मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना 2024 | Kisan Mitra Urja Online Registration, Portal Login


Mukhyamantri Kisan Mitra Urja Yojana 2024

देश के किसानो की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए राज्य सरकारों द्वारा अनेक प्रकार की योजनाओ को आरम्भ किया जाता रहा है | समय – समय पर आरम्भ की गयी इन योजनाओ का लाभ प्राप्त कर किसान अपनी आय को बढ़ा सके तथा अपनी आर्थिक स्थिति को भी सुधार सके | इसके लिए राजस्थान सरकार ने भी किसानो को सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना 2023 का आरम्भ किया है |

इस योजना में राज्य के किसानो को बिजली के बिल में अनुदान प्रदान किया जायेगा | जिससे किसानो पर बिजली के बिल का बोझ नहीं पड़ेगा और वह बिजली के बिल से बचने वाले अपने पैसो को अन्य कार्यो में इस्तेमाल कर सकेंगे | यदि आप भी राजस्थान राज्य के किसान है, और इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है, तो इस पोस्ट में आपको मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना 2024 Kisan Mitra Urja Online Registration, Portal Login के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जा रही है |

किसान मित्र योजना

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना 2021 को राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा 9 जून 2021 को किया गया है | इस योजना के अंतर्गत राज्य के मीटर धारक बिजली उपभोक्ता किसानो को बिजली के बिल में नुदान प्रदान किया जायेगा | योजना के लाभार्थियों को प्रतिमाह अधिकतम 1,000 रूपए तथा प्रतिवर्ष अधिकतम 12,000 रुपये तक की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी | इस योजना के पात्र माने गए सभी किसानो को विद्युत वितरण निगम द्वारा द्विमासिक बिलिंग व्यवस्था के आधार पर बिजली के बिल को जारी किया जायेगा, जिसमे बिजली के बिल पर 60% की अनुपातिक राशि प्रतिमाह देय होगी|

योजना में मध्यम एवं लघु वर्ग के किसानो को प्रति माह लगभग 1,000 रूपए के कृषि बिजली बिल को निःशुल्क किया जायेगा| इस योजना के कार्यान्वयन के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 1,450 करोड़ रूपए की राशि खर्च की जाएगी| मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का लाभ मई 2021 से किसान उपभोक्ताओं को मिलना आरम्भ हो जायेगा|

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना

मुख्यमंत्री किसान ऊर्जा योजना 2024 महत्वपूर्ण तथ्य
योजना का नाममुख्यमंत्री किसान ऊर्जा योजना
योजना का आरम्भराजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थीराजस्थान के मीटरधारक किसान
योजना का उद्देश्यकिसानो को बिजली बिल पर अनुदान प्रदान करना
आवेदन प्रकारOnline/Offline
राज्यराजस्थान
अनुदान राशिप्रतिमाह अधिकतम 1,000 रूपए तथा प्रतिवर्ष 12,000 रूपए
Official WebsiteClick Here

पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट 

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना 2024 का उद्देश्य (Chief Minister Kisan Mitra Energy Scheme Purpose)

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानो को बिजली बिल पर अनुदान प्रदान करना है | इस योजना के अंतर्गत किसानो के बिजली बिल पर राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह के हिसाब से अधिकतम 1,000 रूपए की अनुदान राशि प्रदान को प्रदान किया जायेगा | इससे किसानो को बिजली का बिल भुगतान करने में आसानी होगी तथा किसानो को इस योजना के माध्यम से बिजली की बचत करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जायेगा|

इसके अतिरिक्त यदि किसी किसान का बिजली बिल 1,000 रूपए प्रति माह से कम आता है, तो उसके बिजली बिल की राशि और अनुदान राशि के बीच अंतर को लाभार्थी के खाते में भेजा जायेगा |

