कृषि उपकरण कहाँ से खरीदें | Top Websites For Buy Agricultural Products


कृषि उपकरण (Agricultural Products)

वर्तमान समय में अगर आप खेती करके मुनाफा कमाना चाहते है, तो आप कृषि मशीनों का इस्तेमाल किए बिना खेती करके मुनाफा नहीं कमा पाएंगे| खेती किसानी से मुनाफा कमाने के लिए आपको कृषि मशीनों का इस्तेमाल करना ही पड़ेगा| लेकिन बहुत से ऐसे किसान है, जो कृषि यंत्र खरीदना तो चाहते है, लेकिन खरीदने में सक्षम नहीं होते है| ऐसे किसानो को ध्यान में रखते हुए ही केंद्र व राज्य सरकारें समय-समय पर कृषि उपकरण खरीद के लिए योजनाएं निकालती रहती है, जिसमे किसानो को उनकी श्रेणी के अनुसार कृषि उपकरण की खरीद पर सब्सिडी प्रदान की जाती है| आज के समय में रोटावेटर, ट्रैक्टर, कल्टीवेटर और टिलर समेत कई ऐसी कृषि मशीने है, जिनके इस्तेमाल से खेती का काम काफी आसान हो जाता है|

ऐसे में जो किसान भाई कृषि उपकरण खरीदना चाहते है, वह सरकार द्वारा जारी कृषि यंत्र पर सब्सिडी का लाभ ले सकते है| यह सब्सिडी सभी राज्यों और उपकरण के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है| अगर आप भी खेती किसानी करने के लिए कृषि उपकरण खरीदना चाहते है, तो इस लेख में आपको कृषि उपकरण कहाँ से खरीदें (Top Websites For Buy Agricultural Products) के बारे में बता रहे है|

ऑस्ट्रेलिया में खेती

कृषि उपकरण कहाँ से खरीदें (Top Websites For Buy Agricultural Products)

डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए ज्यादातर कार्य ऑनलाइन ही किए जाने लगे है, तो ऐसे में भला किसान भाई ही क्यों पीछे रह जाए| किसान भाई अब खेती करने के लिए खाद उवर्रक और कृषि उपकरणों को भी ऑनलाइन ही आसानी से मंगवा सकते है| इसके लिए आपको केवल वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा, और आप दुकान के चक्कर काटने से बच जाएंगे, और घर बैठे ही अपनी जरूरत के अनुसार कृषि संबंधित उपकरण मंगा सकेंगे| यहाँ पर आपको उन टॉप वेबसाइट्स के बारे में बता रहे है, जहां से आप कृषि प्रोडक्ट को ऑनलाइन ही खरीद सकते है:-

E-NAM Scheme in Hindi 

  • उगाओ डॉट कॉम (ugaoo.com)
  • बिगहाट डॉट कॉम (bighaat.com)
  • इफको बाजार डॉट इन (iffcobazar.in)
  • एग्रीबेग्री डॉट कॉम (agribegri.com)
  • फ्लिपकार्ट डॉट कॉम (flipkart.com)
  • ऐमेज़ॉन डॉट इन (amazon.in)

उगाओ डॉट कॉम (ugaoo.com)

यह एक कृषि संबंधित उत्पाद बेचने वाली फसल है| अगर आप छोटे स्तर पर खेती किसानी करने वाले किसान है, और आपको बड़े किसानो की तुलना में कम खाद व उवर्रक की जरूरत पड़ती है| ऐसे में अगर आप ऐसी वेबसाइट की तलाश में है, जहां से आप अपनी जरूरत के अनुसार बागवानी करने के लिए कृषि उत्पाद खरीद सके, तो आप उगाओ डॉट कॉम वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है| इस वेबसाइट से आप सभी कृषि चीजों को सही दाम पर खरीद पाएँगे| गांवो में अक्सर कम मात्रा में फॉस्फोरस, पोटेशियम युक्त खाद व उवर्रक मौजूद होते है, जिस वजह से छोटे किसान में इन चीजों की मांग अधिक रहती है| आप ugao.com से खाद व उवर्रक खरीदकर अच्छी कृषि कर पाएँगे|

बिगहाट डॉट कॉम (Bighat.com)

बिगहाट डॉट कॉम एक ऐसी वेबसाइट है, जहां से आप खेती-किसानी से जुड़ी मशीनरी को खरीद सकते है| bighat.com की वेबसाइट पर आपको सभी तरह के बीज व उवर्रक से लेकर मशीनरी उत्पाद मिल जाएंगे| यह सभी उत्पाद किसान के काम को आसान बनाते है| अगर आप एक ऐसी वेबसाइट की तलाश में है, जहां से आपको कृषि संबंधित सभी चीजे मिल जाए, तो आप बिगहाट डॉट कॉम को विजिट कर सकते है| इसके अलावा इस वेबसाइट से आपको कृषि ऋण और बीमे के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी, जो कि सभी किसानो के लिए काफी जरूरी होता है|

पारदर्शी किसान सेवा योजना 2024 क्या है 

इफको बाजार डॉट इन (IFFCO bazar.in)

