पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट 2023 | Check Status at pmkisan.gov.in, पीएम किसान क़िस्त


PM Kisan beneficiary list 2023 | पीएम किसान सम्मान निधि 13वीं क़िस्त कब आएगी | pmkisan.gov.in Dwonload Beneficiary List | pmkisan.gov.in List PM Kisan Status | किसान सम्मान निधि लिस्ट 2023 | पीएम किसान लाभार्थी सूची में नाम | पीएम किसान चेक मोबाइल नंबर

PM Kisan Samman Nidhi List 2023

पीएम किसान सम्मान योजना में छोटे व सीमांत किसानो को वर्ष में दो -दो हज़ार रूपए (Two Thousand Rupay) की 3 किस्ते (Three Installment) वित्तीय सहायता के रूप में दी जाती है | वैसे तो किसानो को पीएम किसान सम्मान की क़िस्त आने वाले माह के पहले सप्ताह में ही लाभार्थी किसानो के बैंक खाते (Bank Account) में भेज दी जाती है, तथा वर्ष की पहली क़िस्त मार्च – अप्रैल माह में आने का अनुमान होता है| इस योजना के द्वारा किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य रखा है|

यदि आप भी पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ उठाना चाहते है, और आपको प्राप्त होने वाली क़िस्त की जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो यहाँ पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट कैसे देखें, Check PM Kisan Samman Nidhi Status (List), से जुडी जानकारी दी जा रही है|

PM Kisan e KYC Kaise Kare

PM Kisan E Kyc की प्रक्रिया की तारीख बढ़ा दी गई, अब अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है, किसान भाई नजदीकी CSC केंद्र जाकर या फिर घर बैठे मोबाइल या टैब तथा लैपटॉप के माध्यम से कर सकते है, इसके अलावा सरकार द्वारा ब्लॉक में टीम गठित की गई है, जो घर घर जाकर ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करवाने में मदद कर रहे है |

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत उत्तर प्रदेश में लगभग 21 लाख किसान जांच में अयोग्य माने गए हैं, अपात्र पाए गए किसानों से वसूली प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है, सही दस्तावेज न दिखाने पर पैसे वापिस करने होंगे|

किसान भाइयों का इन्तजार हुआ खत्म, किसान सम्मान निधि की 13वीं क़िस्त हुई जारी|

डायरेक्ट लिंक => यहाँ क्लिक करे

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का निरंतर लाभ लेने के लिए किसान भाइयों को E KYC करवाना अनिवार्य किया गया है, अतः मार्च महीने की 13वीं क़िस्त का लाभ प्राप्त करने हेतु केवाईसी अपडेट अवश्य करवाएं|

यहाँ डायरेक्ट लिंक से देखें => यहाँ क्लिक करे

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना  

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना दसवीं और ग्यारहवीं क़िस्त कब आएगी (PM Kisan 12th, 13th Installment)

  • नरेन्द्र मोदी सरकार ने इस योजना का आरंभ आम किसानो को ₹2000 प्रति 4 महीने पर दिए जायेंगे|
  • इस तरह से पूरे वर्ष भर में तीन किस्तें दी जाती है, जो सरकार द्वारा 6000 हजार रुपयें किसानों को डायरेक्ट उनके बैंक खाते में प्राप्त होते है|
  • इसके अलावा कोरोना या अन्य किसी बड़ी समस्या के दौरान सरकार इसी माध्यम से किस्तें बढ़ा भी सकती है, जैसे कि इसके पूर्व वर्ष में किसानों को पूरे वर्ष में चार किस्तें प्रदान की गई|

यूपी गेहूं खरीद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – यहां करे

PM Kisan Correction Form

पीएम किसान सम्मान निधि की जारी अब तक की गई किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि की पहली किस्तफरवरी 2019 में जारी हुई
पीएम किसान सम्मान निधि दूसरी किस्त2 अप्रैल 2019 को जारी की गई.
पीएम किसान सम्मान निधि तीसरी किस्तअगस्त 2019 में जारी हुई.
पीएम किसान सम्मान निधि चौथी किस्तजनवरी 2020 में जारी हुई.
पीएम किसान सम्मान निधि 5वीं किस्त1 अप्रैल, 2020 में जारी की गई
पीएम किसान सम्मान निधि छठी किस्त1 अगस्त 2020 में जारी हुई.
पीएम किसान सम्मान निधि की सातवीं किस्तदिसंबर 2020 में जारी की गई.
पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त1 अप्रैल 2021 में जारी की गई.
पीएम किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त09 अगस्त 2021 को जारी हो गई है.
पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त1 जनवरी 2022
पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त31 मई 2022
पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्तयहाँ क्लिक करे

