PM Kisan Helpline Number | पीएम किसान शिकायत पोर्टल, Toll Free and Email ID


पीएम किसान शिकायत पोर्टल से सम्बंधित जानकारी

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देश के किसानो को सहायता प्रदान करने के लिए अक्सर ही किसी न किसी योजना का आरम्भ करते रहते है | इन योजनाओ के माध्यम से ही देश के प्रधानमंत्री का यह प्रयास रहता है, कि वह सभी किसानो को सरकार के माध्यम से सुविधाएं प्रदान कर उनकी समस्याओ का निवारण कर सके | केंद्र सरकार द्वारा संचालित इन योजनाओ का लाभ देश के सभी किसान प्राप्त भी कर रहे है | किन्तु बहुत से किसान भाई ऐसे भी है, जो किन्हीं समस्याओ के चलते योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर पाते है, और जानकारी के अभाव से चलते वह इसकी शिकायत भी नहीं प्राप्त कर पाते है |

किसान अपनी इन्ही समस्याओं का निवारण पाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी किसान हेल्पलाइन नंबर और Email ID के माध्यम से योजना से जुड़ी शिकायत कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है| यह सभी योजनाएं केंद्र सरकार के अंतर्गत आती है, इसलिए इनमे किसी भी राज्य सरकार का हस्तक्षेप नहीं होता है | यदि आपको भी केंद्र सरकार द्वारा जारी किसी योजना का लाभ प्राप्त करने में समस्या आ रही है | जिसके लिए आप शिकायत कर अपनी समस्या का निवारण पाना चाहते है, तो इस लेख में आपको PM Kisan Helpline Number के बारे में बताया जा रहा है, इसके अलावा आपको पीएम किसान शिकायत पोर्टल,Toll Free and Email ID के बारे में भी जानकारी दी जा रही है |

Kisan Helpline Number

पीएम किसान शिकायत (PM Kisan Helpline Number) पोर्टल, Toll Free and Email ID

यहाँ पर आपको किसानों के लिए प्रधानमन्त्री द्वारा चलाई जा रही मुख्य योजनाओं, तथा इन योजनाओं के लिए जारी हेल्पलाइन नम्बर, टोल फ्री नम्बर तथा ई – मेल आईडी से समबन्धित जानकारी से अवगत कराया गया है, जिनकी जानकारी इस प्रकार है-

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन लाइन नंबर (PM Kisan Samman Nidhi Yojana Complaint Helpline Number)

केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानो को अधिक लाभ पहुंचाने वाली योजना है | इस योजना का आरम्भ मोदी सरकार द्वारा वर्ष 2018 में रबी के मौसम में किया गया था | योजना के तहत किसानो को आर्थिक सहायता के रूप में 6 हजार रूपए की राशि प्रदान की जाएगी | यह सहायता राशि किसानो को प्रत्येक चार माह के अन्तरा में 2 हजार के रूप में सीधा उनके खाते में भेजी जाती है|

यह राशि प्राप्त कर किसान भाई अपनी खेती से संबंधित समस्याओ का निवारण करते है, और अपनी आर्थिक स्थिति में भी सुधार लाते है | यदि आपको इस योजना का लाभ प्राप्त करने में किसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो यहाँ पर आपको किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन में शिकायत कैसे करे के बारे में बताया जा रहा है |

  • PM Helpline Number :- 155261
  • PM Landline Number :- 011-23381092, 23382401
  • Toll free Number :- 18001155266
  • Other Helpline Number :- 0120-6025109
  • Email ID :- pmkisan-ict@gov.in
  • Official Website :- https://pmkisan.gov.in/

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Crop Insurance Scheme)

