राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें ? Add, Update & Link Mobile No in Ration Card {Hindi}


राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें इससे सम्बंधित जानकारी

ration card mobile number update up: राशन कार्ड होने का सिर्फ यह अर्थ नहीं है, कि आपको कम दाम पर राशन मिलेगा | राशन कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण पत्र है, जिसका इस्तेमाल बहुत से दस्तावेजों को बनवाने में भी किया जाता है | इसलिए आपके राशन कार्ड में सही मोबाइल नंबर का रजिस्टर होना भी जरूरी होता है | अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योकि जिन लोगो के कार्ड में सही नंबर दर्ज होता है, उन्हें तो आसानी से OTP मिल जाता है | इसके अलावा राशन कार्ड में किसी भी तरह के बदलाव को भी वह आसानी से कर सकते है |

खाद्य विभाग ने भी राशन कार्ड में कार्ड धारक के मोबाइल नंबर का लिंक (ration card with mobile number link) होना जरूरी बताया है | इसी मोबाइल नंबर पर राशन कार्ड से जुड़े सभी तरह के अपडेट की जानकारी दी जाती है | इस लेख में आपको राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें (Add, Update & Link Mobile No in Ration Card {Hindi}) की जानकारी दे रहे है |

राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े ?

राशन कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने का ऑफलाइन तरीका (Ration Card Add Mobile Number Offline Method)

ration card me mobile number kaise jode: यदि आपके राशन कार्ड में आपका मोबाइल नंबर दर्ज नहीं है, या जुड़े हुए गलत नंबर को बदलना चाहते है, तो इस तरह के काम को आप ऑफलाइन खाद्य विभाग में अर्जी देकर करवा सकते है | इसके लिए बस आपको अपना अपडेट करवाने वाला मोबाइल नंबर ले जाकर खाद्य विभाग के अधिकारी को देना होगा, साथ ही पुराने आधार की प्रतिलिपि, पुराने राशन कार्ड की प्रतिलिपि और मोबाइल नंबर दर्ज करने हेतु अपडेट एप्लीकेशन देना होगा | जिसके कुछ दिनों बाद आपका मोबाइल नंबर राशन कार्ड में अपडेट हो जाएगा |

पात्र गृहस्थी अंतोदय राशन कार्ड क्या है ?

राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें (Add, Update & Link Mobile No in Ration Card)

  • राशन कार्ड में अपना मोबाइल नंबर लिंक करवाने के लिए सर्वप्रथम आप खाद्य विभाग की वेबसाइट पर जाए | इसके अलावा आप इस लिंक पर क्लिक करके भी https://fcs.up.gov.in/ सीधा वेबसाइट पर जा सकते है |
  • खाद विभाग के होम पेज में पहुंचने पर आपको कई विकल्प दिखाई देंगे, इसमें से आप मोबाइल नंबर को लिंक करने वाले Services विकल्प को चुने और Register Your Mobile पर क्लिक करे |
  • आपके सामने मोबाइल नंबर लिंक करने का ऑनलाइन फार्म खुलकर आ जाएगा | अब यहाँ पर आप अपने जिले को चुने और ब्लॉक के नाम को सेलेक्ट करे |
  • इसके बाद उस राशन की दुकान के नाम को चुने जिससे आप राशन लेते है |
  • इसके बाद आप राशन कार्ड उपभोक्ता का नाम डाले, और जिस मोबाइल नंबर को जोड़ना चाहते है, उसे भरे | इसके बाद Register Button पर क्लिक करे |
  • फॉर्म को सबमिट करने के पश्चात् सारी जानकारी खाद्य विभाग के पास पहुंच जाती है | जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर को लिंक कर दिया जाएगा | जिसकी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी |
  • इस तरह से आप अपने मोबाइल नंबर को अपने राशन कार्ड में अपडेट या लिंक कर सकते है |

राशन कार्ड से नाम कैसे हटाये ?