IFFCO bazar.in एक ऐसी वेबसाइट है, जहां से आप खेती के लिए खाद व उवर्रक के साथ ही मछली पालन से जुड़े उत्पाद भी खरीद सकते है| इस वेबसाइट पर आपको फिश टैंक व मधुमक्खी पालन करने से संबंधित आवश्यक चीजे आसानी से मिल जाएंगी| इफको बाजार डॉट इन वेबसाइट पर किसानो को उनके बजट में ही खाद और उवर्रक मिल जाएंगे| यह वेबसाइट आपको सस्ते से सस्ता और महंगे से महंगा सामान उपलब्ध कराती है|

एग्रीबेग्री डॉट कॉम (Agribegri.com)

एग्रीबेगरी डॉट कॉम अपने उद्देश्यों के चलते किसानो के बीच काफी लोकप्रिय है| इस वेबसाइट के उद्देश्य ने ही लोगो में अपनी विश्वसनीयता बनाई हुई है| एग्रीबेग्री डॉट कॉम का उद्देश्य किसानो को उनकी प्रगति के लिए तकनीकी विकास प्रदान करना है| इस उद्देश्य पर खरा उतरना ही इसका मुख्य काम है| यह वेबसाइट किसानो को उनकी जरूरत के अनुसार छोटी से छोटी व बड़ी से बड़ी चीजें किफायती दाम पर उपलब्ध कराती है| इसके अलावा Agribegri.com वेबसाइट से आप सूक्ष्म उर्वरक से लेकर एंजाइम रासायनिक उत्पाद भी खरीद सकते है|

फ्लिपकार्ट और अमेज़न (Flipkart and Amazon)

फ्लिपकार्ट और अमेज़न बहुचर्चित ई-कॉमर्स वेबसाइट है, जिसके बारे में लगभग सभी व्यक्ति जानते है| वैसे तो यह वेबसाइट्स सभी कृषि उत्पादों के लिए नहीं है| लेकिन इस वेबसाइट पर आपको घरेलू व फैशन प्रोडक्ट के अलावा खाद व उवर्रक प्रोडक्ट भी मिल जाएंगे| इसलिए अगर आप चाहे, तो अमेज़न व फ्लिपकार्ट से भी अपनी जरूरत की चीजों को खरीद सकते है|

चकबंदी क्या होता है 

कृषि उपकरण खरीदने के लिए अन्य महत्वपूर्ण वेबसाइट्स (Other Important Websites to Buy Agricultural Equipment)

यहाँ पर आपको उन सभी महत्वपूर्ण वेबसाइट्स की सूची दी जा रही है, जहां से आप ऑनलाइन कृषि उत्पाद खरीद सकते है:-

RankWebsite
1.nonghyup.com
2.agrarheute.com
3.farmer.pl
4.agroinform.hu
5.ruralking.com
6.wur.nl
7.canalrural.com.br
8.landwirt.com
9.noticiasagricolas.com.br
10.agroserver.ru
11.embrapa.br
12.fieldforest.net
13.sakata-tsushin.com
14.mfrural.com.br
15.provenwinners.com
16.landi.ch
17.agrofy.com.ar
18.toro.com
19.landandfarm.com
20.monrovia.com
21.tractordata.com
22.kubota.co.jp
23.agroworld.uz
24.kramp.com
25.xsion-service.com
26.takii.co.jp
27.bigiron.com
28.tygodnik-rolniczy.pl
29.pleinchamp.com
30.machinio.com
31.proplanta.de
32.fwi.co.uk
33.agrofoto.pl
34.agweb.com
35.terre-net.fr
36.agroinformacion.com
37.megyeriszabolcskerteszete.hu
38.ymmfarm.com
39.wikifarmer.com
40.inta.gob.ar
41.traktorpool.de
42.cacklehatchery.com
43.machinerypete.com
44.foodmate.net
45.cenyrolnicze.pl
46.iasri.res.in
47.kubotausa.com
48.schweizerbauer.ch
49.agrolink.com.br
50.tractorbynet.com

कृषि उपकरणों के नाम (Farm Equipment Names)

खेती किसानी करने के लिए यहाँ पर आपको कुछ विशेष उपकरणों के नाम बताए जा रहे है, जिनके माध्यम से खेती का काम करना काफी आसान हो जाता है, कुछ विशेष कृषि उपकरण इस प्रकार है:-

  • ट्रैक्टर
  • पावर टिलर
  • रोटावेटर (रोटरी टिलर)
  • कल्टीवेटर
  • ट्रैक्टर द्वारा मिट्टी पलटने वाला उपकरण (मोल्ड बोर्ड)
  • तवेदार हैरो
  • जीरो टिल सीड-कम-फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन
  • हैपी सीडर
  • डिबलर
  • पावर वीडर
  • स्प्रे मशीन

Kisan Helpline Number

कृषि उपकरण बेचने वाले विशेष ब्रांड (Exclusive Brands Selling Farm Equipment)

अगर आप कृषि उपकरण खरीदने जा रहे है, तो आपके मन में यह सवाल जरूर आएगा, कि कौन से ब्रांड का कृषि उपकरण ख़रीदे| वर्तमान समय में बाजार में कई तरह के ब्रांड मौजूद है, जो कृषि उपकरण बनाने का कार्य करते है, जिसमे से आप अपनी पसंद के ब्रांड को चुनकर उस ब्रांड का कृषि उपकरण खरीद सकते है| नीचे आपको कृषि उपकरण बेचने वाले ब्रांडो के बारे में बता रहे है|

  • फील्डकिंग (Fieldking)
  • मास्कीओ गास्पार्दो (Mascio Gaspardo)
  • सोनालिका (Sonalika)
  • महिंद्रा (Mahindra)
  • लैंडफोर्स (Landforce)
  • शक्तिमान (Shaktiman)
  • खेदूत (Khedoot)
  • सॉइल मास्टर (Soil Master)
  • नेपच्यून (Neptune)
  • जॉन डियर (John Deere)
  • फार्मकिंग (Farmking)
  • यूनिवर्सल (Universal)
  • कैप्टन (Captain)
  • केएस ग्रुप (KS Group)
  • दशमेश (Dashmesh)
  • वीएसटी (VST)
  • जगजीत (Jagjit)
  • गरुड़ (GARUN)
  • न्यू हॉलैंड (New Holland)
  • लेमकेन (LEMKEN)
  • मित्रा (m.i.t.r.a.)
  • कुबोटा (Kubota)
  • स्वराज (Swaraj)
  • पैग्रो (PAGRO)
  • करतार (KARTAR)
  • सॉइलटेक (SOILTECK)
  • एग्रीस्टार (AgriStar)
  • यानमार (YANMAR)
  • श्राचि (SHRACHI)
  • सॉलिस (Solis)
  • बख्सिश (BAKHSISH)
  • टेरासोली (TERRASOLI)
  • शक्तिमान ग्रिमे (Shaktiman Grime)
  • इंडो फार्म (Indo Farm)
  • विशाल (VISHAL)
  • के एम डब्लू  (KMW -Kirloskar)
  • मलकित (MALKIT)
  • ग्रीव्स कॉटन (GREAVES)
  • गहिर (GAHIR)
  • स्टिहल (STIHL)
  • होंडा (HONDA)
  • हिन्द एग्रो (HIND AGRO)
  • क्लास (CLAAS)
  • एग्रीप्रो (AgriPro)
  • कैट (CAT)
  • बुलज़ पावर (Bullz Power)

कृषि उपकरण ऑनलाइन कहां से ख़रीदे (Dairy Farm Training)

अगर आप ऑनलाइन कृषि उपकरण खरीदना चाहते है, तो आपको बता दे, कि लगभग सभी ऑनलाइन वेबसाइटों पर प्रोडक्ट खरीदने की प्रक्रिया एक जैसी ही होती है, नीचे आपको किसी एक वेबसाइट से प्रोडक्ट खरीदने की प्रक्रिया बताई जा रही है| जिसके बाद आप लगभग सभी वेबसाइट से इसी तरह से प्रोडक्ट खरीद सकते है:-

  • ऑनलाइन कृषि प्रोडक्ट खरीदने के लिए सबसे पहले आप गूगल पर जाकर https://www.iffcobazar.in/ सर्च करे|
  • इफको बाजार की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच कर आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी, जिसके लिए आपसे कुछ जरूरी जानकारी ली जाएंगी|
  • रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात् लॉगिन कर अकॉउंट क्रिएट कर ले, OTP वेरिफिकेशन के बाद आपका अकॉउंट क्रिएट हो जाएगा|
  • अब आप अपनी जरूरत के अनुसार प्रोडक्ट को सर्च बॉक्स में सर्च कर चुन ले|
  • प्रोडक्ट चुनने के बाद Buy पर क्लिक करे|
  • इसके बाद प्रोडक्ट डिलीवरी के लिए एड्रेस डालें|
  • अब पेमेंट करने के लिए पेमेंट विकल्प को ढूंढे, आप चाहे तो COD (Cash on Delivery) का ऑप्शन भी चुन सकते है|
  • इसके बाद आपका आर्डर कन्फर्म हो जाएगा|
  • लगभग इसी तरह से आप सभी ऑनलाइन वेबसाइट्स से सामान आर्डर कर सकते है, और आपके द्वारा डालें गए एड्रेस पर प्रोडक्ट को डिलीवर कर दिया जाएगा|

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना

क्या कृषि प्रोडक्ट को ऑनलाइन ख़रीदा जा सकता है?

हां, अब आप अन्य चीजों की तरह ही कृषि प्रोडक्ट को भी ऑनलाइन ही खरीद सकते है|

क्या कृषि उत्पाद खरीदने के लिए कोई ऑनलाइन वेबसाइट उपलब्ध है?

हां, वर्तमान समय में कृषि उत्पादों को खरीदने के लिए कई ऑनलाइन वेबसाइट उपलब्ध है, जहां से आप अपनी जरूरत के अनुसार कृषि प्रोडक्ट खरीद सकते है|

राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन योजना क्या है