पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | योग्यता | लाभ


Pashu Kisan Credit Card Scheme

देश के किसानो के लिए आने वाला समय बहुत ही अहम होने वाला है क्योकि इसमें किसानो की आय को दो गुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है | इस लक्ष्य को पूरा करने लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का आरम्भ किया गया है | इसके तहत कृषक जो पशुपालन का कार्य करते है |

उन्हें सरकार द्वारा ऋण के रूप में सहायता प्राप्त होगी जिससे उनकी पशुपालन में होने वाली समस्याएँ कम हो जायेगी | यदि आप भी पशुपालन क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यहाँ पर पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना, योग्यता, लाभ, ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, इसके बारे में इस पोस्ट में बताया गया है |

किसान क्रेडिट कार्ड क्या होता है

योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

योजना का नामपशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu Kisan Credit Card Loan Scheme)
लाभार्थी पशुपालक
उद्देश्यराज्य में पशुपालन व्यवसाय में वृद्धि करना
वर्ष2024

पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है (Animal Farmer Credit Card Yojana)

यह योजना हरियाणा के पशुपालन एवं कृषि मंत्री जेपी दलाल जी द्वारा आरम्भ की गयी थी | इस योजना का मुख्य उद्देश्य पशुपालको को ऋण प्रदान करना है| कोई भी पशु पालक जिसके पास गाय है वह 40,783 रूपए तक का ऋण प्राप्त कर सकता है, और यदि वह भैंस रखता है तो उसे ऋण के रूप में 60,249 रूपए की सहायता प्राप्त होगी|

यह ऋण सहायता प्राप्त करने के लिए पशुपालको को पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना जरूरी होता है | इस योजना के अंतर्गत ऋण की राशि को 6 बराबर किस्तों में पशुपालक को दी जाएगी| इसके अतिरिक्त इस राशि को 1 वर्ष के समय अंतराल में 4% ब्याज के साथ पशुपालक को लोटानी होगी| प्राप्त किये गए ऋण पर ब्याज उस दिन से प्रारम्भ होगा जब लाभार्थी को ऋण की पहली क़िस्त प्राप्त होगी|

किसान मित्र योजना 

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता (Kisan Credit Card Eligibility)

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को हरियाणा राज्य का होना जरूरी है | यह योजना पशुपालको को राज्य सरकार द्वारा ऋण प्राप्त कर पशुपालन को और बेहतर बनाने के लिए शुरू की गई है | राज्य में अब तक 53,000 पशु पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराये गए है|

इन्ही किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये राज्य सरकार द्वारा 700 करोड़ रूपए का ऋण 53,000 पशुपालको को प्राप्त हुआ है | इस योजना में लगभग 5 लाख पशुपालको ने आवेदन किया था जिसमे से केवल 1 लाख 10 हज़ार आवेदकों को ही किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त हुआ है |

पीएम किसान शिकायत पोर्टल, Toll Free and Email ID

पशु किसान क्रेडिट कार्ड का मुख्य उद्देश्य (Animal Farmer Credit Card Purpose)

गावों में रहने वाले बहुत से लोग खेती के साथ – साथ पशुपालन का भी कार्य करते है | कभी – कभी ऐसा भी होता है, जब किसान को जरूरत पड़ने पर पशु भी बेचने पड़ते है या फिर कभी किसी वजह से पशुओं के बीमार हो जाने पर उनका इलाज करवाने में असमर्थ होते है, तथा उनके जानवरो की मृत्यु हो जाती है जिससे उन्हें काफी नुकसान भी होता है |

इन्ही सभी परेशानियों को देखते हुए ही राज्य सरकार ने इस स्कीम को लागू किया है | जिससे किसान जरूरत पड़ने पर बिना किसी परेशानी के लोन ले सकता है | इस योजना के माध्यम से कृषि के साथ – साथ पशुपालन व्यवसाय में भी वृद्धि होगी | जिससे बाकि विकसित देशो की तरह ही भारत देश भी  पशुपालन व्यवसाय को विकसित कर आधुनिक बनेगा |

पशु किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करने वाले बैंक (Animal Farmer Credit Card Providing Banks)