ई कृषि यंत्र अनुदान

विद्युत वितरण निगम में बिजली का बिल बकाया होने की स्थिति में

Mukhymantri kisan Mitra Urja Yojna 2024 के अंतर्गत यदि किसी किसान का विद्युत वितरण निगम में किसी तरह का बिल बकाया है, तो उसे इस योजना का लाभ नहीं प्राप्त होगा | यदि किसान बिजली के बिल का भुगतान कर देता है, तो उसे आगामी बिजली के बिल में अनुदान प्राप्त हो जायेगा | बिजली का बिल एक हजार से कम होने की स्थिति में बिजली का बिल और अनुदान राशि के बीच अंतर को लाभार्थी के खाते में जमा करा दिया जायेगा |

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना 2023 के लाभ (Chief Minister Kisan Mitra Energy Scheme Benefits)

  • इस योजना को राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा 9 जून 2022 को आरम्भ किया गया है|
  • योजना के अंतर्गत राज्य के बिजली उपभोक्ता किसानो को अनुदान प्रदान किया जायेगा, जिससे वह आसानी से बिजली के बिल का भुगतान कर सकेंगे |
  • अनुदान राशि प्रतिमाह अधिकतम एक हजार रुपये तथा प्रतिवर्ष अधिकतम 12,000 होगी |
  • लाभार्थी बिजली उपभोक्ता किसानो को विद्युत वितरण निगम द्वारा इस योजना के अंतर्गत द्विमासिक बिलिंग व्यवस्था के आधार पर बिजली के बिल को जारी किया जायेगा |
  • योजना में प्रदान की जाने वाली अनुदान राशि जो कि अधिकतम 1,000 रूपए प्रतिमाह होगी, बिजली बिल की 60% राशि अनुपातिक आधार पर देय होगी |
  • योजना के कार्यान्वयन के लिए 1,450 करोड़ रूपए खर्च किये जायेंगे |
  • योजना का लाभ किसानो को 2022 के मई माह से प्राप्त होगा |
  • बिजली उपभोक्ता किसान के विद्युत वितरण निगम में बिल के बकाया होने की स्थिति में लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा |
  • यदि किसान विद्युत वितरण विभाग में अपने बकाया बिल को जमा कर देता है, उस स्थिति में किसान को आगामी बिल के लिए अनुदान राशि प्रदान की जाएगी |
  • लाभार्थी किसान को अपनी आधार संख्या को बैंक खाते से जोड़ना अनिवार्य होगा |
  • इस योजना के संचालन से बिजली उपभोक्ता किसानो को बिजली बचत के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा |
  • केंद्र एवं राज्य सरकार के कर्मचारियों को इस योजना का लाभ नहीं प्रदान किया जायेगा |

pmfby.gov.in, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा 2024 योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज/पात्रता (Required Documents/Eligibility)

  • आधार कार्ड (Adhaar Card)
  • बैंक खाते का विवरण (Bank Deteils)
  • निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)
  • राशन कार्ड (Ration Card)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • केवल राजस्थान राज्य के किसान आवेदन कर सकते है |
  • राज्य के कृषि उपभोक्ता किसानो को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा |
  • आवेदक की आधार संख्या का बैंक खाते से लिंक होना अनिवार्य है |

किसान रथ मोबाइल एप

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना 2024 में आवेदन कैसे करे (How to Apply in Chief Minister Kisan Mitra Energy Scheme)

  • योजना में आवेदन के लिए आपको नजदीकी विद्युत वितरण विभाग में जाना होगा |
  • विभाग से आपको मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का आवेदन पत्र लेना होगा |
  • इस आवेदन पत्र में आपको पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे- नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि को सही-सही भरना होगा |
  • इसके बाद अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आवेदन पत्र से अटैच करना होगा |
  • इसके बाद इस आवेदन पत्र को वैद्युत विभाग में जमा करना होगा |
  • इस तरह से आप योजना में ऑफलाइन आवेदन कर सकते है|
  • मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना 2024 में आवेदन करने के लिए अभी ऑनलाइन पोर्टल को शुरू नहीं किया है |

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना लिस्ट