाग की योजना का लाभ न प्राप्त किया हो केवल वही इस योजना के पात्र होंगे |

Paramparagat Krishi Vikas Yojana (PKVY)

स्प्रिंकलर, ड्रिप सिस्टम, रेनगन, डीजल/विधूत पंप के लिए पात्र लाभार्थी (Sprinkler, Drip System, Raingun, Diesel/Electric)

  • इसमें केवल वह किसान पात्र माने जायेंगे जिनके पास स्वयं की कृषि योग्य भूमि होगी |
  • किसान जिन्होंने 7 वर्षों में किसी भी विभाग दवारा सिंचाई उपकरण का लाभ न प्राप्त किया हो मान्य होंगे |
  • कृषक के पास विद्युत पंप कनेक्शन का होना अनिवार्य है।

सिंचाई यंत्र के प्रकार (Types of Irrigation Equipment)

  • विद्युत पंप सेट (Electric Pump Set)
  • डीजल पंप सेट (Diesel Pump Set)
  • पाइपलाइन सेट (Pipeline Set)
  • ड्रिप सिस्टम (Drip System)
  • स्प्रिंकलर सेट (Sprinkler Set)
  • रेन गन सिस्टम (Rain Gun System)

कृषि उपकरण (Farm Equipment)

  • लेजर लैंड लेवलर
  • रोटावेटर पावर टिलर
  • रिजड बेड प्लांटर
  • पैडी ट्रांसप्लांटर
  • सीड ड्रिल
  • रीपर कम बाइंडर
  • हैप्पी सीडर
  • जीरो तील सीट कम फर्टिलाइजर ड्रिल
  • सीट कम फर्टिलाइजर ड्रिल
  • ट्रैक्टर 20 हॉर्स पावर से अधिक
  • ट्रैक्टर चलित रीपर कम बाइंडर
  • स्वचालित रीपर
  • ट्रैक्टर माउंटेड ऑपरेटर
  • मल्टी क्रॉप थ्रेशर एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर
  • रेस्ट बेड प्लांटर विद इंक्लाइंड लाइन प्लेट प्लांट एंड शेपर
  • पावर हीरो
  • पावर वीडर
  • मल्टी क्रॉप प्लांट्स
  • ट्रैक्टर
  • श्रेडर

ई-कृषि अनुदान योजना (E- Krishi Yantra Anudan Yojana 2024 Highlights)

  • योजना में ऑनलाइन आवेदन द्वारा अभिलेखों के आधार पर जिला अधिकारी द्वारा स्वीकृति आदेश को जारी कर दिया जायेगा |
  • यदि किसी कारणवश आपका आवेदन निरस्त हो जाता है, तो अलगे 6 माह तक आप आवेदन प्रस्तुत नहीं कर सकते है |
  • समग्र हेतु अनुदान की पात्रता शर्तों की पूर्ति हो जाने की स्थिति में ही आपको अनुदान का लाभ प्राप्त होगा |
  • आप अपने डीलर के माध्यम से अभिलेख के साथ देश के प्रति एवं सामग्री का विवरण भी इस पोर्टल में दर्ज करवा सकते है |
  • यदि आप एक बार अपने डीलर का चुनाव कर लेते है, तो उसके बाद डीलर को बदलना संभव नहीं होगा |

कृषि उड़ान योजना क्या है

ई – कृषि अनुदान योजना केआवश्यक दस्तावेज (E- Krishi Yantra Anudan Yojana Documents)

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • बैंक पासबुक (Bank Passbook)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • बी-1 की प्रति
  • बिजली कनेक्शन प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • मोबाइल नंबर(Mobile Number)

ई-कृषि अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया (E- Krishi Yantra Anudan Yojana Online Registration Process)

  • सर्वप्रथम आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://dbt.mpdage.org/index.htm को Open करना होगा |
  • वेबसाइट के खुलते ही आपके सामने Home Page खुल कर आ जाएगा |
  • इस होम पेज पर आपको कृषि यंत्र आवेदन https://dbt.mpdage.org/Eng_Index.aspx का विकल्प दिखाई देगा |
  • इस लिंक पर क्लिक कर दे |
  • आपके सामने एक नया पेज खुल का आ जायेगा |
  • यह आपका आवेदन फॉर्म होगा |
  • इस फॉर्म में आपको बायोमेट्रिक या बायोमेट्रिक के बिना में से एक चुनाव करना होगा |
  • इसके बाद फॉर्म में मांगी गयी सभी महत्पूर्ण जानकारी जैसे :- जिला, ब्लाक, ग्राम, कृषक वर्क, कृषि यंत्र योजना आदि को भर कर आपने आधार और मोबाइल नंबर डालना होगा |
  • सभी जानकारियों को ठीक तरह से भरने के बाद कैप्चर फिंगर के बटन पर क्लिक कर दे |
  • आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक पूर्ण हो जायेगा |
  • इसके बाद आपको एक एप्लीकेशन नंबर दिखाई देगा इसे आपको भविष्य के लिए सुरक्षित करके रखना होगा |

ई-कृषि अनुदान योजना के आवेदन की स्थिति को जांचे (Application Status)

  • आवेदन की स्थिति को जांचने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) को खोलना होगा |
  • आपके सामने होम पेज खुल कर आ जायेगा इस होम पेज में आपको आवेदन करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • आपके सामने नया पेज खुल कर आ जायेगा |      
  • आपके सामने आवेदन की वर्तमान स्थिति का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करे |
  • आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा|
  • इस पेज में आपको अपना आवेदन नंबर या आधार नंबर को दर्ज कर खोजे बटन पर क्लिक करना होगा|
  • आपकी स्क्रीन पर आवेदन की स्थिति आ जाएगी|

पारदर्शी किसान सेवा योजना क्या है

ई-कृषि अनुदान योजना के पंजीकृत किसानों की सूची कैसे देखे (Registered Applicants List)

  • पंजीकृत आवेदकों की सूची को देखने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा |
  • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा|
  • इस पेज पर आपको पंजीकृत आवेदकों की सूची का विकल्प दिखाई देगा|
  • इस पर क्लिक कर आप नए पेज पर पहुंच जायेंगे|
  • आपके द्वारा पूछी गयी जानकारियों का विवरण जैसे :- वर्ष,विभाग,जिला,ब्लाक,सामग्री,योजना वर्तमान स्थिति आदि को दर्ज करना होगा|
  • इस सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद खोजे के बटन पर क्लिक करे|
  • आपकी स्क्रीन पर पंजीकृत आवेदकों की सूची खुल कर आ जाएगी|

किसान पंजीकरण ऑनलाइन फॉर्म

ई-कृषि अनुदान योजना ऐप कैसे डाउनलोड करे (App Download)

  • सबसे आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट को खोल ले |
  • आपके सामने Home Page खुल कर आ जायेगा |
  • इस होम पेज पर आपको ऐप डाउनलोड करे का विकल्प दिखाई देगा |
  • इस विकल्प पर क्लिक कर ऐप को डाउनलोड कर ले |
  • ऐप के डाउनलोड हो जाने के बाद Install के बटन पर क्लिक कर App को इनस्टॉल कर ले |
  • ऐप के इनस्टॉल हो जाने के बाद आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है |

ई-कृषि अनुदान योजना यंत्र तथा दर देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप योजना की अधिकारी वेबसाइट को ओपन कर ले |
  • वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा |
  • इस होम पेज पर आपको यंत्र तथा दरें के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • आपके सामने नया पेज खुल कर आ जायेगा |
  • इस पेज में आपको पूछी गयी जानकारी जैसे :- सामग्री,यंत्र श्रेणी,निर्माता,एमआरपी रेंज आदि को भरना होगा|
  • इस जानकारियो को भरने के बाद SHOW के बटन पर क्लिक करे |
  • आपकी स्क्रीन पर यंत्र और उनकी दरों की जानकारी खुल कर आ जाएगी |

pmfby.gov.in, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

ई-कृषि अनुदान योजना की विभाग पोर्टल पर लॉगिन कैसे करे (Department Login Process)

  • सबसे पहले आप ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर ले | आपके सामने होम पेज खुल कर आ जायेगा |
  • इस HOME PAGE पर आपको विभाग LOGINके विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • आपके सामने Login का पेज खुल कर आ जायेगा |
  • इस पेज में आपको यूजर नेम,पासवर्ड,कैप्चा कोड आदि को भर कर Sign in के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इस तरह से आप विभाग में Login कर पाएंगे |

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना लिस्ट

सब्सिडी की राशि कैलकुलेट करने की प्रक्रिया (Calculate Subsidy Amount)

  • सर्वप्रथम आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट के Home Page पर आपको  सब्सिडी केलकुलेटर का विकल्प दिखाई देगा |
  • इस विकल्प पर क्लिक करे |
  • आप एक नए पेज पर पहुंच जायेंगे |
  • इस पेज में आपको जरूरी जानकारी जैसे :- लिंक, कृषक वर्ग, जोत, श्रेणी, कृषि यंत्र तथा राशि आदि को भरना होगा |
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद Show के बटन पर क्लिक कर दे |
  • आपके सामने सब्सिडी की राशि खुलकर आ जाएगी |

ई-कृषि अनुदान योजना हेल्पलाइन नम्बर (Help Center)

  • दूरभाष क्रमांक : 0755-4935001
  • वैकल्पिक नंबर : 8109929355
  • E-mail ID : dbtsupport@crispindia.com

पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट