Table of Contents
PM KUSUM YOJANA 2021
केंद्र सरकार द्वारा देश के लोगो को सुविधा प्रदान करने के लिये समय – समय पर कई योजनाओ की शुरुआत करती रही है। सरकार द्वारा प्रारम्भ की जाने वाली यह ऐसी योजनाये है, जिनके माध्यम से देश के किसानों को सीधा लाभ पहुँचाया जायेगा | इसी तरह केंद्र सरकार द्वारा शुरु की गई प्रधानमंत्री कुसुम स्कीम है । इस स्कीम में शामिल होकर किसान अपने खेतों में सोलर उपकरण लगाकर सिंचाई कर पाएंगे। इसके अलावा किसान बिजली बनाकर ग्रिड को भेज सकते है, जिससे वो कुछ कमाई भी कर सकते है |

इसलिये यदि आपको प्रधानमंत्री कुसुम स्कीम के बारे में जानकारी नही प्राप्त है, और आप इसके बारे में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको पीएम कुसुम योजना 2021, PM KUSUM Scheme – Online Registration, Kusum Portal, के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है ।
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना 2021
पीएम कुसुम स्कीम 2021
पीएम कुसुम योजना की शुरुआत प्रमुख रूप से किसानों को सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पंप प्रदान करने के लिये की गई है । इस योजना के तहत केंद्र सरकार व राजस्थान राज्य सरकार 3 करोड़ पेट्रोल और डीजल सिचाई पम्पो को सौर ऊर्जा पम्पो में बदलने का फैसला किया है | अब इस योजना के तहत देश के डीज़ल या पेट्रोल की मदद से चलने वाले सिचाई पम्पो को सौर ऊर्जा से चलाया जायेगा |
वहीँ इस योजना के पहले चरण में देश के 1 .75 लाख पंप ऐसे है, जिन्हे डीजल और पेट्रोल से चलाया जाता है, लेकिन अब उन्हें सोलर पैनल की सहायता से चलाया जायेगा | इस योजना के अंतर्गत बजट 2020 -21 में राज्य के 20 लाख किसानो को सोलर पंप लगाने की सुविधा प्रदान की जायेगी।
Kusum Yojana 2021 Highlights
योजना का नाम | कुसुम योजना 2021 |
इनके द्वारा लॉन्च की गयी | वित्तमंत्री श्री अरुण जेटली जी के द्वारा |
कैटेगरी | केंद्र सरकार योजना |
उद्देश्य | रियायती मूल्य पर सौर सिंचाई पंप उपलब्ध कराना |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://rreclmis.energy.rajasthan.gov.in/kusum.aspx |
पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट 2021
कुसुम योजना पंजीकरण
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये आप इसके लिये ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते है। इस योजना के तहत सभी किसान सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना करने के लिये तथा भूमि लीज पर देने हेतु आवेदन सकते है। जिन आवेदन कर्ताओ ने अपनी भूमि लीज पर देने के लिए पंजीकरण करवाया है, वो किसान अपनी सूची आरआरईसी द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है ।
कुसुम योजना आवेदन शुल्क क्या है
यदि आप इस योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए आवेदन करने के इच्छुक है, तो इसके लिये आपको आवेदन शुल्क के तौर पर ₹5000 प्रति मेगावाट तथा जीएसटी (GST) की दर से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। यह भुगतान प्रबंध निर्देशक राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के नाम से डिमांड ड्राफ्ट के रूप में होगा ।
मेगा वाट | आवेदन शुल्क |
0.5 मेगावाट | ₹ 2500+ जीएसटी |
1 मेगावाट | ₹5000 + जीएसटी |
1.5 मेगावाट | ₹7500+ जीएसटी |
2 मेगावाट | ₹10000+ जीएसटी |
pmfby.gov.in, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
वित्तीय संसाधनों का अनुमान
i) किसान द्वारा प्रोजेक्ट लगाने पर
सौर ऊर्जा संयंत्र की क्षमता | 1 मेगावाट |
अनुमानित निवेश | 3.5 से 4.00 करोड़ रुपए प्रति मेगावाट |
अनुमानित वार्षिक विद्युत उत्पादन | 17 लाख यूनिट |
अनुमानित टैरिफ | ₹3.14 प्रति यूनिट |
कुल अनुमानित वार्षिक आय | ₹5300000 |
अनुमानित वार्षिक खर्च | ₹500000 |
अनुमानित वार्षिक लाभ | ₹4800000 |
25 वर्ष की अवधि में कुल अनुमानित आय | 12 करोड़ रुपया |
ii) किसान द्वारा भूमि लीज पर देने पर
1 मेगावाट हेतु भूमि की आवश्यकता | 2 हेक्टेयर |
प्रति मेगावाट विद्युत उत्पादन | 17 लाख यूनिट |
अनुमति लीज रेंट | 1.70 लाख से 3.40 लाख |
कुसुम योजना के लाभार्थी
- किसान
- किसानों का समूह
- सहकारी समितियां
- पंचायत
- किसान उत्पादक संगठन
- जल उपभोक्ता एसोसिएशन
मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना 2021 लिस्ट
कुसुम सोलर पम्प स्कीम 2021