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का आरम्भ 18 फ़रवरी 2016 को किया गया | इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार देश के किसानो की प्राकृतिक आपदाओं जैसे :- ओलावृष्टी, तेज बारिश और आंधी से बर्बाद होने वाली फसल पर उन्हें बीमा की सुविधा उपलब्ध कराती है | योजना के आने से पहले जब भी प्राकृतिक आपदा से किसानो की फसल नष्ट हो जाती थी, तो उन्हें अपना जीवन निर्वाह करने में अनेक समस्याओ का सामना करना पड़ता था, और अपनी समस्याओ से तंग आकर वह अक्सर आत्महत्या भी कर लेते थे | किसानो की इन्ही समस्याओ को देखते हुए ही देश के प्रधानमंत्री ने फसल बीमा योजना का आरम्भ किया |

इस फसल बीमा योजना में किसानो की फसल की बुवाई से लेकर उनकी कटाई तक उन्हें बीमे के रूप में सुरक्षा प्रदान जाती है | जिसमे खरीफ की फसलों के लिए 2 प्रतिशत तथा रबी की फसल के लिए केवल 1.5 प्रतिशत के प्रीमियम का भुगतान किसान को करना होता है | इस योजना में रबी और खरीफ की फसल से साथ कई कारोबारी और बागबानी फसल को भी शामिल किया गया है | यदि किसी किसान भाई को जिन्होंने इस योजना में आवेदन किया है, उन्हें लाभ प्राप्त करने में समस्या आ रही है, तो यहाँ पर आपको बीमा देने वाली कुछ कंपनियों के बारे में जानकारी दी रही है, जिसमे जाकर आप फसल का बीमा करवा सकते है, और योजना से संबंधित शिकायत भी कर सकते है |

बीमा कंपनी का नामसंपर्क सूत्रHeadquater Emailमुख्यालय का पता
कृषि बीमा कंपनी1800116515fasalbima@aicofindia.comOffice Block-1, 5th Floor, Plate-B & C, East Kidwai Nagar, Ring Road, New Delhi-110023
बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड18002095959bagichelp@bajajallianz.co.inBajaj Allianz House, Airport Road, Yerawada, Pune 411 006
भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड18001037712customer.service@bharti-axagi.co.in7th floor, Merchantile House, K.G.Marg, New Delhi – 110 001.
चोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड18002005544customercare@cholams.murugappa.com2nd Floor, “Dare House”, No.2, NSC Bose Road,Chennai – 600001, India. Phone: 044-3044 5400
फ्यूचर जनरल इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड18002664141fgcare@futuregenerali.inIndiabulls Finance Centre, 6th Floor, Tower 3, SenapatiBapatMarg, Elphinstone West, Mumbai, Maharashtra 400013
एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड।18002660700pmfbycell@hdfcergo.comD-301, 3rd Floor, Eastern Business District (Magnet Mall), LBS Marg, Bhandup (West). MUMBAI – 400078 State : Maharastra , City : MUMBAI, Pin Code : 400078
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड।18002669725customersupport@icicilombard.comICICI Lombard House414, P.BaluMarg,Off Veer SawarkarMarg,nearSiddhivinayak Temple, Prabhadevi,Mumbai-400025.

किसान सूर्योदय योजना क्या है

किसान क्रेडिट कार्ड में शिकायत कैसे करे (Kisan Credit Card Complain)

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) किसानो के लिए आरम्भ की गई एक लाभकारी योजना है | इस योजना के तहत किसानो को केंद्र सरकार द्वारा एक कार्ड उपलब्ध कराया जाता है | इस कार्ड के माध्यम से किसान भाई खेती से जुड़े उपकरण जैसे- बीज, कीटनाशक, खाद और अन्य जरूरत की चीजों को खरीद कर उसकी रकम फसल बेचने के बाद चुका सकते है | यह योजना वर्ष 1998 में आरम्भ की गई थी | यदि आपको इस योजना का लाभ प्राप्त करने में किसी तरह की समस्या आ रही है, तो आप इसकी शिकायत बताये गए तरीके से कर सकते है |

  • हेल्पलाइन नंबर :- 011-24300606,155261
  • फंड ट्रांसफर से संबंधित :- श्री जी. श्रीनिवास, अपर सचिव एवं वित्तीय सलाहकार, कृषि भवन, New Delhi 110001.
  • इसके अतिरिक्त आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/SearchSNODetails.aspx पर जाकर अपने राज्य का चुनाव कर राज्य से संबंधित अधिकारी से शिकायत कर सकते है |

