PM Kisan e-kyc कैसे करे By Mobile Phone and Aadhar Number


केवाईसी रजिस्ट्रेशन: देश के छोटे, सीमान्त और निर्धन कृषकों के जीवन स्तर में सुधार तथा उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनानें के लिए सरकार द्वारा 01 दिसंबर 2018 को किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ किया था | इस स्कीम के अंतर्गत पात्र किसान भाइयों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये (प्रत्येक 4 माह में 2000 रुपये की किश्त) की आर्थिक सहायता सरकार की तरफ से प्रदान की जाती है |

दरअसल स्कीम के अंतर्गत पात्र किसानों के लिए ई केवाईसी अनिवार्य कर दिया है, इसके बारें में पूरी जानकारी विस्तार से दी जा रही है |

पीएम किसान योजना के लाभार्थी की सूची यहाँ देखें

PM Kisan KYC Status 2024

Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme की ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त जानकरी के अनुसार यदि आप इस स्कीम के माध्यम से प्रतिवर्ष 6 हजार रूपए का लाभ प्राप्त कर रहे है, तो इस स्कीम के तहत सुचारू रूप से लाभ प्राप्त करनें के लिए ई केवाईसी करना अति आवश्यक है | नए नियमों के मुताबिक यदि आप ई केवाईसी पहले ही करवा चुके है, तो एक बार पुनः ई केवाईसी करवाए और यह देखे कि पुनः ई केवाईसी हो रहा है, तो आप इस बात का अनुमान लगा सकते है,कि स्कीम के अंतर्गत किश्त शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी |    

पीएम किसान ई केवाईसी क्यों आवश्यक है

PM Kisan E-KYC : पीएम किसान स्कीम एक ऐसी योजना है, जिसके माध्यम से देशभर के पंजीकृत पात्र कृषकों को वर्षभर में अर्थात प्रत्येक चौथे माह 2 हजार रुपये की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाती है | वहीँ कुछ ऐसे लोग है, जो किसान बनकर अर्थात फर्जी किसान के रूप में आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर रहे है | ऐसे में सरकार नें स्कीम की धनराशि व्यर्थ और अपात्र लोगो तक न पहुचे, इसके लिए पीएम किसान ई केवाईसी प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है|

पीएम किसान केवाईसी कैसे चेक करें

  • पीएम किसान ऑनलाइन ई केवाईसी करने के लिए सबसे पहले आपको किसान सम्मान निधि के अधिकारिक पोर्टल पर जाएँ ।
  • होम पेज पर ‘Formers Corner’ में आपको ई केवाईसी (e KYC) के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने आधार ई केवीसी (Aadhar E KYC) का पृष्ट ओपन हो जायेगा | इस पेज पर आधार कॉलम में अपना आधार नंबर और इमेज टेक्स्ट में दिखने वाली इमेज लिखकर सर्च पर क्लिक करे |
  • अब आधार केवाईसी से सम्बंधित पेज न्यू ओपन होगा, इस पेज पर आपको अपना आधार न० से लिंक मोबाइल नंबर लिखकर गेट ओटीपी (Get OTP) के आप्शन पर क्लिक करे | 

अब आपके पंजीकृत मोबाइल पर छह अंकों का वन टाइम पासवर्ड अर्थात ओटीपी आएगा, इस ओटीपी को भरनें के बाद सबमिट फॉर ऑथॉरिज़ेशन (Submit For Authorization) पर क्लिक कर दें।

  • यदि आपने यह पूरा प्रोसेस अच्छी तरह से किया है, तो यह ई केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, अन्यथा स्क्रीन पर इनवैलिड (Invalid) लिखा हुआ शो होगा |   

किसान भाइयो के लिए पेंशन योजना के बारे में जानकारी

Official Link

पीएम किसान ऑफिशियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करे
पीएम किसान ई केवाईसीयहाँ क्लिक करे
पीएम किसान नया पंजीकरण हेतुयहाँ क्लिक करे
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर हेतुयहाँ क्लिक करे

FAQ

PM Kisan eKYC  प्रक्रिया को करना जरूरी है क्या?

पीएम किसान KYC प्रक्रिया पूरी करना अत्यंत जरूरी है, क्योंकि यह न होने पर किसान भाइयों को योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा|

पीएम किसान ईकेवाईसी (eKYC) में क्या होता है?

PM Kisan eKYC में मुख्य Aadhar Verify किया जाता है।

PM Kisan eKYC की प्रक्रिया कहाँ से करे ?

यदि आपका मोबाइल नम्बर नहीं रजिस्टर्ड है तो किसान भाई अपने नजदीकी सीएससी (CSC) केंद्र में जाकर भी करवा सकते है|

क्या किसान भाई पीएम किसान ई केवाईसी, घर बैठे अपने mobile फ़ोन से कर सकते हैं?

जी हां, किसान भाई इस प्रक्रिया को अपने मोबाइल फोन के माध्यम से घर बैठे कर पाएंगे।

पीएम किसान ई केवाईसी में Invalid OTP का OPTION क्यों आ रहा है?

किसान भाई ई केवाईसी (eKYC) में जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रहे है, वह मोबाइल नंबर किसान के पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) में registered न होने की स्थिति में आधार वेरिफिकेशन करते समय Invalid OTP  का Option आ जाता है, इसलिए Beneficiary Status में चेक कर रहे मोबाइल नम्बर का ही इस्तेमाल करे|

मुनेन्द्र सिंह

चीफ कंटेंट एडिटर

कंटेंट एडिटर, कृषि क्षेत्र में 9 वर्षो का अनुभव, बीएससी (एग्रीकल्चर) से स्नातक