किसान पेंशन योजना 2024 | Kisan Pension Scheme ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन [सूची देखे]


किसान पेंशन योजना से सम्बंधित जानकारी

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के सीमांत एवं छोटे किसानो का बुढ़ापे में उनका जीवन उचित ढंग से गुजर सके इसके लिए मानधन योजना की शुरुआत की है | इस योजना में सरकार किसानो को बुढ़ापे में उनके गुजर बसर करने हेतु पेंशन प्रदान करेगी | केंद्र सरकार द्वारा इस योजना का शुभारंभ 31 मई 2019 को किया जा चुका है | किसान मानधन योजना के तहत देश के वह सभी किसान जो 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है, उन्हें सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में प्रतिमाह 3 हज़ार रूपए पेंशन धनराशि प्रदान की जाएगी |

वह सभी किसान जो योजना के माध्यम से अपने बुढ़ापे में पेंशन का लाभ लेना चाहते है, उन्हें योजना में आवेदन करना होगा | यहाँ पर आपको किसान पेंशन योजना 2024 (Kisan Pension Scheme) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन [सूची देखे] के बारे में बता रहे है |

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2024 (PM Kisan Mandhan Yojana)

किसान मानधन योजना को किसान पेंशन योजना भी कहा जा रहा है | किसान पेंशन योजना 2024 का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदकों को 18 से 40 वर्ष की आयु के मध्य आवेदन करवाना होता है | केंद्र सरकार ने 2024 तक इस योजना में तक़रीबन 5 करोड़ छोटे और सीमांत किसानो को शामिल करने का लक्ष्य रखा है|

इस किसान पेंशन योजना में केवल वही व्यक्ति लाभार्थी हो सकेंगे, जिनके पास कृषि योग्य भूमि 2 हेक्टेयर या उससे कम होगी| योजना का लाभ प्राप्त करने के दौरान यदि लाभार्थी की किसी वजह से मृत्यु हो जाती है, तो उसकी पत्नी को 1500 रूपए प्रति माह दिए जाएंगे |

किसान पेंशन योजना 2024 का उद्देश्य (Kisan Pension Scheme Objective)

केंद्र सरकार द्वारा चलाई गयी किसान मानधन योजना का मुख्य उद्देश्य 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके किसानो को आर्थिक सहायता के रूप में 3 हज़ार रूपए की मासिक पेंशन बुढ़ापे की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए दी जाएगी| प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गयी यह योजना भूमिहीन किसानो को उनके बुढ़ापे में आत्मनिर्भर बनाने की पहल है| इस योजना के तहत देश के सभी किसानो का विकास करने के साथ-साथ उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर मजबूत बनाया जाएगा|

किसान पेंशन योजना 2024 की पात्रता व दस्तावेज (Kisan Pension Scheme Eligibility and Documents)

  • इस योजना में केवल देश के छोटे और सीमांत किसानो को पत्र माना जाएगा |
  • किसान के पास कृषि योग्य 2 हेक्टयर या उससे कम भूमि होनी चाहिए |
  • किसान की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य हो |
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पहचान पत्र (Identity Card)
  • आयु प्रमाण पत्र (Age Certificate)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • खेत की खसरा खतौनी |
  • बैंक खाते की पासबुक |
  • मोबाइल नंबर |
  • पासपोर्ट साइज फोटो |

किसान पेंशन योजना में आपात्र व्यक्ति (Kisan Pension Scheme Ineligible Person)

  • किसान व्यक्ति का किसी अन्य योजना जैसे :- कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना, राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) या कर्मचारी कोष संगठन योजना में लाभार्थी होने पर |
  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना और पीएम श्रम योगी योग योजना का लाभार्थी व्यक्ति |
  • उच्च आर्थिक स्थिति वाले लाभार्थियों को निम्न श्रेणी के आधार पर योजना से बाहर रखा गया है |
  • संस्थागत भूमि धारको को |
  • पूर्व व वर्तमान संवैधानिक पद धारक |
  • वर्तमान व पूर्व  मंत्री/ राज्य और लोकसभा मंत्री/ राज्य विधानसभाओ/ राज्यसभा / राज्य विधान परिषद का सदस्य/ जिला पंचायत अध्यक्ष पूर्व व वर्तमान और नगर निगमों में वर्तमान और पूर्व महापौर |
  • राज्य सरकार के सभी मंत्रालयों/ केंद्रीय विभागों और उनकी क्षेत्रीय इकाइयों/ सरकारी व स्थानीय निकायों  के सभी नियमित सेवारत या सेवानिवृत कर्मचारी/ केंद्र व राज्यों के संलग्न कार्यालयों के अधिकारी |
  • आयकर का भुगतान करने वाले सभी व्यक्ति| पेशेवर व्यक्ति जैसे :- इंजीनियर, डॉक्टर, चार्टेड अकॉउंटेड, वकील और वह जिनका पंजीकरण आर्किटेक्ट पेशेवर में शामिल है |
  • इस सूची में बताए गए नियमो के तहत आने वाला कोई भी व्यक्ति किसान पेंशन योजना के पत्र नहीं है|

किसान पेंशन योजना 2024 प्रीमियम शुल्क (Kisan Pension Scheme Premium Fee)

पीएम किसान मानधन योजना के अंतर्गत योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों को प्रति माह प्रीमियम देना होता है | इसमें 18 वर्ष की आयु वाले व्यक्तियों को 55 रूपए तथा 40 वर्ष के आयु वाले व्यक्तियों को 200 रूपए का प्रीमियम भुगतान प्रति माह करना होता है | इसके बाद ही लाभार्थी व्यक्ति को 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर योजना का लाभ दिया जाएगा | लाभार्थियों को सहायता राशि सीधा उनके बैंक खाते में दी जाएगी, इसलिए उनका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए |

किसान पेंशन योजना छोड़ने के लाभ (Kisan Pension Scheme Leaving Benefits)

  • यदि कोई व्यक्ति योजना में शामिल होने के बाद आवेदन की तिथि से दस वर्ष से भी कम समय में बाहर निकलता है, तो उसे सिर्फ अंशदान देय ब्याज के साथ बचत को वापिस कर दिया जाएगा |
  • इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति योजना में शामिल होकर शामिल होने की तिथि से लेकर दस वर्ष या उससे ज्यादा समय पूरा कर बाहर निकलता है, तो उसकी अंशदान की राशि को लोटा दिया जाएगा, क्योकि वह व्यक्ति संचित ब्याज के लिए योग्य है | पेंशन फंड के साथ बचत बैंक की ब्याज दर को वापिस कर दिया जाएगा |
  • यदि कोई लाभार्थी नियमित रूप से योगदान दे रहा हो, और उसी दौरान किसी कारणवश उसकी मृत्यु हो जाती है, तो उसका जीवनसाथी नियमित रूप से योगदान कर इस योजना को जारी रखने का हक़दार बन सकता है |
  • ऐसे लाभार्थी द्वारा दिए गए योगदान को संचित ब्याज के साथ योगदान का हिस्सा लेकर बाहर निकल सकता है |
  • लाभार्थी और उसके जीवनसाथी की मृत्यु हो जाने पर कोष को पुन: वापस फंड में जमा कर दिया जाएगा|

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

पीएम किसान मानधन योजना 2024 में आवेदन कैसे करे (PM Kisan Maandhan Yojana Apply Process)

  • देश के जो इच्छुक किसान इस पेंशन योजना 2024 में आवेदन करना चाहते है, वह बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके योजना में आवेदन कर लाभार्थी बन सकते है |
  • सबसे पहले आपको अपने जरूरी दस्तावेजों को ले जाकर नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) जाना होता है|
  • इसके बाद दस्तावेजों को VLE को दे, और एक निश्चित शुल्क का भुगतान करे |
  • ग्राम स्तर उद्यमी आवेदन पत्र के साथ आपके आधार कार्ड को जोड़कर व्यक्तिगत और बैंक विवरण भरेगा |
  • इसके बाद आयु के अनुसार प्रीमियम की गणना की जाती है |
  • इसके बाद सह ऑटो डेबिट जनादेश का नामांकन के प्रपत्र को मुद्रित किया जाएगा, और आवेदक के हस्ताक्षर किए जाएंगे | अब VLE दस्तावेजों को स्कैन पर अपलोड कर देगा |
  • इसके बाद पेंशन शाखा संख्या मिलेगी, और किसान कार्ड का मुद्रण किया जाएगा |

किसान पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन 2024 (Kisan Pension Scheme Online Application)

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए किसान मानधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://maandhan.in/ पर जाए |
  • वेबसाइट के होम पेज पर लॉगिन पर जाकर लॉगिन करे |
  • लॉगिन करने हेतु आवेदक को अपना मोबाइल नंबर डालना होता है, ताकि पंजीकरण को उस मोबाइल नंबर से जोड़ा जा सके |
  • लॉगिन करने के पश्चात् योजना से जुड़ी जानकारी जैसे :- नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर और अन्य दस्तावेजों की जानकारी भरे |
  • अब कैप्चा कोड भरकर Generate OTP पर क्लिक करे |
  • इसके बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) आएगा, इस OTP को खाली बॉक्स में भरे और Next पर क्लिक करे |
  • आपके सामने किसान पेंशन योजना का फार्म प्रदर्शित हो जाएगा |
  • इस फार्म में व्यक्तिगत, बैंक और अन्य योजना से संबंधित जानकारियों को भरा जाता है, और Submit कर देते है |
  • अब फार्म का प्रिंट निकाल ले और अपने पास सुरक्षित रख ले |

किसान पेंशन योजना में आयु अनुसार मासिक योगदान की सूची (Monthly Contribution List According to Age)

प्रवेश आयुसेवानिवृत आयुलाभार्थी का मासिक योगदानकेंद्र सरकार का मासिक योगदानयोजना का कुल मासिक योगदान
186055.0055.00110.00
196058.0058.00116.00
206061.0061.00122.00
216064.0064.00128.00
226068.0068.00136.00
236072.0072.00144.00
246076.0076.00152.00
256080.0080.00160.00
266085.0085.00170.00
276090.0090.00180.00
286095.0095.00190.00
2960100.00100.00200.00
3060105.00105.00210.00
3160110.00110.00220.00
3260120.00120.00240.00
3360130.00130.00260.00
3460140.00140.00280.00
3560150.00150.00300.00
3660160.00160.00320.00
3760170.00170.00340.00
3860180.00180.00360.00
3960190.00190.00380.00
4060200.00200.00400.00

संपर्क करे (CONTACT US)

किसान मानधन योजना से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी को प्राप्त करने या शिकायत करने के लिए आप कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय (Ministry of Agriculture & Farmers Welfare) से संपर्क कर सकते है, और योजना से जुड़ी उन्हें अपनी समस्या बता सकते है | संपर्क का माध्यम इस प्रकार है:-

  • हेल्पलाइन (Helpline) :- 1800-3000-3468
  • E-Mail :- support@csc.gov.in

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना