मधुमक्खी पालन की शुरुआत कैसे करें | प्रशिक्षण केंद्र | मधुमक्खी पालन लोन योजना के बारे में जानकारी


मधुमक्खी पालन (Beekeeping Farming) से सम्बंधित जानकारी

देश में किसानों की आय में वृद्धि करनें के लिए सरकार द्वारा अनेक प्रकार की योजनायें चलायी जा रही है, जिसका लाभ किसानों को प्रत्यक्ष रूप से मिल रहा है | सरकार द्वारा इन योजनाओं को चलाने का मुख्य उद्देश्य देश के कुल उत्पादन में वृद्धि करनें के साथ ही किसान भाइयों की आमदनी बढ़ाना है | खेती-बाड़ी के अलावा किसानों को अतिरिक्त लाभ अर्जित करनें के लिए सरकार द्वारा एक नई स्कीम मधुमक्खी पालन लोन योजना की शुरुआत की गयी है |

मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत 500 करोड़ रुपए देने का प्रावधान किया गया है। दरअसल मधुमक्खी पालन एक ऐसा व्यवसाय है, जिसे हर वर्ग के किसान और व्यवसाय करनें वाले व्यक्ति आसानी से कर सकते है | मधुमक्खी पालन की शुरुआत कैसे करें, इसके बारें में आपको यहाँ पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है, इसके साथ ही मधुमक्खी पालन लोन योजना और प्रशिक्षण प्राप्त करनें से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकरी दी जा रही है | 

सूअर पालन के लिए लोन कैसे प्राप्त करे

मधुमक्खी पालन क्या है (What is Beekeeping)

मधुमक्खी पालन को वैज्ञानिक भाषा (Scientific Language) मे एपीकल्चर (Apiculture) कहा जाता है | वर्तमान समय में लोग कृषि के साथ ही बागवानी फसलों पर अधिक ध्यान दे रहे है, जबकि कृषि योग्य भूमि निरंतर घटती जा रही है | ऐसे में मधुमक्खी पालन किसानों की अतिरिक्त आय का एक अच्छा स्त्रोत बनता जा रहा है | यह एक ऐसा व्यवसाय है, जिसे किसानों और बेरोजगार लोगो की आमदनी बढ़ाने के साथ ही वातावरण शुद्ध रखनें का कार्य करता है | जिससे कृषि व बागवानी उत्पादन बढ़ाने की क्षमता विकसित होती है|

आज के अधुनुक दौर में अधिकांश किसान भाई मधुमक्खियों का पालन शहद प्राप्त करनें के साथ ही फसलों के परागकरण के लिए इनका पालन करते है | हमारे देश में मुख्य रूप से इटालियन मेलीफेरा (ऐपी-मेलीफेरा) मधुमक्खी का पालन किया जाता है | यह स्वाभाव से शांत होनें के साथ कारण इसका पालन करना काफी आसान होता है |  मधुमक्खी से शहद और मोम अलावा गोंद, प्रोपोलिस, रायल जेली आदि की प्राप्ति होती है, इसके साथ ही मधुमक्खियों से फूलों में परागकण होनें की वजह से फसलों का उत्पादन लगभग ¼ (एक चौथाई) अतिरिक्त रूप से बढ़ जाता है | 

मधुमक्खी पालन लोन योजना क्या है (What is Beekeeping Loan Scheme)

मधुमक्खी पालन योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी एक महत्वपूर्ण योजना है | सरकार द्वारा इस योजना को लांच करनें का मुख्य उद्देश्य देश के किसानों के साथ ही बेरोजगार लोगो को मधुमक्खी पालन की तरफ प्रोत्साहित करना है। यहाँ तक कि मधुमक्खी पालन व्यवसाय करनें वाले लोगो को इस कार्य के लिए वित्तीय सहायता सरकार द्वारा लोन के रूप में प्रदान की जाती है, इसके साथ ही लोन पर सब्सिडी भी दी जाती है | दरअसल भारत की जलवायु मधुमक्खी पालन के अनुकूल है, जिसके कारण सरकार मधुमक्खी पालन द्वारा किसानों की आय में वृद्धि के लिए इस स्कीम की शुरुआत की है |  

मधुमक्खी पालन से लाभ (Benefit From Beekeeping Scheme)

  • मधुमक्खी पालन व्यवसाय शुरू करनें के लिए बहुत ही कम समय में अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है |
  • मधुमक्खी पालन किसी समूह या एक व्यक्ति द्वारा शुरू किया जा सकता है, मार्किट में शहद और मोम की मांग काफी अधिक है।
  • इस व्यवसाय के माध्यम से आप सहाद और मोम के साथ ही रायल जेली उत्पादन, पराग, मौनी विष आदि प्राप्त कर सकते है।
  • मधुमक्खी पालन कम उपज वाले खेतों में भी कर सकते है, जहा मधुमक्खी के मोम का उत्पादन भारी मात्रा में किया जा सकता है।
  • मधुमक्खी पालन से धन लाभ होनें के साथ ही पर्यावरण पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

मधुमक्खियां विभिन्न प्रकार  फूलवाले पौधों जैसे सूर्यमुखी आदि के उत्पादन मात्रा बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

मधुमक्खी पालन में ऋण और सब्सिडी (Loans and Subsidies in Beekeeping)

यदि आप इस स्कीम के अंतर्गत मधुमक्खी पालन करनें हेतु सरकार की तरफ सेइस 2 से 5 लाख रुपए तक लोन दिया जाता है | जिसमें से सरकार कुल लागत का 65 फीसदी लोनसरकार तथा खादी ग्रामोद्योग द्वारा लोन पर 25 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाती है | कुल मिलकर इस कार्य के लिए आपको सिर्फ 10 फीसदी धनराशि अपनें पास से लगानी पड़ती है। आपको बता दें, कि हाल ही में सरकार द्वारा देश के प्रत्येक राज्य में 50 हनी बी का लक्ष्य निर्धारित किया है और इसके लिए राष्ट्रीय कृषि विकास की ओर से 50 प्रतिशत अनुदान दिए जानें की घोषणा की गयी है।

मधुमक्खी पालन में लागत की गणना (Cost Calculation in Beekeeping)

यदि मधुमक्खी पालनव्यवसायआधुनिक विधि से करे, तो इसके लिए आपको  लकड़ी के बने बॉक्स, हाथों के दस्थाने, रानी मक्खी, खुली भूमि,  शहद एकत्रित मशीन आदि उपकरणों की आवश्यकता होती है | दरअसल इस व्यवसाय में मधुमक्खी पालन की लागत की बात करें, तोएक मधुमक्खी पालन बॉक्स की कीमत लगभग 4 से 5 हजार रुपये होती है | यदि आप यह बॉक्स इस स्कीम के अंतर्गत खरीदते है, तो आपको एक बॉक्स पर 75 प्रतिशत का अनुदान मिलता है।

बकरी पालन के लिए लोन कैसे ले

मधुमक्खी पालन लोन योजना पात्रता (Beekeeping Loan Scheme Eligibility)

  • इस योजना का लाभ सिर्फ भारतीय नागरिकों को दिया जायेगा |
  • आवेदक को कम से कम 8वीं पास होना आवश्यक है |
  • इस स्कीम के अंतर्गत ऐसे किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी,जो मधुमक्खी पालन का कार्य पहले कर चुके है।
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

मधुमक्खी पालन लोन योजना हेतु दस्तावेज (Documents for Beekeeping Loan Scheme)

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
  • बैंक पास बुक (Bank Passbook)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

मधुमक्खी पालन की शुरुआत कैसे करें (How to Start Beekeeping)

यदि हम मधुमक्खियों की प्रजाति की बात करे, तो पृथ्वी पर इसकी लगभग 20 हजार से अधिक प्रजातियां पाई जाती है | लेकिन इसमें से सिर्फ 4 प्रकार की प्रजातियां शहद बनाती है | यदि आप मधुमक्खी पालन की शुरुआत एक छोटे रूप में करना चाहते है, तो सबसे पहले आपको इसके बारें में जानकारी प्राप्त करनी होगी | हालाँकि इसके लिए सरकार द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है | प्रशिक्षण प्राप्त करनें के पश्चात आप यह कार्य आसानी से शुरू कर सकते है |

आपको बता दें, कि मधुमक्खी पालन में 3 प्रकार की मधुमखियों की आवश्यकता होती है | पहली रानी मधुमक्खी जो 24 घंटे में लगभग 800-1500 अंडे देती है। दुसरे प्रकार की श्रमिक माखी कहते है, जो अंडे से निकले बच्चों को खाना खिलानें का कार्य करती है। मधुमाखी पालन में श्रमिक मक्खियों की संख्या एक डब्बे में लगभग 25-30 हज़ार होनी चाहिए और तीसरी ड्रॉन अर्थात नर जो रानी मक्खी को गर्भ धारण करनें का कार्य करती है | एक डिब्बे में इनकी संख्या लगभग 300-400 के बीच होनी चाहिए।

मत्स्य पालन के लिए लोन कैसे लें

मधुमक्खी पालन लोन योजना में आवेदन कैसे करे (How to apply for Beekeeping Loan Scheme)

  • मधुमक्खी पालन लोन योजना में आवेदन करनें के लिए सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |  
  • होम पेज पर आपको मधुमक्खी पालन लोन योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें एक पेज ओपन होगा, जिसमें दिए गये दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़कर Next पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामनें एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा, जिसे आपको  डाउनलोड करना होगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरनें के पश्चात अपने नजदीकी मधुमक्खी पालन केंद्र में जमा करना होगा।
  • यदि आप विभाग के द्वारा इस व्यवसाय के लिए चयनित कर लिए जाते है, तो आपको इस योजना के तहत प्रशिक्षण और अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण प्रदान किअर दिया जायेगा।

पशुपालन लोन कैसे मिलता है