यह पशु किसान क्रेडिट कार्ड कुछ उच्च श्रेणी के बैंको द्वारा उपलब्ध कराये जाते है, जिनकी जानकारी इस प्रकार है |

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI Bank)
  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB Bank)
  • एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
  • एक्सिस बैंक (Axis Bank)
  • बैंक ऑफ़ बरोदा (B.O.B. Bank)
  • आईसीआईसीआई बैंक (ICIC Bank )

पशु किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा प्राप्त राशि (Amount Received by Cattle Credit Card)

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में अलग – अलग पशु के लिए अलग – अलग  राशि उपलब्ध कराई गई है | पशुओं के लिए उपलब्ध कराई गई राशि की जानकारी इस प्रकार है:-

  • गाय पालन के लिए-  40,783 रुपये /-
  • भैंस पालन के लिए-  60,249 रुपये /-
  • भेड़ और बकरी पालन के लिए-  4,063 रुपये /-
  • मुर्गी पालन के लिए- 720 रुपये /-

ऊपर उपलब्ध कराई गई जानकारी केवल एक जानवर के लिए राशि निर्धारित की गई है, आप जितने जानवर रखते है, प्रति जानवर के हिसाब से राशि उपलब्ध कराई जाएगी|

बकरी पालन के लिए लोन कैसे ले

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ (Animal Farmer Credit Card Scheme Benefits)

  • इस योजना में बिना किसी चीज़ को गिरवी रखे किसान लोन प्राप्त कर सकता है |
  • जिसके पास यह किसान क्रेडिट कार्ड होगा वह इस कार्ड का इस्तेमाल बैंक में डेबिट कार्ड के रूप में कर सकता है |
  • यह पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम 2024 के तहत पशुपालको को प्रति गाय 40,783 रूपए और भैंस को 60,249 तक का ऋण प्राप्त कराएगी |
  • इस योजना में लाभार्थी कार्ड द्वारा 1.60 लाख रूपए तक का ऋण बिना संपार्श्विक प्रतिभूति (Collateral security) के ले सकता है |
  • पशु पालक सभी बैंको में सात प्रतिशत वर्षिक ब्याज की दर से ऋण दिया जायेगा साथ ही यदि ऋण धारक ऋण चुकाने पर ब्याज 3 प्रतिशत हो जायेगा |
  • तीन लाख से अधिक की राशि लेने पर पशुपालको को 12 प्रतिशत ब्याज की दर से लोन प्राप्त होगा |
  • यदि ब्याज की राशि का भुगतान एक वर्ष के अंदर नहीं होता है तो अगली राशि उसे प्रदान नहीं की जाएगी|

अल्पकालीन फसली ऋण योजना 

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (Animal Farmer Credit Card Required Documents)

  • सम्बंधित राज्य का निवासी ही आवेदन कर सकता है|
  • पशुओं का स्वास्थ प्रमाण पत्र होना चाहिए |
  • बिमा रहित पशुओं पर ही लोन प्राप्त होगा|
  • आवेदक का आधार कार्ड (Adhaar Card) |
  • पेन कार्ड (Pan Card) |
  • वोटर आईडी कार्ड (Voter Id Card) |
  • मोबाइल नंबर |
  • पासपोर्ट आकार फोटो |

यूपी किसान कर्ज माफ़ी योजना क्या है

पशु किसान क्रेडिट कार्ड की आवेदन प्रक्रिया (Pashu Kisan Credit Card Yojana Online Registration)

  • जो भी कृषक इस योजना के तहत पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहता है वह अपने नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन कर सकता है|
  • योजना से जुड़े सभी दस्तावेजों को बैंक ले जाना होगा|
  • इसके बाद आपको वहां से योजना से संबंधित एप्लीकेशन फॉर्म लेना होगा|
  • उस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ठीक – ठीक भरना होगा|
  • इसके बाद आपको अपने जरूरी दस्तावेजो की फोटोकॉपी को फॉर्म के साथ अटैच कर बैंक अधिकारी के पास जमा करना होगा|
  • आवेदन फॉर्म के सत्यापन के बाद लगभग एक माह के अंदर आपको पशु क्रेडिट कार्ड प्राप्त हो जायेगा|

पारदर्शी किसान सेवा योजना क्या है