ग्राम पंचायत में हुए कार्यों व खर्चे का विवरण ऑनलाइन कैसे देखे ?


ग्राम पंचायत में हुए कार्यों व खर्चे से सम्बंधित जानकरी

हम सभी जानते है, कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक ग्राम प्रधान होता है | ग्राम प्रधान को हम मुखिया के नाम से भी जानते है तथा ग्राम पंचायत के अंतर्गत होने वाले सभी कार्य इन्ही के दिशा-निर्देशों पर होते है | गाँव के बहुत से लोग अपनी पंचायत के अंतर्गत होने वाले विकास कार्यों और उसमें होने वाले खर्चों के बारें में जानना चाहते है | यदि ग्राम प्रधान गाँव में कराये जानें वाले कार्यों और उनके खर्चों के बारें में आपको जानकारी देने में बहानें बता रहा है, तो आप अपने ग्राम पंचायत मुखिया द्वारा कराये जानें वाले कार्यो और खर्च के बारें में ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते है | आपकी ग्राम पंचायत में कितना विकास कार्य हुआ है और उन कार्यों में कितना पैसा खर्च किया गया है?

इस सभी के बारें में जानने का अधिकार प्रत्येक व्यक्ति को होता है | इसको संज्ञान में लेते हुए सरकार नें एक ऑफिशियल वेबसाइट की शुरुआत की है | जिसके माध्यम से आप घर बैठे अपने गाँव के विकास कार्यों की समीक्षा कर सकते है | यदि आप भी अपनी ग्राम पंचायत में होने वाले कार्यों और खर्चों का विवरण देखना चाहते है, तो ग्राम पंचायत में हुए कार्यों व खर्चे का विवरण ऑनलाइन कैसे देखे ? इसके बारें में आपको यहाँ विस्तार से बताया जा रहा है |

ग्राम पंचायत का बजट कितना होता है ?

ग्राम पंचायत में हुए कार्यों व खर्चे का विवरण ऑनलाइन कैसे देखे (Gram Panchayat Check Online Works and Expenses Details)

ई ग्रामस्वराज वेबसाइट के माध्यम से (Via eGramSwaraj Website)

किसी भी नागरिक को अपने ग्राम पंचायत में होने वाले विकास कार्यों और उसमें होने वाले खर्च के बारें में जानने का अधिकार है | यदि कोई भी ग्राम प्रधान आपको इससे सम्बंधित जानकारी देने से मना कर रहा है या फिर कोई बहाना बना रहे है, तो आप इन सभी बातों की जानकारी ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है | इसके लिए स्टेप्स इस प्रकार है –

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में egramswaraj टाइप कर सर्च पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको स्क्रीन पर egramswaraj.gov.in वेबसाइट दिखेगी, आपको इस पर क्लिक करना होगा | आप यहाँ दिए गये लिंक से डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते है |
  • अब आपको स्क्रॉल कर नीचे की तरफ जाकर Reports सेक्शन में Planing पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको स्क्रीन पर Planning, Reporting और Asset यह 3 आप्शन मिलेंगे | आपको Planning पर क्लिक करना होगा |
  • अब Planning के अंतर्गत आपको कई आप्शन मिलेंगे, इन सभी आप्शन में आपको  Approved Ation Plan Report पर क्लिक करना होगा |
  • अब एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Select Plan Year के अंतर्गत आप जिस वर्ष का विवरण प्राप्त करना चाहते है, उस वर्ष को सेलेक्ट कर नीचे कैप्चा बॉक्स में कैप्चा कोड लिखकर Get Report पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें राज्यों की एक लिस्ट ओपन होगी, यहाँ आपको अपने राज्य के सामनें वाले Village Panchayat & Equivalent के अंतर्गत दिखनें वाली संख्या पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको स्क्रीन पर जिले और ब्लाक दिखाई देंगे, इसमें से आपको अपने डिस्ट्रिक और ब्लाक के सामनें दिखनें वाली संख्या पर क्लिक करना होगा |
  • अगले स्टेप में आपको दिख रही सूची में अपने डिस्ट्रिक, ब्लाक और ग्राम पंचायत से सामनें सबसे अंत वाले section में View पर क्लिक करना होगा | यहाँ आपको Main Plan और Supplementary plan मिलेंगे, इनमें से आपको पहले वाले Main Plan आप्शन पर क्लिक करना होगा | 
  • अब यह आपको 5 विकल्प मिलेंगे, इन सभी विकल्पों को एक-एक करके ओपन कर अपनी ग्राम पंचायत में होने वाले सभी विकास कार्यों को की जानकारी प्राप्त कर सकते है | इसके अलावा इन विकास कार्यों को करनें में होने वाले खर्चों का विवरण देख सकते है कि कब कितना धन आया और इसे कहाँ-कहाँ खर्च किया गया है |
  • यदि आप सिर्फ ग्राम पंचायत में कराये गये कार्यों के विवरण को देखना चाहते है, तो Priority Wise Activity Details के ऑप्शन पर क्लिक कर सभी कार्यों के बारें में जानकारी प्राप्त कर सकते है |   
  • यदि आप किसी डिस्ट्रिक में कितनी ग्राम पंचायत है, इसकी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप यहाँ से देश के किसी भी स्टेट, डिस्ट्रिक और उक्त ब्लाक के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों की सूची निकाल सकते है |

ग्राम प्रधान की शिकायत कैसे करे ?

मनरेगा वेब पोर्टल के माध्यम से (Through MGNREGA Web Portal)

मनरेगा अर्थात महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम के अंतर्गत कराये जाने वाले सभी कार्य ग्राम पंचायत के अंतर्गत ही आते है | इस प्रकार मनरेगा के अंतर्गत कार्य जाने वाले कार्य और उनके खर्च का ब्यौरा इसकी अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख सकते है | इसके लिए स्टेप्स इस प्रकार है-

  • आपको सबसे पहले अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर narega टाइप कर सर्च करे | अब आपके सामनें www.nrega.nic.in वेबसाइट दिखेगी, इस पर  आपको क्लिक करना होगा |
  • वेबसाइट का होम पेज ओपन होने पर आपको कई आप्शन मिलेंगे, आपको इनमें से MIS Reports के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके पश्चात आपके सामनें एक पॉप-अप ओपन होगा, इसमें आपको कैप्चा कोड दिखेगा |  इसे सावधानी से सॉल्व करनें के बाद वेरीफाई कोड के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अगले स्टेप में आप जिस फाईनेंशियल इयर की जानकारी प्राप्त करना चाहते है, उस वर्ष को सेल्क्ट कर अपने राज्य के नाम को सेलेक्ट करे |
  • अब आपके सामनें एक सूची खुलेगी, जिसमें आपको R7. Financial Progress सेक्शन के अंतर्गत Financial Statement के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको स्क्रीन पर एक नई लिस्ट मिलेगी, इसमें आपको अपने डिस्ट्रिक के सामनें दिखाई दे रहे UnSkilled Wage के आप्शन पर क्लिक करना होगा | 
  • इसके पश्चात आपको अपने ब्लाक के ठीक सामनें Gram Panchayat Level Work के अंतर्गत दिखने वाली संख्या पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आप अपनी ग्राम पंचायत में खर्च किये जानें वाले पैसे को अपनी ग्राम पंचायत से ठीक सामनें देख सकते है | इसके अलावा यदि आप इस खर्च के बारें में और अधिक विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो संख्या पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात अब एक नई सूची ओपन होगी, जिसमें मनरेगा स्कीम के अंतर्गत ग्राम पंचायत में कराये जानें वाले कार्यों के बारें में पूरा विवरण प्राप्त कर सकते है | 

ग्राम पंचायत सचिव कैसे बने