Jan samarth Portal (jansamarth.in Login | Registration) – चेक ऑनलाइन लोन एलिजिबिलिटी


जन समर्थ पोर्टल (Jan samarth Portal) से सम्बंधित जानकारी

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने क्रेडिट-लिंक्ड सरकारी योजनाओ का समर्थन करने के लिए ‘जन समर्थ पोर्टल’ की शुरुआत की है | इस पोर्टल के माध्यम से सरकारी योजना के तहत आसानी से लोन ले सकेंगे | जन समर्थ पोर्टल में 13 सरकारी योजना के अंतर्गत लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे | अभी फ़िलहाल लोन आवेदन की सुविधा को चार श्रेणियों के लिए जारी किया गया है | जिसमे कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर, कारोबार, शिक्षा एवं जीवनयापन लोन शामिल है | इन चारो श्रेणियों के लोन आवेदन से मंजूरी तक के कार्य को इस पोर्टल पर ऑनलाइन ही किया जाएगा |

इसी पोर्टल के माध्यम से आवेदन अपने लोन का स्टेटस चेक करने के साथ लोन न मिलने पर शिकायत भी कर सकेंगे | सरकार ने इस पोर्टल पर 125 से अधिक लोन दाताओ को जोड़ा है | यदि आपको अभी तक इस जन समर्थ पोर्टल के बारे में जानकारी नहीं है, तो इस लेख में आपको Jan samarth Portal (jansamarth.in Login, Registration) – चेक ऑनलाइन लोन एलिजिबिलिटी की सम्पूर्ण जानकारी दी जा रही है |

किसान क्रेडिट कार्ड योजना

जन समर्थ पोर्टल क्या है (Jan Samarth Portal)

यह एक डिजिटल पोर्टल है, जिसमे 13 सरकारी योजनाओ को लिंक्ड किया जाएगा | इस पोर्टल में लोन के लिए इच्छुक व्यक्ति आसान तरीके का इस्तेमाल कर अपनी पात्रता की जाँच कर सकेंगे | यदि कोई व्यक्ति ऋण लेने के लिए पात्र है, तो वह पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है | जिसके बाद उसके लोन के सफल होने की डिजिटल जानकारी मिल जाएगी | इस पोर्टल पर कोई भी आवेदक अपने लोन की स्थिति को भी ऑनलाइन देख सकता है |

जन समर्थ पोर्टल के लिए जरूरी दस्तावेज (Jan Samarth Portal Documents Required)

यदि आप जन समर्थ पोर्टल पर लोन के लिए आवेदन करने वाले है, तो आप इन दस्तावेजों को अपने साथ अवश्य रख ले, दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है:-

  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • वोटर आईडी (Voter ID)
  • मोबाइल नंबर |
  • पासपोर्ट साइज फोटो |

जन समर्थ पोर्टल के लाभ क्या है (Jan Samarth Portal Benefits)

जन समर्थन पोर्टल पर ऋण लेने से लेकर लोन की स्वीकृति होने तक के सभी कार्यो को ऑनलाइन ही किया जाएगा, साथ ही आप पोर्टल पर जाकर अपने लोन स्थिति की भी जांच कर सकेंगे | यदि किसी वजह से आपको लोन नहीं मिला है, तो आप स्वयं ही इसी पोर्टल से ऑनलाइन शिकायत कर पाएंगे | जिसके बाद 3 दिनों के अंदर ही आपकी लोन से जुड़ी समस्या का निपटारा कर दिया जाएगा |

मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जन समर्थ पोर्टल पर बैंक के साथ – साथ विभिन्न छोटी – बड़ी वित्तीय संस्थाए भी मौजूद है, जो ऋण के लिए आवेदन करने वाले आवेदक को अपनी स्वीकृति देंगी | वर्तमान समय में पोर्टल पर तक़रीबन 125 बैंक व वित्तीय संस्थाओ को अटैच किया गया है | इस पोर्टल की खास बात यह है, कि इसमें ऋण से जुड़े सभी हितधारकों को जोड़ा जाएगा |

जन समर्थ पोर्टल की कार्य प्रणाली (Jan Samarth Portal Functioning)

सरकार ने जन समर्थन पोर्टल के माध्यम से 13 सरकारी स्कीमों के लिए सिंगल विंडो की सुविधा प्रदान की है | जिसमे आपको 125 या उससे अधिक बैंक या ऋण संस्थाओ में ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में सहायता प्रदान की गयी है | यह पोर्टल जीएसटी, एनईएसएल, सीबीडीटी, यूआईडीएआई, उद्यम और सिबिल की जांच करता है, साथ ही उपयोगकर्ता के क्रेडिट हिस्ट्री को भी चेक करता है|

इसके बाद ऋण आवेदन को सैद्धांतिक मंजूरी दी जाती है | इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य ऋण आवेदकों के कई बैंको में जाने के भौतिक प्रयास को कम करना है | आरम्भ में उपयोगकर्ता को सिर्फ कुछ पात्र प्रश्नो के उत्तर देने होते है | इसके बाद प्लेटफार्म उपयोगकर्ता को उचित सब्सिडी योजना से जोड़ने का कार्य करता है | इसमें EMI राशि, ब्याज और ऋण अवधि को रेखांकित किया जाता है |

जन समर्थ पोर्टल योजना सूची (Jan Samarth Portal Scheme List)

वर्तमान समय में इस पोर्टल पर 4 श्रेणिया शामिल है, और प्रत्येक श्रेणी में कई योजनाए है | इस श्रेणी में कृषि अवसंरचना (Agricultural Infrastructure), शिक्षा (Education), जीवनयापन ऋण (Living Loan) और व्यवसाय स्टार्ट-अप (Business Start-up) शामिल है | पोर्टल पर ऋण के लिए आवेदन करने से पहले अपनी लोन कैटेगरी में पात्रता की जाँच अवश्य कर ले, तथा पात्र होने पर ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिये ऋण के लिए आवेदन करे | यहाँ पर आपको ऋण योजनाओ की सूची दी गयी है |

कृषि अवसंरचना ऋण (Agricultural Infrastructure Loans)

  • कृषि क्लिनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र योजना (ACABC – Agriculture Clinic and Agribusiness Center Scheme)
  • कृषि विपणन अवसंरचना (AMI – Agricultural Marketing Infrastructure)
  • कृषि अवसंरचना कोष (AIF – Agricultural Infrastructure Fund)

शिक्षा ऋण (Education Loan)

  • केंद्रीय क्षेत्र ब्याज सब्सिडी (CSIS – Central Sector Interest Subsidy)
  • डॉ. अम्बेडकर केंद्रीय क्षेत्र योजना (Dr. Ambedkar Central Sector Scheme)
  • पढ़ो परदेश |

व्यावसायिक गतिविधि ऋण (Business Activity Loans)

  • प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP – Prime Minister’s Employment Generation Program)
  • स्टार वीवर मुद्रा योजना (SWMS – Star Weaver Mudra Scheme)
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY – Pradhan Mantri Mudra Yojana)
  • प्राइम मिनिस्टर स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि स्कीम (PM Swanidhi – Prime Minister Street Vendor Atmanirbhar Nidhi Scheme)
  • गन्दगी अर्थात मैला सफाई कर्मियों के पुनर्वास हेतु सेल्फ एम्प्लॉयमेंट स्कीम (SRMS – Self Employment Scheme for Rehabilitation of Filth i.e. Manual Scavengers)
  • स्टैंडअप इंडिया योजना (Standup India Scheme)

आजीविका ऋण (Livelihood Loan)

  • दीनदयाल अंत्योदय स्कीम – नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन (DAY-NRLM – Deendayal Antyodaya Scheme – National Rural Livelihood Mission)

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना

जन समर्थ पोर्टल पर लॉगिन/पंजीकरण प्रक्रिया (Jansamarth Portal (jansamarth.in Login | Registration))

  • जन समर्थ पोर्टल पर Login करने के लिए आप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.jansamarth.in/home पर जाए|
  • पोर्टल के होम पेज पर आपको Register का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करे |
  • आप रजिस्ट्रेशन पेज पर आ जायेंगे, यहाँ आपको अपना नंबर और कैप्चा कोड को भरना होता है |
  • Terms & Condition पर टिक कर Get OTP पर क्लिक करे |
  • इसके बाद Term & Condition, Privacy Policy और Disclaimer को ध्यान से पढ़ते हुए Next पर क्लिक करे |
  • इसके बाद Application से संबंधित जानकारी के लिए Email ID डाले और GET OTP पर क्लिक करे |
  • आपके मेल पर OTP आएगा, जिसे डालकर आगे बढ़े |
  • इस तरह से जन समर्थन पोर्टल पर अपना खाता बनाने के पश्चात् पोर्टल की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन कर सकते है |

जन समर्थ पोर्टल चेक ऑनलाइन लोन एलिजिबिलिटी (Jan Samarth Portal Check Online Loan Eligibility)

  • जन समर्थन पोर्टल पर ऋण पात्रता की जांच करने के लिए आधिकारिक पोर्टल https://www.jansamarth.in/home पर जाए |
  • होम पेज में पहुंचने के बाद लोन केटेगरी को चुने और Check Eligibility पर क्लिक करे |
  • आप नए पेज में आज जायँगे, जिसमे आपकी पात्रता की जाँच के लिए कुछ प्रश्न पूछे जाते है |
  • इन प्रश्नो के जवाब देने के बाद Calculate Eligibility पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर लोन ले लिए योग्य व् अयोग्य होने से संबंधित जानकारी आ जाएगी |

पीएम कुसुम योजना