PM Kisan CSC Login | पीएम किसान सीएससी – New Link Farmer Registration (ऑनलाइन)


पीएम किसान (PM Kisan) सीएससी से सम्बंधित जानकारी

पीएम किसान योजना 2024-24 को विस्तार देने के लिए केंद्र सरकार ने नई पहल शुरू की है | इसके लिए बिना राज्य एजेंसियो को शामिल किए एकल पंजीकरण प्रक्रिया का आरम्भ किया गया है | इस पहल के अनुसार एक किसान पीएम किसान पोर्टल पर स्वयं ही पंजीकरण कर सकेंगे, साथ ही दस्तावेजों को भी अपलोड कर सकेंगे | जब एक बार किसान अपना पंजीकरण पूर्ण कर लेता है, तो उसके दस्तावेजों की जाँच केंद्रीय स्तर पर की जाती है, तथा अंतिम अनुमति के लिए दस्तावेजों को राज्य विभागों में भेज दिया जाता है |

पंजीकरण पूर्ण होने पर बकाया राशि के साथ निधि को उसके खाते में स्थानांतरित कर दिया जाता है | यहाँ पर आपको PM Kisan CSC Login तथा पीएम किसान सीएससी – New Link Farmer Registration (ऑनलाइन) की पूरी जानकारी दी जा रही है |

पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है

प्रधानमंत्री किसान योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2024 (PM Kisan Yojana Application Form)

केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान योजना 2024 पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आरम्भ कर दिया गया है | जिसे कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था | किन्तु वेबसाईट पर अधिक ट्रैफिक होने के कारण आपको पंजीकरण करने में समस्या हो सकती है, इसलिए समय-समय पर वेबसाइट को विजिट करते रहे | सरकार जल्द ही इस टेक्निकल समस्या का निपटारा करेगी | पीएम किसान योजना में पंजीकरण करना बिल्कुल निशुल्क है, लेकिन यदि आप जन सेवा केंद्र में जाकर पंजीकरण करवाते है, तो आपको कुछ शुल्क देना पड़ेगा | अब आप स्वयं पीएम किसान योजना में आवेदन कर मुफ्त में 2000 रूपए की आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते है |

प्रधानमंत्री किसान योजना डॉक्यूमेंट (PM Kisan Yojana Document)

पीएम किसान योजना 2024 की पात्रता (PM Kisan Yojana Eligibility)

  • भारत का निवासी किसान व्यक्ति |
  • रनैच्यूड / रिटायर्ड पेंशनर्स जो 10 हज़ार या उससे अधिक मासिक पेंशन प्राप्त कर रहे है, योजना के पात्र नहीं है |
  • अलग आयकर भरने वाले योजना के पात्र नहीं है |
  • किसान जो खेती योग्य भूमि का मालिक तथा पति, पत्नी और नाबालिग बच्चो के साथ परिभाषित हो | योजना में लाभार्थी बन सकता है |
  • बैंक खाता तथा खाता आधार से लिंक हो |

पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojna)

केंद्र सरकार ने सभी लघु एवं सीमांत किसान व उसके परिवार की संबद्ध गतिविधियों और कृषि संबंधी गतिविधियों को पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए इस केंद्रीय योजना को आरम्भ किया है | इस योजना के अनुसार लाभार्थियों को लाभ के हस्तांतरण हेतु भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण वित्तीय दायित्व को वहन किया जाएगा |

पीएम किसान योजना ईकेवाईसी 2024 (PM Kisan Yojna EKYC)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2024 में EKYC के नए नियम के अनुसार जिन – जिन लोगो ने अभी तक अपना EKYC नहीं करवाया है, उन्हें योजना की आने वाले 14वी क़िस्त नहीं प्राप्त होगी | इसलिए वह सभी लाभार्थी अगली क़िस्त आने से पहले योजना में अपनी ईकेवाईसी की प्रक्रिया को पूर्ण कर ले | आप घर बैठे भी अपनी EKYC की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है |

पीएम किसान सीएससी – New Link Farmer Registration (ऑनलाइन)

  •  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाए |
  • वेबसाइट के होम पेज में कॉर्नर पर आपको “New Farmer Registration” का लिंक मिलेगा | इस पर क्लिक करे |
  • आप नए पेज में आएंगे जहा आपको अपना आधार नंबर डालना होता है, और इमेज में दिए गए कैप्चा कोड को भरकर Click here to continue पर क्लिक करे |
  • आधार नंबर दर्ज करने के पश्चात यदि आप पहले ही अपनी जानकारी भर चुके है, तो आपकी जानकारी खुलकर आ जाएगी | अन्यथा रिकॉर्ड न मिलने पर यह बताया जाएगा कि आप नया पंजीकरण करना चाहते है, जिसके लिए आपको YES और NO का विकल्प दिखेगा| इसमें से आप YES पर क्लिक करे |
  • Yes पर क्लिक करते ही PM Kisan Registration Form खुलकर आ जाता है, जिसे आप सावधानी से भर ले और संबंधित दस्तावेजों को उपलोड कर दे |
  • इसके बाद Submit पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट कर दे |
  • इस तरह से आप स्वयं ही पीएम किसान के लिए नया रेजिस्ट्रेशन का सकते है |

पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट

पीएम किसान योजना सीएससी लॉगिन प्रक्रिया (PM Kisan CSC Login)

  • यदि आप CSC Login करना चाहते है, तो आप पीएम किसान की वेबसाइट https://fw.pmkisan.gov.in/ पर जाए |
  • अब आप कॉर्नर में दिए गए CSC Login पर क्लिक करे | यहाँ पर आपको अपना यूजर नाम और पासवर्ड डालकर sign in पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपके सामने आपकी CSC ID खुलकर आ जाएगी |
  • इसके बाद आप अपनी CSC ID से पीएम किसान योजना से जुड़े कार्यो को पूरा कर सकते है|

संपर्क करे (Contact Us)

यदि आपको पीएम किसान योजना में नए किसान के रजिस्ट्रेशन करने या CSC login करने में किसी तरह की समस्या हो रही है, तो आप PM-Kisan Helpline No: 011-24300606,155261 पर संपर्क कर सकते है, इसके अलावा राज्यनुसार Email के जरिये अधिकारी से संपर्क कर अपनी समस्याओ का समाधान पा सकते है| राज्यवर अधिकारियो की ईमेल सूची इस प्रकार है:-

क्रं. सं.राज्य का नामई-मेल आईडी
1.अंडमान एंड निकोबार आईसलैंडdirpanch@gmail.com
2.आंध्र प्रदेशababu@ias.nic.in
3.अरुणाचल प्रदेशagri-arn@gov.in
4.असमagri-dept@nic.in
5.बिहारdiragri-bih@nic.in
6.चंडीगढ़radhika1.official@gmail.com
7.छत्तीसगढ़hinanetam@gmail.com
8.डडरांद नगर हवेलीdistrictpanchayat0003@gmail.com
9.दमनन्द दिउahvs-dmn-dd@nic.in
10.दिल्लीjdagridelhi@gmail.com
11.गोवाdir-agri.goa@nic.in
12.गुजरातgssca80@gmail.com
13.हरियाणाadswmhry@gmail.com
14.हिमाचल प्रदेशdlr-hp@nic.in
15.जम्मू एंड कश्मीरmgopals1974@gmail.com
16.झारखण्डagrisoil123@gmail.com
17.कर्नाटकagricommr.kar@nic.in
18.केरलाaddldirext.agri@kerala.gov.in
19.लक्षद्वीपgibrahimmcy@gmail.com
20.मध्य प्रदेशanay.dwivedi@nic.in
21.महाराष्ट्रpmkisan-mh@gov.in
22.मणिपुरpuiimcs@gmail.com
23.मेघालयagri-meg@nic.nic
24.मिजोरमagrimizoram@gmail.com
25.नागालैंडagrilan-ngl@gov.in
26.ओड़ीशाdiragri.or@nic.in
27.पांडुचेरीdiragri.py@gov.in
28.पंजाबagricultures58@gmail.com
29.राजस्थानreg.coop@rajasthan.gov.in
30.सिक्किमdirector.agrisikkim@gmail.com
31.तमिलनाडुdiragri@tn.nic.in
32.तेलंगानाagriculture.telangana@gmail.com
33.त्रिपुराkrishibhawantripura@gmail.com
34.उत्तर प्रदेशdirag@nic.in
35.उत्तराखंडboardofrevenue-uk@gov.in
36.वेस्ट बंगालwbdir.pmkisan@gmail.com

किसान पंजीकरण ऑनलाइन फॉर्म