आर्टिमिसिया की खेती कैसे करें | Artemisia Farming in Hindi | आर्टिमिसिया से कमाई


आर्टिमिसिया की खेती (Artemisia Farming) से सम्बंधित जानकारी

आज के समय में यदि आपमें खेती के प्रति लगन है, तो आप कड़ी मेहनत और बल के माध्यम से क्या नहीं ऊगा सकते है | इसका सबसे बड़ा उदाहरण दादरी गांव के किसान भाई है, जिन्होंने दलहन और तिलहन की फसल के अतिरिक्त अधिक मेहनत और पसीना बहाकर आर्टिमिसिया की खेती को कर दिखाया है | 3 महीने से ख़ाली पड़े रहने वाले खेतो में भी आर्टिमिसिया औषधीय फसल को ऊगा कर सोने के जैसी कमाई की जा रही है | आर्टीमीशिया की खेती कर जिले के किसान अधिक मुनाफा कमा रहे है, उन्होंने गर्मियों के मौसम में ख़ाली पड़ी भूमि में आर्टिमिसिया का उत्पादन करना आरम्भ कर दिया है |

रबी और खरीफ की फसल के मध्य में बचे कम समय में इसकी खेती आसानी से की जा रही है | जिस वजह से आर्टिमिसिया की औषधीय खेती किसानो के लिए अधिक फायदेमंद साबित हो रही है, यदि आप भी आर्टिमिसिया की खेती करना चाह रहे है, तो यहाँ पर आपको आर्टिमिसिया की खेती कैसे करें (Artemisia Farming in Hindi) और आर्टिमिसिया से कितनी कमाई क़र सकते है, के बारे में जानकारी दे रहे है |

कैमोमाइल की खेती कैसे करें

आर्टीमीसिया के खेत में खाद व उर्वरक (Artemisia Field Manure and Fertilizer)

आर्टिमिसिया के खेत में फसल को उगाने के लिए सबसे अच्छी बात यह है, कि इसमें किसी तरह की खाद व उवर्रक की जरूरत नहीं होती है, बिना खाद के भी इसकी फसल अच्छे से उग जाती है | जिस वजह से किसानो को बहुत ही कम लागत में अच्छा मुनाफा मिल जाता है, और वह ख़ुशी ख़ुशी आर्टिमिसिया की फसल को उगाते है | इसकी फसल की बुवाई मार्च से जून माह के मध्य की जाती है |

आर्टीमीसिया के फसल की सिंचाई (Artemisia Crop Irrigation)

आर्टिमिसिया की फसल को अधिक पानी की जरूरत नहीं होती है | इसकी खेती में पौधों को पानी 10 से 15 दिन के अंतराल में दे | पानी देते समय इस बात का भी विशेष ध्यान रखे कि खेत में जल भराव न होने पाए, तथा जल भराव वाली भूमि में आर्टिमिसिया की खेती बिल्कुल न करे |

वनीला की खेती कैसे करे 

आर्टिमिसिया से मलेरिया की दवा (Artemisia Malaria Drug)

जिला उधान के अधिकारी अनीश श्रीवास्तव का कहना है, कि आर्टीमीशिया एक औषधीय पौधा है, जिसका इस्तेमाल सामान्य तौर पर नार्मल बुखार व् मलेरिया के बुखार के उपचार में करते है | आयुर्वेदिक कंपनियां बड़ी मात्रा में आर्टिमिसिया की खरीद करती है | जिससे किसानो की फसल को बेचने में बहुत ही आसानी होती है, तथा दाम भी अच्छे मिल जाते है |

आर्टिमिसिया से कमाई (Artemisia Earning)

आर्टिमिसिया के पौधों को तैयार होने में 4 माह का समय मिल जाता है, तथा एक एकड़ के खेत में आर्टिमिसिया की फसल उगाने के लिए 25 से 30 हज़ार रूपए का खर्च आ जाता है | एक एकड़ के खेत में तक़रीबन 35 क्विंटल पत्तियों का उत्पादन प्राप्त हो जाता है, जिससे किसान भाई एक से सवा लाख तक की कमाई क़र अधिक लाभ कमा सकते है |

आर्टिमिसिया फसल की खरीद (Artemisia Crop Company Buys)

औषधीय खेती के लिए की गयी आर्टिमिसिया का मार्केट भी सबसे अलग है | जहां अन्य फसलों को उगाने के बाद उनकी बाज़ारो में कीमत भी कम मिलती है | इसके अलावा उन्हें बाजार तक ले जाने में भी खर्च उठाना पड़ता है | किन्तु आर्टीमीशिया को बेचने के लिए आपको बाजार जाने की जरूरत नहीं होती है, आप घर बैठे ही अपनी फसल को अच्छे दामों पर बेच सकते है | आयुर्वेदिक कंपनियों के एजेंट गांव आकर आपकी फसल को उचित दामों पर आसानी से खरीद लेते है |

इसके अलावा यदि आप आर्टिमिसिया की फसल उगाते है, तो फसल खरीद की एडवांस बुकिंग तक हो जाती है | इसके बाद जब फसल तैयार हो जाती है, तो एजेंट उसे खरीदने के लिए आ जाता है | किसान भाई दिन रात मेहनत क़र आर्टीमीशिया की फसल ऊगा क़र लाखो रूपए कमा रहे है |

गाजर की खेती कैसे करे