वित् मंत्री द्वारा 2020 -21 बजट पेश करते हुए कहा गया है कि, इस योजना के अंतर्गत 15 लाख किसानो को ग्रिड से जुड़े सोलर पंप लगाने के लिए रुपये प्रदान किये जायेंगे । इसके अंतर्गत किसानों को अपनी बंजर भूमि पर सौर ऊर्जा परियोजना लगाने के उपरान्त उन्हें अतिरिक्त बिजली ग्रिड को बेचने का विकल्प भी प्राप्त होगा ।राजस्थान के जो इच्छुक किसान इन सभी सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते है, तो वह इस स्कीम के लिये बहुत जल्द आवेदन कर ले ।
मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना 2021
कुसुम योजना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां
- कुसुम योजना के तहत केंद्र सरकार किसानो को प्लांट की कुल लागत का 30% राशि प्रदान करेगी और इसके साथ ही 30% राशि राज्य सरकार मुहैया करायेगी । इसके अलावा 30% राशि कृषि उपभोक्ताओं को लोन के रूप में नाबार्ड या अन्य बैटिंग संस्थान द्वारा फाइनेंस की सुविधा प्रदान की जायेगी ।
- इतनी छूट के अंतर्गत किसानों को केवल 10% राशि का ही भुगतान करना होगा ।
- इसके अलावा अतिरिक्त बिजली उत्पादन होने पर किसानो के पास बची हुई बिजली को बेचा भी जा सकता है।
- इस योजना के लिये आवेदन करने वाले आवेदक के पास आधार कार्ड एवं बैंक खाता होना आवश्यक है ।
- इस सुविधा का लाभ प्रदान करते हुए सरकार द्वारा आवेदक के खाते में सब्सिडी की राशि भेजी जाएगी।
- इस योजना के तहत किसान से, डिस्कॉम एवं बैंक के साथ थर्ड पार्टी एग्रीमेंट साइन कराया जाएगा और साथ ही में किसान द्वारा बेची गई बिजली की कमाई को दो हिस्सों में बांटा जाएगा।
- किसान पहले के हिस्से के लिये खुद हकदार होगा और दूसरे हिस्से में लोन की किस्त के पैसे जमा किये जायेंगे ।
मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना 2021
कुसुम योजना के लाभ
- इस योजना तहत देश के सभी किसान कुसुम योजना के लिये आवेदन कर सकते है ।
- किसानो को इस योजना के अंतर्गत रियायती मूल्य पर सौर सिंचाई पंप उपलब्ध कराये जायेंगे |
- 10 लाख ग्रिड से जुड़े कृषि पंपों का सोलराइजेशन किया जायेगा ।
- कुसुम योजना के तहत डीजल की खपत कम करने के लिये पहले चरण में डीजल से चल रहे 17.5 लाख सिंचाई पंपों को सौर ऊर्जा से चलाया जाएगा |
- खेतों की सिंचाई करने वाले पंप सौर ऊर्जा से चलाये जायेंगे, जिससे किसानों को खेती में बढ़ावा मिलेगा।
- इस योजना से मेगावाट अतिरिक्त बिजली का उत्पादन किया जायेगा |
- इस योजना के अंतर्गत सोलर पेनल लगाने के लिए किसानो को 60% केंद्र सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता पाप्त होगी, और साथ ही में बैंक 30% ऋण की सहायता प्रदान करेगा और जिसकी वजह से किसान को केवल 10 फीसदी का भुगतान करना होगा |
- इस योजना का लाभ राज्य सूखाग्रस्त बिजली की समस्या जैसी परेशानियो का सामना कर रहे राज्यो को प्राप्त होगा ।
- सोलर प्लांट लगाने से 24 घंटे बिजली प्राप्त होगी, जिसकी वजह से किसान अपने खेतो में आसानी से सिचाई कर सकते है |
कुसुम योजना महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- राशन कार्ड (Ration Card)
- रजिस्ट्रेशन की कॉपी (Registration Copy)
- ऑथराइजेशन लेटर (Authorization Letter)
- जमीन की जमाबंदी की कॉपी
- चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा जारी नेटवर्थ सर्टिफिकेट (विकासकर्ता के माध्यम से प्रोजेक्ट विकसित करने की स्थिति में)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- बैंक खाता विवरण (Bank Account Details)
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (Passport Size Photo)
कुसुम योजना 2021 में आवेदन कैसे करे (PM KUSUM Scheme – Online Registration)
- कुसुम योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये आवेदक को सबसे पहले योजना की Official website पर जाना होगा |
- Official Website पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुलकर आ जायेगा |
- इस होम पेज पर आपको पंजीकरण “Online Registration” का विकल्प दिखाई देगा।
- इसके बाद आप इस विकल्प पर क्लिक करे |
- फिर आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा, जिसमे आप पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,पता , आधार नंबर ,मोबाइल आदि भर दे ।
- इसके बाद आप सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दे |
- फिर सफल पंजीकरण के बाद आपको चयनित लाभार्थियों को सौर पंप सेट की 10% लागत विभाग द्वारा अनुमोदित आपूर्तिकर्ताओं को जमा करने के लिए निर्देशित किया जाता है।
- इसके बाद कुछ ही दिनों में आपके खेतो के लिये सोलर पम्प की सुविधा प्रदान कर दी जायेगी ।
पारदर्शी किसान सेवा योजना क्या है
यहाँ पर आपको पीएम कुसुम योजना 2021 के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है । इसलिये यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है।