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में शिकायत कैसे करे (PM Kisan Maandhan Yojana Complain)

केंद्र सरकार ने देश में नौकरी-पेशा करने वाले लोगो की भांति ही किसानो को भी पेंशन देने की तैयारी की है | इसके लिए किसानो को योजना के अंतर्गत 60 वर्ष की आयु तक प्रतिमाह 55 रूपए से लेकर 200 रूपए तक जमा करने होते है, तथा 60 वर्ष की आयु होने के पश्चात लाभार्थी किसान को पेंशन मिलना आरम्भ हो जाती है | इस योजना के तहत सरकार और किसान दोनों का ही योगदान बराबर का होता है | इसके अतिरिक्त यदि किसी कारणवश लाभार्थी किसान की मृत्यु हो जाती है, तो उसकी पत्नी को योजना के तहत पारिवारिक पेंशन के रूप में 50 प्रतिशत पेंशन प्राप्त हो जाती है | यदि आप योजना से संबंधित किसी तरह की शिकायत करना चाहते है, तो उसके लिए आपको यहाँ जानकारी दी जा रही है |

  • Joint Secretary and Director General (Labour Welfare) Ministry of Labour and Employment Government of India
  • Helpline Number :- 1800 267 6888, 14434
  • E-Mail ID :- vyapari@gov.in, shramyogi@nic.in
  • Official Website :-https://maandhan.in/

स्माम किसान योजना में शिकायत करने की प्रक्रिया (Smam KisanYojana Complain Process)

देश के प्रधानमंत्री ने किसानो के हित के लिए स्माम किसान योजना 2021 का आरम्भ किया है | योजना का मुख्य उद्देश्य देश के किसानो को खेती करने के लिए सुविधा प्रदान करना है | वर्तमान समय में खेती करने के लिए अनेक प्रकार की तकनीकों और उपकरणों को उपयोग में लाया जाता है | किन्तु कुछ किसान ऐसे होते है, जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब होती है, जिसके चलते वह इन उपकरणों को खरीद पाने में सक्षम नहीं होते है | गरीब किसानो की इन्ही समस्याओं देखते हुई ही केंद्र सरकार ने इस योजना का आरम्भ किया है | जिसमे किसानो को आधुनिक उपकरण की खरीद पर आर्थिक सहायता के रूप में केंद्र सरकार द्वारा 50 से 80 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी | यहाँ पर आपको योजना से संबंधित शिकायत कैसे करे के बारे में जानकारी दी जा रही है |

  • Central Officer :-C. R. Lohi (Dy. Commissioner)
  • Email ID :- cr.lohi@nic.in
  • Phone Number :-011-23389019
  • Official Website :-https://agrimachinery.nic.in/

मृदा स्वास्थ कार्ड योजना शिकायत प्रक्रिया (Soil Health Card Scheme Complaint Process)

मृदा स्वास्थ कार्ड योजना भी केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य देश के किसानो को लाभ पहुँचाना है | इस योजना में खेती कर रहे किसानो की भूमि की जांच कर उसकी गुणवत्ता के आधार पर उन्हें फसल का उत्पादन करने की सलाह दी जाएगी, जिससे किसान भाई फसल का उत्पादन अच्छी गुणवत्ता के साथ कर अधिक पैदावार भी प्राप्त कर सकेंगे | इसके अलावा किसानो को एक हेल्थ कार्ड भी उपलब्ध कराया जायेगा, जिसमे किसानो की खेती की मिट्टी से संबंधित जानकारी उपलब्ध होगी | जिसके अनुसार किसान भाई खेती कर अच्छी गुणवत्ता वाली फसल ऊगा सकेंगे | यदि आप योजना से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है, या किसी प्रकार की शिकायत करना चाहते है, तो आप बताये गए तरीको का इस्तेमाल कर सकते है |