किसान ट्रैक्टर योजना

pmkisan.gov.in 2022, पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी अपनी 12वी, 13वी क़िस्त (Check PM Kisan 12th, 13th Installment) के लिए लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है | इस लिस्ट को सरकारी पोर्टल pmkisan.gov.in पर अपलोड किया जाता है, इसमें कृषि किसान ,कल्याण मंत्रालय के तहत योजना का लाभ पाने वाले किसानो के नाम की लिस्ट शामिल होती है | लिस्ट देखने के लिए जानकारी कुछ इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर क्लिक करें |
  • वेबसाइट खुल जाने पर ‘Beneficiary Status‘ में आप्शन पर क्लिक करें |
  • लाभार्थी सूची/बेनिफिशियरी लिस्ट टैब पर क्लिक करें |
  • इसके बाद अपने राज्य, जिला, उप -जिला, ब्लॉक और गांव का विवरण दे |
  • विवरण देने के बाद GET Report पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके सामने लिस्ट आ जाएगी |
  • योजना में शामिल सभी किसान जो कि सरकार की तरफ से लाभ प्राप्त कर रहे है उनके भी नाम राज्य /जिलवार/ तहसील/गांव के हिसाब से देख सकते हैं|

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

पीएम किसान सम्मान निधि योजना रजिस्ट्रेशन (ऑनलाइन आवेदन)

यदि आप भी अपना पंजीकरण (Registration) इस योजना में कराना चाहते हैं, तो इसके लिए दो तरीके हैं पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन | यदि किसान चाहे तो इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर जाकर भी रेजिस्ट्रेशन करा सकते हैं , या फिर खुद से ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करें:-

  • इसके लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ को ओपन करें |
  • New Farmer Registration’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना आधार नंबर डाले और साथ ही कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुने और आगे की प्रक्रिया के लिए आगे बढ़े |
  • आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आएगा, इसमें आपको आवेदन फॉर्म द्वारा मांगी गयी जानकारी को ठीक – ठीक भरना होगा।
  • इसमें आपको अपने बैंक खाता संख्या और अन्य विवरण भी देने होंगे |
  • फॉर्म भर जाने पर सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट कर दे|

किसान क्रेडिट कार्ड योजना

PM किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट  राज्यवार सूंची  (State Wise Direct Link)

राज्य का नाम (State Names)डायरेक्ट लिंक से देखें  (Online Portal)
Andaman – Nicobar↗️Click Here
Andra Pradesh↗️Click Here
Arunachal Pradesh↗️Click Here
Assam↗️Click Here
Bihar↗️Click Here
Chandigarh↗️Click Here
CHHATTISGARH↗️Click Here
Dadra – Nagar Haveli↗️Click Here
Daman – Diu↗️Click Here
Delhi↗️Click Here
Goa↗️Click Here
Gujarat↗️Click Here
Haryana↗️Click Here
Himachal Pradesh↗️Click Here
Jammu & Kashmir↗️Click Here
Jharkhand↗️Click Here
Karnataka↗️Click Here
Kerala↗️Click Here
Madhya Pradesh↗️Click Here
Maharashtra↗️Click Here
Manipur↗️Click Here
Mizoram↗️Click Here
Nagaland↗️Click Here
Orissa↗️Click Here
Pondicherry↗️Click Here
Punjab↗️Click Here
Rajasthan↗️Click Here
Sikkim↗️Click Here
Tamilnadu↗️Click Here
Telangana↗️Click Here
Tripura↗️Click Here
Uttaranchal↗️Click Here
Uttar Pradesh↗️Click Here
West Bengal↗️Click Here

यूपी कृषि उपकरण योजना (सब्सिडी)

पीएम किसान सम्मान निधि की जानकारी / शिकायत हेतु हेल्पलाइन नंबर

यदि किसी लाभार्थी कि किसी वजह से किसी माह कोई क़िस्त नहीं आती हैं या किसी तरह की कोई समस्या या शिकायत हो तो उसके लिए PM KISAN हेल्पलाइन नंबर 155261 पर कॉल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | इसके अलावा टोल फ्री नंबर 18001155266 या पीएम किसान लैंडलाइन नंबर 011-23381092, 23382401 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | इसके अतिरिक्त एक और हेल्पलाइन नंबर 0120-6025109 या फिर ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in भी उपलब्ध हैं|

किसान सम्मान निधि से संबंधित अक्सर पूछें जाने वाले प्रश्न

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का आरम्भ कब और किसने किया है ?

किसान सम्मान निधि योजना का आरम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 24 फरवरी 2019 में को किया गया।

किसान सम्मान निधि योजना सिर्फ कमजोर वर्ग के किसान के लिए है या फिर सभी किसानों के लिए ?

यह योजना केवल भारत के लघु एवं सीमांत किसान भाइयों हेतु शुरू की गई है, इसका लाभ सिर्फ आर्थिक रूप से निम्न श्रेणी के किसान ले सकते है।

किसान सम्मान निधि योजना के क्या फायदे है ?

यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभ ले रहे है, तो केंद्र सरकार इसमें सम्मिलित किसान भाइयों को प्रत्येक वर्ष 6000 रूपये की राशि खाते में हस्तांतरित किये जाने का प्रावधान बनाया गया है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की तेरहवीं क़िस्त किसान भाइयों को कब प्रदान की जाएगी ?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की तेरहवी क़िस्त दिसंबर माह से लेकर जनवरी माह 2023 तक प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना