झटपट बिजली कनेक्शन योजना 2024 | UPPCL Jhatpat Connection Online Registration


UPPCL Jhatpat Connection Scheme 2024

उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना का आरम्भ राज्य सरकार की उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL – Uttar Pradesh Power Corporation Limited ) द्वारा किया जा रहा है | यह योजना राज्य के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले BPL श्रेणी के परिवार तथा गरीबी रेखा से ऊपर आने APL श्रेणी के परिवारों के लिए बहुत अधिक  लाभदायक सिद्ध होने वाली है| इस योजना में आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर 10 दिनों के अंदर बिजली के कनेक्शन प्राप्त कर सकते है|

इससे लोगो को अधिक समय तक सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे जिससे उनके समय और धन की भी बचत होगी | राज्य के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (Energy Minister Shrikant Sharma) द्वारा 7 मार्च 2019 को इस योजना का शुभारम्भ किया गया है | यदि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन करना चाहते है, तो इस पोस्ट में आपको झटपट बिजली कनेक्शन योजना 2024, UPPCL Jhatpat Connection Online Registration से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी दी जा रही है|

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना

झटपट बिजली कनेक्शन योजना (Jhatpat Bijli Connection Yojana)

झटपट बिजली योजना का आरम्भ विद्युत विभाग द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण पहल है| योजना का सबसे ज्यादा लाभ राज्य के उन किसानो को होगा, जो योजना से पहले बिजली के कनेक्शन के लिए विद्युत विभाग दफ्तर के महीनो तक चक्कर लगाते थे| लेकिन अब वह घर बैठे ही इंटरनेट का इस्तेमाल कर ऑनलाइन माध्यम से 10 दिनों में ही बिजली का कनेक्शन प्राप्त कर सकेंगे |

इस योजना से सरकारी दफ्तरों में जाने वाले आवेदकों का शोषण नहीं होगा तथा समय और धन दोनों की बचत होगी | प्रदेश के मुख्यमंत्री की शून्य सहिष्णुता निति के अंतर्गत सभी सरकारी अधिकारियो को संचालित किया गया है, कि झटपट बिजली कनेक्शन पोर्टल के माध्यम से बिजली प्राप्त करने में आ रही समस्याओ को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाये |

U.P. Instant Electricity Connection Scheme Highlight
योजना का नामUPPCL Jhatpat Connection Scheme
योजना तिथि7 मार्च 2019 को
योजना लाभऑनलाइन बिजली कनेक्शन की सुविधा
योजना का उद्देश्यबिजली कनेक्शन की सुविधा को बेहतर बनाना
योजना के लाभार्थीप्रदेश के नागरिक
योजना की श्रेणीविद्युत विभाग
अधिकारिक वेबसाइटapps.uppcl.org/jhatpatconn

किसान सूर्योदय योजना

झटपट बिजली कनेक्शन योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के उन गरीबो वर्ग के लोगो को बिजली का कनेक्शन उपलब्ध करना है, जो अपनी आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण बिजली का कनेक्शन नहीं ले पाते है | इस योजना का लाभ प्राप्त कर बिना किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाए आवेदक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर आसानी से बिजली का कनेक्शन लगवा सकते है| इस योजना के ठीक तरह से निष्पादन से APL और BPL श्रेणी के परिवारों को बिजली का कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा|

यूपी कृषि उपकरण योजना (सब्सिडी), ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

UPJBKY 2024 योजना का लाभ

  • राज्य के गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा |
  • योजना में 100/- रुपये शुल्क का भुगतान कर 1 किलोवाट से 49 किलोवाट की आपूर्ति के लिए आवेदन कर सकते है |
  • BPL के आवेदक ऑनलाइन आवेदन करते समय 10 रूपए के शुल्क का भुगतान कर 1 किलोवाट से 49 किलोवाट तक आपूर्ति के लिए आवेदन कर सकते है|
  • UPPCL द्वारा आरम्भ की गई इस झटपट कनेक्शन योजना में उपभोक्ताओं का दफ्तरों में होने वाले उत्पीड़न पर लगाम लगेगी |
  • ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदक मात्र 10 दिनों में गारंटेड बिजली कनेक्शन का लाभ प्राप्त कर सकेंगे |
  • इस योजना का यह लाभ होगा कि लोगो को सरकारी दफ्तरों में आवेदन के लिए आवेदकों को चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे साथ ही आवेदकों के शोषण पर लगाम लगेगी |
  • प्रदेश सरकार ने इस योजना के माध्यम से अब तक राज्य के लाखो लोगो को कम समय में बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई है|

मेरी फसल मेरा ब्यौरा

UPPCL झटपट कनेक्शन योजना से जुड़ी मुख्य बाते

  • इस योजना से लोगो की सरकारी दफ्तरों में होने वाले उत्पीड़न पर लगाम लगेगी |
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको श्रेणी के अनुसार आपको कुछ शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य होता है |
  • इसमें गरीबी रेखा से नीचे BPL आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करते समय 10/- रुपये के शुल्क का भुगतान कर 1 किलोवाट से 49 किलोवाट बिजली की आपूर्ति के लिए आवेदन कर सकते है |
  • गरीबी रेखा से ऊपर APL आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करते समय 100 रूपए के भुगतान पर 1 किलोवाट से 49 किलोवाट तक बिजली की आपूर्ति के लिए आवेदन कर सकते है |
  • योजना में आवेदन करने के पश्चात जमा किये गए सभी आवेदनों से जुड़े इंजीनियरों द्वारा निर्धारित समय-अवधि में बिजली कनेक्शन को जारी कर दिया जायेगा|

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना

UPJBKY योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

  • आवेदक का उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है |
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)
  • BPL  श्रेणी और APL श्रेणी का राशन कार्ड
  • पेन कार्ड (Pan Card)
  • आवेदक का मतदाता पहचान पत्र (Identity Card)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

योजना में ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया (Online Registration Process in the Scheme)

  • सर्वप्रथम आवेदक को इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://jtp.uppcl.org/online/frmLogin.aspx को ओपन करना होगा |
  • वेबसाइट OPEN करते ही HOME PAGE खुल जायेगा | 
  • यदि आप नए आवेदनकर्ता है, तो आपको होम पेज पर “New Registration” पर क्लिक करना होगा |
  • नए उपकर्ता होने की स्थिति में आपको यूजर आईडी और पासवर्ड आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा |
  • इस यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर आप वेबसाइट में LOGIN कर ले |
  • वेबसाइट में सफतलता पूर्वक लॉगिन करने के बाद अपने पासवर्ड को बदलने के लिए निर्देश दिए जायेंगे, जिनका पालन करते हुए आप पुराने पासवर्ड को कन्फर्म कर अपनी पसंद का नया पासवर्ड बना ले |
  • इसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड सेक्शन में “झटपट कनेक्शन योजना” आवेदन फॉर्म खुल कर आ जायेगा |
  • यह फॉर्म आपको 8 चरणों में भरना होगा, यह सभी चरण लाइन से होंगे जिसमे पहला चरण भरने के बाद आपको अन्य चरण दिए जायेंगे |
  • इन सभी चरणों में मांगी गयी जानकारियों को ठीक तरह से भरने के बाद आपको सम्बंधित दस्तावेजों को अपलोड कर SUBMIT Button पर क्लिक Submit करना होगा |
  • इस तरह से आपके झटपट कनेक्शन योजना ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी |
  • इस फॉर्म का सम्बंधित अधिकारियो द्वारा मूल्यांकन करने में 24-36 घंटे का समय लगता है | जिसकी जानकारी आपके मोबाइल पर SMS द्वारा प्राप्त हो जाएगी|

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना

नए बिजली कनेक्शन में लोड बढ़ाने के लिए कैसे आवेदन करे (Load Increase Application)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट को खोलना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Connection Services” का सेक्शन दिखाई देगा, इस सेक्शन में आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपको ड्राप-डाउन मेन्यू से Apply for New Electricity Connection & Load Enhancement (Jhatpat Connection) के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा |
  • इस पेज में आपको “नए पंजीकरण हेतु यहाँ क्लिक करे” के ऑप्शन पर क्लिक करे |
  • आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन हो जायेगा |
  • इस पेज में आपसे कुछ जानकारिया जैसे :- नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर तथा कॅप्टचा कोड को भरना होगा |
  • इसके बाद “पंजीकरण करे” के बटन पर क्लिक करे |
  • इस तरह से आपके बिजली कनेक्शन का लोड बढ़ने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी|

