प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2024 | Kisan Pension Scheme, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन


प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM Kisan Pension Scheme) से सम्बंधित जानकारी

केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी छोटे और सीमांत किसानो को बुढ़ापे में उचित ढंग से जीवन यापन के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना द्वारा पेंशन प्रदान की जा रही है| यह योजना  31 मई 2019 को केंद्र सरकार द्वारा लागू की गयी है| इस योजना के अंतर्गत देश के वह सभी छोटे और सीमांत किसान जो 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके है, उन्हें आर्थिक सहायता के रूप में प्रति माह 3000 रूपए की पेंशन धनराशि दी जाएगी|

यदि आप भी प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2024 के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस पोस्ट में आपको प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2024 क्या है, Kisan Pension Scheme, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में बताया जा रहा है|

Kisan Kalyan Mission

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2024

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2022 (PM Kisan Mandhan Yojna) को किसान पेंशन योजना (Kisan Pension Scheme) के नाम से भी जाना जाता है | इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए | देश के लगभग 5 करोड़ छोटे और सीमांत किसानो को वर्ष 2022 तक केंद्र सरकार द्वारा इस योजना में शामिल किया जायेगा|

इस योजना का लाभ केवल वह किसान ही प्राप्त कर सकते है, जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम कृषि योग्य भूमि होगी | योजना का लाभ प्राप्त कर रहे किसी लाभार्थी की यदि किसी वजह से मृत्यु हो जाती है, तो उस लाभार्थी की पत्नी को प्रतिमाह 1500 रूपये प्राप्त होंगे|

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना प्रीमियम का भुगतान (Plan Premium Payment 2024)

योजना में शामिल सभी लाभार्थियों को प्रतिमाह प्रीमियम भी देना होता है| लाभार्थी जो 18 वर्ष के उन्हें हर माह 55 रूपये तथा जो लाभार्थी 40 वर्ष के है, उन्हें 200 रूपये का प्रीमियम भुगतान करना होता है | प्रीमियम का भुगतान करने वाले किसान ही इस योजना का लाभ 60 वर्ष की आयु हो जाने पर उठा सकते है|

इसके लिए लाभार्थी का बैंक खाता (Bank Account) होने के साथ खाते से आधार कार्ड का लिंक (Aadhar Card Link) होना भी जरूरी है | इसके बाद इस योजना के लाभार्थियों को उनके 60 वर्ष की आयु पूरी होने जाने के बाद पेंशन सीधा उनके बैंक खाते में पंहुचाने की योजना बनाई गई है|

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके गरीब किसानो को 3000 रूपये की मासिक पेंशन देकर उनके बुढ़ापे की आर्थिक जरूरतों को पूरा कर आर्थिक सहायता प्रदान करना है | प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2022 के तहत देश के वह किसान जो अपनी 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके है, उनके बुढ़ापे को आत्मनिर्भर बनाना तथा भूमिहीन किसानो को शक्ति प्रदान करना है|

इससे देश के सभी किसानो को सामाजिक सुरक्षा तथा उनके भविष्य को सुरक्षित कर उन्हें मजबूती प्रदान करना, इस योजना का मुख्य उद्देश्य है|

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

  • इस योजना में सिर्फ देश के छोटे और सीमांत किसानो को रखा गया है |
  • 2 हेक्टेयर या उससे कम कृषि योग्य भूमि अवश्य हो|
  • आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए|
  • आवेदक का आधार कार्ड (Adhaar Card)
  • आवेदक का पहचान पत्र (Voter ID)
  • आवेदक का आयु प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • खेत की खसरा खतौनी
  • बैंक खाते की पासबुक (Bank Passbook)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना लिस्ट

PM Kisan Maandhan Yojana 2024 Online Registration Process (maandhan.in)

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://maandhan.in/ पर जाना होगा |
  • आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल कर आ जायेगा |
  • इसके बाद आपको लॉगिन बटन पर जाकर लॉगिन करना होगा |
  • लॉगिन यूजिंग मोबाइल नंबर पर क्लिक कर अपना फ़ोन नंबर डालें, यह नंबर आपके पंजीकरण से जोड़ा जाएगा |
  • आपके नंबर पर एक OTP आएगा जिसे इस खली बॉक्स में भरकर क्लिक करे |
  • आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा |
  • फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी को ठीक – ठीक भर दें |
  • इसके बाद ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट कर दें |
  • आपका आवेदन पूर्ण हो जायेगा, आवेदन पूर्ण होने के बाद उसका प्रिंटआउट निकल ले जो भविष्य में आपके काम आ सकता है|

Paramparagat Krishi Vikas Yojana

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में प्रवेश आयु में मासिक योगदान की जानकारी

प्रवेश आयु (वर्ष) (ए)सुपरनेशन आयु (बी)सदस्य के मासिक योगदान की राशि (सी)केंद्र सरकार द्वारा मासिक योगदान राशि (डी)कुल मासिक योगदान की राशि (कुल: C+D)
186055.0055.00110.00
196058.0058.00116.00
206061.0061.00122.00
216064.0064.00128.00
226068.0068.00136.00
236072.0072.00144.00
246076.0076.00152.00
256080.0080.00160.00
266085.0085.00170.00
276090.0090.00180.00
286095.0095.00190.00
2960100.00100.00200.00
3060105.00105.00210.00
3160110.00110.00220.00
3260120.00120.00240.00
3360130.00130.00260.00
3460140.00140.00280.00
3560150.00150.00300.00
3660160.00160.00320.00
3760170.00170.00340.00
3860180.00180.00360.00
3960190.00190.00380.00
4060200.00200.00400.00

पारदर्शी किसान सेवा योजना

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना हेल्पलाइन नम्बर

इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाले या फिर जिस किसान भाई को कोई समस्या आती है, तो उसके लिए सरकार द्वारा हेल्पलाइन नम्बर (Helpline Number) 1800-3000-3468 पर सम्पर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है | इसके अलावा यदि अपनी समस्या को लिखित रूप में भेजना चाहते है, तो उसके लिए ई – मेल (E-Mail) support@csc.gov.in के माध्यम से भी अपनी समस्या का समाधान प्राप्त करने में सफल होंगे|

मनरेगा पशु शेड योजना