हवा शुद्ध करने वाले पौधे | Air Purifier Plants Name in Hindi with Picture


हवा शुद्ध करने वाले पौध से सम्बंधित जानकारी

आज-कल लोग अपने-अपने घरो की बालकनी या बगीचों में पौधे लगाते है, यह पौधे उनके घरो की सुंदरता बढ़ाने के साथ ही हवा को भी शुद्ध करते है | घर के इंटीरियर को सजाने के लिए भी पौधों को लगाया जाने लगा है| लेकिन घर के भीतर हर-तरह के पौधे नहीं लगाए जा सकते है | घर के अंदर केवल उन्ही पौधों को लगाए जो भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन छोड़ते हो | इस तरह के पौधे हवा को शुद्ध करने के साथ ही कई बीमारियों को भी दूर रखते है | घर में शुद्ध हवा देने वाले पौधों को ही लगाए ताकि वह घर में फैली कार्बन डाइऑक्साइड, जहरीली गैस व केमिकल को सोखकर हवा को शुद्ध बना सके |




शहरो में अधिकतर लोग फ्लैट या अपार्टमेंट में रहते है, जो आकार में छोटे होते है, जिस वजह से वहां का वायु संचार अच्छा नहीं होता है, तथा घरो के बाहर भी पेड़-पौधे न होने की वजह से शुद्ध हवा नहीं मिल पाती है | इसलिए एयर क्लीनिंग प्लांट्स को और भी महत्वपूर्ण माना जाता है | यह प्लांट हमारे घर में मौजूद कई तरह के केमिकल से लड़ने और हवा में मौजूद विषैले तत्व और टॉक्सिस गैस को छोड़ने वाली चीजों जैसे :- फाइबर, रबर से बने सामान, प्लास्टिक, वार्निश, मच्छर-कॉकरोच, बिजली के यंत्र, सफाई करने वाले केमिकल, Chemical Air Freshener, Glue, Chemical Paints और कार्पेट में Carbon Dioxide, Carbon Mono Oxide, Xylene, Nitrogen, Benzene, Formaldehyde, Trichloroethylene, Toluene और Ammonia जैसी नुकसानदेह गैसे होती है, जिन्हें स्वास्थ के लिए लाभदायक बनाने का कार्य Air Purifier Plants द्वारा किया जाता है |

शुद्ध हवा न मिल पाने की वजह से हमारे शरीर में ऐलर्जी, साँस की बीमारी, सिरदर्द, थकान व अन्य समस्याए हो सकती है | इसलिए लोग ऐसे पौधे की खोज करते है, जो उनके घर की हवा को शुद्ध कर सके | इस लेख में आपको हवा शुद्ध करने वाले पौधे तथा Air Purifier Plants Name in Hindi with Picture के बारे में जानकारी दे रहे है |

पौधे के भाग एवं उनके कार्य

हवा शुद्ध करने वाले पौधे (Air Purifier Plants)

ज़ीज़ी पौधा (Zizi Plant)

ज़िज़ी प्लांट जिसे जंजीबार जेम के नाम से भी जानते है, यह एक हरे रंग की पत्ती वाला पौधा है, जिसे घर के अंदर लगा सकते है | यह पौधा पूरे वर्ष ही हरा बना रहता है, जो 2-4 फुट की लंबाई तक वृद्धि करता है | यह पौधा हवा को शुद्ध कर ऑक्सीजन छोड़ने का काम करता है, इसलिए इसे घर के अंदर लगाना काफी अच्छा माना जाता है | जीजी का पौधा हर तरह के माहौल और वातावरण में ढल जाता है, और जीवित बना रहता है | इस पौधे की पत्तियां विषाक्त होती है, इसलिए छोटे बच्चो और पालतू जानवरो को इस पौधे से दूर रखे, ताकि वह इसे खा न सके |

बोस्टन फर्न का पौधा (Boston Fern Plant)

बोस्टन फर्न का पौधा पूरे वर्ष हरा-भरा बना रहता है, जिसकी ऊंचाई 2-3 फ़ीट होती है | इस पौधे को आप अपने घर के अंदर या बाहर कही भी लगा सकते है | इसकी शाखा पर झुकी हुई 2-4 इंच आकार वाली पत्तियां होती है | बाहर की और निकली हुई पत्तियां पौधे को काफी घना बनाती है | नासा ने बोस्टर्न के पौधे को हवा शुद्ध करने वाले पौधों में शामिल किया है | हमारे घर में मौजूद एडहेसिव, रेजिन पेंट्स, कॉस्मेटिक्स और धुएं से निकलने वाली फार्मेल्डिहाइड गैस को सोखने का कार्य बोस्टन फर्न का पौधा करता है | इसी तरह से Xylene भी एक हानिकारक तत्व है, जो आर्टीफ़िशियल रूम स्प्रे, ऑटोमोबाइल क्लीनर्स, एयरोसोल पेंट्स, क्लीनर्स तथा कीड़े मरने वाले स्प्रे में पाया जाता है| जिसकी वजह से सिरदर्द, नर्वस सिस्टम डिप्रेशन, मिचली, सिरदर्द, उल्टी आना और चक्कर आने जैसी समस्या हो सकती है | बोस्टन फर्न का पौधा घर की हवा से हानिकारक तत्व को निकालने का कार्य करता है | जिस वजह से बोस्टन फर्न के पौधे को घर के अंदर लगाना काफी फायदेमंद माना गया है |

सिंगोनियम का पौधा (Singonium Plant)

सिंगोनियम एक इंडोर प्लांट है, जिसे Arrowhead plant या Goose foot Plant के नाम से भी जानते है | घर की हवा को शुद्ध करने के लिए सिंगोनियम के पौधा को भी लगाया जा सकता है | यह घर की हवा को शुद्ध करने के साथ ही हवा में फैले विषैले केमिकल के अंशो को भी कम करता है | सिंगोनियम का पौधा एक इजी केयर प्लांट है, जिसे अधिक देखभाल की जरूरत नहीं होती है |

स्नैक प्लांट का पौधा (Snack Plant)

स्नैक प्लांट के पौधे की पत्तियां सीधी, पतली, लंबी और गाढ़े हरे रंग की होती है | इस पौधे की सभी प्रजातियों में डार्क धारी बनी होती है, जो इसकी बड़ी पहचान है | स्नैक प्लांट के पौधे का ऊपरी हिस्सा सांप के फन जैसा होता है, तथा धारियों की वजह से इन्हे स्नैक प्लांट कहते है | इसका पौधा भी घर की हवा से हानिकारक तत्व और विषैली गैस जैसे :- Formaldehyde, CO2, Benzene, Toluene और Xylene को सोखकर उसे शुद्ध करता है | स्नैक प्लांट का पौधा दिन और रात दोनों ही समय कार्बन डाइआक्साइड अवशोषित कर ऑक्सीजन का उत्सर्जन करता है, जिस वजह से इसे बेडरूम, लॉबी, ड्रॉइंग रूम और लिविंग रूम में लगाते है |

एलोवेरा का पौधा (Aloe Vera Plant)

एलोवेरा का पौधा कम पानी में भी वृद्धि कर लेता है| इस पौधे की खासियत यह है, कि यह हवा को शुद्ध करने के साथ ही सेहत और ब्यूटी बढ़ाने में भी काफी फायदेमंद है |

बांस का पौधा (Bamboo Palm)

आप अपने घर की हवा को शुद्ध करने के लिए बांस के पौधे को भी लगा सकते है | यह पौधा छोटा और बड़ा दोनों ही आकार का होता है, जो हवा में मौजूद हानिकारक तत्व को दूर करता है, और आप साफ हवा में साँस ले सकते है |

एरिका पाम ट्री (Areca Palm Tree)

एरिका पाम ट्री भी एक इंडोर पौधा है, जिसकी लंबी और फैली हुई पतली पत्तियां घर की सुंदरता को बढ़ा देती है | यह पौधा अफ्रीका के मेडागास्कर शहर का है | इसे बैम्बू पाम, गोल्डन केन पाम, Feather Palm और बटरफ्लाई पाम के नाम से जानते है | एरिका का पौधा 7-10 फुट की लंबाई तक वृद्धि कर लेता है, किन्तु जिन एरिका के पौधों को घर के अंदर लगाया जाता है, उनकी लंबाई 5-6 फ़ीट तक होती है | यह पौधा प्रति वर्ष 6-8 इंच बढ़ जाता है | एरिका पाम ट्री का पौधा घर के अंदर मौजूद जहरीले और विषैले तत्व जैसे :- ज़ाईलीन, टोल्युईन, फार्मेल्डीहाइड, कार्बन डाईआक्साइड और एसीटोन को सोखकर शुद्ध ऑक्सीजन छोड़ता है, जो मानसिक और शारीरिक स्वास्थ के लिए फायदेमंद होती है |

घर के बाहर लगाए जाने वाले पौधे

जैस्मिन का पौधा (Jasmine Plant)

जैस्मिन प्लांट भी एक हवा को शुद्ध करने वाला पौधा है, जिसे घर के अंदर लगाते है | यह बेचैनी और तनाव की समस्या को दूर करता है| इस पौधे को घर में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है, और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है | जैस्मिन के पौधे को डेकोरेशन के लिए भी इस्तेमाल करते है, तथा इसके फूल की खुशबु मानसिक तनाव को दूर कर सुकून का एहसास दिलाती है |

मनी प्लांट का पौधा (Money Plant)

मनी प्लांट का पौधे एक सामान्य पौधा है, जो ज्यादातर लोगो के घरो में देखने को मिल जाता है | मनी प्लांट का पौधा भी हवा को शुद्ध करता है | विशेषज्ञों के अनुसार मनी प्लांट का पौधा हवा में मिली हुई कार्बन डाईऑक्साइड को शुद्ध कर ऑक्सीजन बनाने में मदद करता है | इसलिए वायु प्रदूषण से बचने के लिए मनी प्लांट के पौधे को लगाया जा सकता है |

पीस लिली प्लांट (Peace Lily Plant)

पीस प्लांट जैसा की इस पौधे के नाम से ही पता चलता है, कि यह सुकून देने वाला पौधा है | यह वातावरण में मौजूद ट्राई क्लोरोएथिलीन, बेंजीन और अमोनिया जैसी गैस को दूर कर हवा को शुद्ध करने में सहायता करता है | इस पौधे को मानसिक सुकून और तनाव को दूर करने के लिए जाना जाता है |

चाइनीज एवरग्रीन पौधा (Chinese Evergreen Plant)

चाइनीज एवरग्रीन के पौधे को अधिक धूप की जरूरत नहीं होती है | इसे आप अपने घर के अंदर कही भी लगा सकते है | चाइनीज एवरग्रीन का पौधा बड़ी और चौड़ी पत्ती वाला होता है, जिसकी लंबाई 3 फ़ीट तक होती है | इस पौधे में फार्मेल्डिहाइट और बेनजेन को अवशोषित करने की क्षमता होती है | इस पौधे को भी रोजाना पानी नहीं देना पड़ता है |

रबड़ का पौधा (Rubber Plant)

एक अध्यन के अनुसार रबड़ का पौधा भी हवा को काफी हद तक शुद्ध करने में सक्षम होता है | इसलिए रबड़ के पौधे को भी आप अपने घर की खिड़की या ऑफिस में लगा सकते है |

गोल्डेन पोथोस का पौधा (Golden Pothos Plant)

अगर आप अपने घर के अंदर गोल्डेन पोथोस के पौधे को लगाते है, तो यह एयर प्यूरीफायर की तरह कार्य करता है | इस पौधे की खासियत यह है, कि यह कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मानोऑक्साइड गैस को ख़त्म करने में सक्षम होता है, और ऑक्सीजन को बढ़ाने के लिए कारगर माना गया है | गोल्डेन पोथोस के पौधे को बहुत कम सूरज की रौशनी की आवश्यकता होती है | ऐसे में इस पौधे को आप अपने लिविंग रूम में भी रख सकते है |

एजेलिया का पौधा (Azalea plant)

घर की हवा को शुद्ध करने के लिए एजेलिया के पौधे को भी लगा सकते है | एजेलिया का पौधा हवा में फैली हानिकारक गैस को सोख लेता है, और हवा को साफ़ करने में मदद करता है | ऐसे में शुद्ध हवा प्राप्त करने के लिए एजेलिया के पौधे को अपने घर में लगाया जा सकता है |

घर के अंदर लगाने वाले पौधे