खेत तालाब योजना उत्तर प्रदेश

नया बिजली कनेक्शन को ट्रैक करे ऑफलाइन मोड (Track Connection – Offline Mode)

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट को खोल ले |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Menu में  “Track My New Connection (Offline Mode)” का विकल्प दिखाई देगा |
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आ जायेगा |
  • इस पेज में आपको एप्लीकेशन नंबर, मोबाइल नंबर और अकाउंट नंबर भरकर “Search” के बटन पर क्लिक कर दे |
  • आपके सामने आपके कनेक्शन की ट्रैकिंग रिपॉर्ट दिखाई देने लगेगी|

PM KUSUM Scheme – Online Registration

निजी नलकूप के लिए नए बिजली कनेक्शन की आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले इसकी Official Website को ओपन कर ले | आपके सामने होम पेज खुल कर आ जायेगा |
  • इस होम पर आपको Apply for New Electricity Connection for Private Tube Well वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इस Option में क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर पहुंच जायेंगे |
  • इस पेज में आपको Online Application for New Electricity Connection for Private Tube Well के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके सामने नया पेज खुल कर आ जायेगा | यहाँ आपको “पंजीकरण के लिए यहाँ क्लिक करे” के टैब पर क्लिक करना होगा |
  • आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आ जायेगा, मांगी गयी आवश्यक जानकारियों का विवरण देने के बाद “पंजीकृत करे“ के बटन पर क्लिक कर दे |

प्रोफाइल कैसे अपडेट करे (Update Profile)

  • झटपट बिजली कनेक्शन की प्रोफाइल को अपडेट करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर ले |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको MY CONNECTION का विकल्प दिखाई देगा, यहाँ पर आपको Manage Profile के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • आपके सामने नया पेज खुल कर आ जायेगा | इस पेज में दिए गए स्थान में आपको अकाउंट नंबर, पासवर्ड तथा कॅप्टचा कोड को भरकर “Login” के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आप आसानी से वेबसाइट में लॉगिन कर अपनी प्रोफाइल को अपडेट कर सकते हैं।

ड्रोन से खेती कैसे करे

मोबाइल नम्बर कैसे अपडेट कैसे करे (Update Mobile Number)

  • योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर होम पेज को खोल ले |
  • इस होम पेज पर आपको Update Mobile Number (Urban) का विकल्प दिखाई देगा |
  • इस विकल्प पर क्लिक कर दे जिसके बाद नया पेज खुल जायेगा |
  • यहाँ पर दिए गए स्थान में आपको अकाउंट नंबर, बिल नंबर और SBM बिल नंबर भरकर “Continue” के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इस तरह से आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा|

सिंचाई पाइप लाइन योजना

निर्देश – Instructions for Login

  • सबसे पहले आपको झटपट बिजली कनेक्शन की आधिकारिक वेबसाइट को खोलना होगा |
  • आपके सामने होम पेज खुल कर आ जायेगा |
  • इस होम पेज पर आपको “Connection Services” का सेक्शन दिखाई देगा |
  • इसके बाद आपको Instruction For Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा | क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन हो जायेगा |
  • आपके सामने लॉगिन के लिए निर्देश से सम्बंधित सभी जानकारिया मिल जाएँगी |

सम्पर्क सूत्र (Helpline Number)

यदि आपके आवेदन में किसी तरह की समस्या आ रही है तो आप हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1942 पर कॉल कर योजना से जुड़ी अपनी समस्याओ का समाधान प्राप्त कर सकते है | नीचे आपको कुछ राज्यों के विद्युत निगम लिमिटेड के टोल फ्री नंबर दिए जा रहे है |

  1. मध्यांचल विद्युत निगम लिमिटेड (MVVNL) – 1800-180-0440
  2. पश्चिमचाल विद्युत निगम लिमिटेड (PVVNL) -1800-180-3002
  3. दक्षिणांचल विद्युत निगम लिमिटेड (DVVNL) -1800-180-3023
  4. पूर्वांचल विद्युत निगम लिमिटेड (PVVNL) -1800-180-5025
  5. उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) -1800-180-8752

चारा/घास काटने वाली मशीन