खेत का नक्शा कैसे देखें ऑनलाइन ?


खेत का नक्शा कैसे देखें इससे सम्बंधित जानकारी

खेत या जमीन का नक्शा एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है| कृषि से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करनें के लिए अनिवार्य रूप से इसकी जरुरत पड़ती है | खेत या भूमि के नक़्शे की आवश्यकता सबसे अधिक उस समय पड़ती है, जब हम किसी की भूमि या जमीन खरीद रहे होते है | दरअसल भूमि के नक़्शे से यह प्रमाणित हो जाता है, कि उक्त भूमि का वास्तविक मालिक कौन है और वह किस गाँव, ब्लाक का रहने वाला है | इसके अलावा नक़्शे में भूमि का कुल क्षेत्रफल की सटीक जानकारी प्राप्त हो जाती है |




यदि आपको किसी भूमि से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो किसी अन्य व्यक्ति या कार्यालयों के चक्कर लगानें के बजाय आप उक्त भूमि का निकलवाकर जमीन से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी बड़ी सरलता से प्राप्त कर सकते है | यदि आप किसी खेत या जमीन का नक्शा ऑनलाइन देखना चाहते है, तो खेत का नक्शा कैसे देखें ऑनलाइन ? इसके बारें में आपको यहाँ पूरी जानकारी विस्तार से दी जा रही है |

खेत को कैसे नापते हैं

खेत या भूमि का नक्शा क्या है (What is Farm or Land Map)

खेत, भूमि या जमीन का नक्शा का सीधा अर्थ किसी माप को चित्र के माध्यम से प्रदर्शित करना है | साधारण शब्दों में समझें तो, जिस प्रकार सूक्ष्मदर्शी या माइक्रोस्कोप किसी अति सूक्ष्म वस्तु को बड़ा करके प्रदर्शित करता है ठीक उसके विपरीत नक्शा किसी बड़े भूमि के भाग को छोटे रूप में दिखाता है | नक्शा को हम मानचित्र भी कहते है,  इस प्रकार किसी खेत, भूमि या जमीन की माप को चित्र के माध्यम से प्रदर्शित करने को नक्शा या मानचित्र कह सकते है |       

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि डिजिटल इंडिया के अंतर्गत नागरिकों की सुविधा हेतु राजस्व विभाग (Revenue Department) द्वारा ऑनलाइन भू नक्शा प्रदान करने ऑफिशियल वेब पोर्टल (Official Web Portal) की शुरुआत की है | इस वेब पोर्टल की सहायता से आप अपने खेत, भूमि या जमीन के नक़्शे को ऑनलाइन देखने के साथ ही उसका प्रिंट भी निकाल सकते है |   

खेत का नक्शा कैसे देखें ऑनलाइन (Farm Map OnlineView)

अभी तक लोगो को अपनी जमीन या खेत का नक्शा प्राप्त करने के लिए तहसील के कई चक्कर लगाने पड़ते थे | यहाँ तक कि नक्शा प्राप्त करने के लिए राजस्व विभाग के कार्यालय में जाकर एक निर्धारित प्रारूप में लिखित रूप से आवेदन करना पड़ता था | इसके पश्चात कई दिनों के बाद आवेदकों को नक्शा या मानचित्र प्राप्त होता था | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि अब देश के लगभग सभी राज्यों में इस प्रकार की सुविधाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है |  लेकिन अधिकांश लोगो को इस सुविधा की जानकारी न होने के कारण वह इस सुविधा का लाभ नही ले पा रहे और वह आज भी राजस्व विभाग के कार्यालयों के चक्कर लगा रहे है |

उत्तर प्रदेश सरकार नें अपने राज्य के नागरिकों की सुविधा के लिए यूपी भू नक्शा पोर्टल (UP Bhu Naksha Portal) को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है, कि राज्य का कोई नागरिक घर बैठे अपने मोबाइल पर किसी भी समय अपने खेत या जमीन के नक़्शे को देखनें के साथ ही प्रिंट भी प्राप्त कर सकते है | अपने खेत या जमीन का नक्शा ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश राज्य के भू नक्शा पोर्टल को ओपन करे |
  • अब आपके होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको State, जिला, तहसील, गाँव के नाम का चयन कर Show Land Types Details पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने नक्शा या मानचित्र दिख जायेगा |
  • इसके पश्चात आपको दाहिनी तरफ बने हुए इमेज वाले आइकन पर क्लिक करना होगा |
  • इस आइकन पर क्लिक करते ही नक्शा आपके सामने आ जायेगा |

खेत का नक्शा देखने का दूसरा तरीका (Another Way to View a Farm Map)

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश राज्य के भू नक्शा पोर्टल को ओपन करे |
  • होम पेज ओपन होने पर State, जिला, तहसील, गाँव के नाम को सेलेक्ट करे |
  • अब आपको ऊपर की ओर एक सर्च बार दिखेगा, जिसमें Khasra No लिखा हुआ दिखाई देगा |
  • यहाँ आपको अपने खेत का खसरा नंबर लिखना होगा |
  • खसरा नंबर लिखते ही आपके सामनें आपके खेत का नक्शा आपके सामने आ जायेगा, इसके साथ ही भूमि से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी |

खेत तालाब योजना उत्तर प्रदेश

खेत का नक्शा प्रिंट एवं डाउनलोड कैसे करे (Farm Map Download Print)

  • अपने खेत या जमीन के मानचित्र या नक्शा प्रिंट या डाउनलोड करने के लिए आपको यूपी भू नक्शा की अधिकारिक पोर्टल http://upbhunaksha.gov.in/पर जाना होगा |
  • इसके पश्चात आपको अपने राज्य के अंतर्गत जिले का नाम, तहसील का नाम, गाँव के नाम को सेलेक्ट करना होगा |
  • अब स्क्रीन पर आपके गाँव का नक्शा दिख जायेगा |
  • अब आपको अपने खाते का खसरा नंबर को लिखना होगा | अब आपके सामने खसरा नंबर की डिटेल आ जाएगी |
  • अब आपको मैप रिपोर्ट को सेलेक्ट करना होगा, मैप रिपोर्ट को सेलेक्ट करते ही आपके सामनें आपके खेत का नक्शा स्क्रीन पर दिख जायेगा |
  • अब यहाँ ऊपर की ओर दिए गये डाउनलोड और प्रिंट आप्शन की सहायता से आप इस मैप को डाउनलोड और प्रिंट कर सकते है |
  • इस प्रकार आप यूपी भू नक्शा पोर्टल की सहायता से अपने खेत का नक्शा ऑनलाइन देखने के पश्चात उसका प्रिंट प्राप्त कर सकते है |

यूपी भू नक्शा वेब पोर्टल से लाभ (UP Bhu Naksha Web PortalBenefit)

  • इस पोर्टल से सबसे बड़ा लाभ यह है, कि राज्य के लोगो को अपने खेत या जमीन का नक्शा घर बैठे किसी भी समय बिल्कुल मुफ्त में देख सकते है |
  • अभी तक लोगो को नक्शा प्राप्त करने के लिए कार्यालयों के कई चक्कर लगाने पड़ते थे, इस वेब पोर्टल के शुरू हो जाने से कार्यालयों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी तथा उनके समय और धन दोनों की बचत होगी |
  • खेत या जमीन को लेकर होने वाले विवादों को कम करने में सहायता मिलेगी |
  • इस ऑनलाइन नक़्शे को देखने के साथ ही आप भूमि के वास्तविक मालिक का नाम पता कर सकते है | इसके साथ ही जमीन के प्रकार अर्थात जमीन बंजर या उपजाऊ की जानकारी प्राप्त कर सकते है |

स्पिरुलिना की खेती कैसे करें