  • सह सचिव(INM) :-PriyaRanjan
  • फ़ोन नंबर :- 23389909
  • Email ID :-priya.ranjan98@gov.in
  • DS (INM) :-RajniTaneja          
  • फ़ोन नंबर :- 23386741
  • ई-मेल आई डी :-rajni.taneja66@nic.in
  • Official Website :-https://www.soilhealth.dac.gov.in/

जैविक खेती योजना में शिकायत प्रक्रिया (Organic Farming Scheme Complaint Procedure)

खेती में अधिक पैदावार प्राप्त करने के लिए किसानो द्वारा रासायनिक खाद का इस्तेमाल अधिक मात्रा में होने लगा है,जिससे उत्पन्न सब्जी और अनाज खाकर लोग बीमार भी हो जाते है | इसी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार रासायनिक खाद का इस्तेमाल कम करने और जैविक खाद की मात्रा को बढ़ाने के लिए कई प्रयास कर रही है | इसके लिए कृषि विकास योजना का आरम्भ किया गया है | इस योजना के अंतर्गत किसानो को जैविक खाद का इस्तेमाल कर अनाज का उत्पादन करने के लिए प्रेरित किया जायेगा |

इसके अलावा जैविक खेती कर उत्पादन करने वाले किसानो को पुरस्कृत भी किया जायेगा | मिली जानकारी के अनुसार पूरे देश में तक़रीबन 27.10 लाख हेक्टेयर के क्षेत्र में जैविक खेती की जा रही है | इसके अलावा यदि किसान भाई योजना से जुड़ी किसी समस्या का समाधान प्राप्त करना चाहते है, तो उसके लिए आपको संबंधित हेल्पलाइन के बारे जानकारी दी जा रही है |

  • इस योजना से संबधित शिकायत को दर्ज करने के लिए राज्यवर और जिलावर स्तर पर संस्थान स्थापित किये गए है, जो इस प्रकार है |
  • ग्राम पंचायत स्तर पर आप Agriculture Supervisor Office से संपर्क कर सकते है |
  • पंचायत समिति स्तर पर आप Assistant Agriculture Officer Office से आपको संपर्क करना होता है |
  • उप जिला स्तर पर आपको Assistant Director Agriculture Officer से संपर्क करे |
  • यदि आप जिले स्तर पर शिकायत करना चाहते है, तो उसके लिए आप उप निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद कार्यालय जा सकते है |

यूपी किसान कर्ज माफ़ी योजना क्या है

पशु बीमा योजना में शिकायत प्रक्रिया (Animal Insurance Scheme Complaint Procedure)

केंद्र सरकार ने देश के पशुपालको को राहत पहुंचाने के लिए पशु बीमा योजना का आरम्भ किया है | इस योजना के अंतर्गत देश के कुछ निर्वाचित जिलों को इस योजना में शामिल किया जायेगा | मिली जानकारी के अनुसार चुनिंदा जिलों की संख्या 300 रखी गई है | पूरे देश के इन 300 जिलों में रहने वाले पशुपालको को उनके पशुओ के किसी कारणवश मृत्यु हो जाने पर होने वाले नुकसान की भरपाई की योजना बनाई गई है |

इसके लिए इस पशु बीमा योजना को जारी किया गया है, जिसमे लाभार्थी जिलों में रहने वाले पशुपालक बीमा का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति योजना से जुड़ी अन्य प्रकार की जानकारी या फिर किसी प्रकार की शिकायत दर्ज करना चाहता है, तो वह दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकता है |

नामपदसंपर्क सूत्रई-मेल आईडी
श्री पुरुषोत्तम रूपलामाननीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री23380780, 23380781, 23380782rupalaoffice@gmail.com
श्री राकेश कुमार मिश्रानिजी सचिव23380780, 23380781, 23380782rk.mishra2001@gov.in
श्री विवेक पी. भट्टअतिरिक्त निजी सचिव23380780, 23380781, 23380782apsmin.goi@gmail.com
श्री बी. रविचंद्रनअतिरिक्त निजी सचिव23380780, 23380781, 233807821stpamos@gmail.com
Official Websitehttps://dahd.nic.in/

SMAM Kisan Yojana