मोबाइल से जमीन का क्षेत्रफल कैसे निकाले ? मोबाइल से जमीन की नाप


मोबाइल से जमीन का क्षेत्रफल कैसे निकाले इससे सम्बंधित जानकारी

भारत में लगभग ज्यादातर लोगो के पास खेत और मकान की जमीन होती है, जिसमे किसानो के पास पहले से ही अपने माता-पिता और दादा से प्राप्त भूमि होती है | जिस वजह से उन्हें मालूम होता है, कि उनके पास कितनी जमीन है, क्योकि वह अपने माता-पिता से सुनते आते है, कि उनके पास कितने बीघा, हेक्टेयर या एकड़ जमीन है | लेकिन किसानो को जब उनकी जमीन का आकड़ा दिया जाता है, तो वह एकड़ में होता है, किन्तु वह अपने खेत को बिस्वा, बीघा और किला कट्ठा आकड़े नापे हुए होते है, जिसमे जमीन का नाम कुछ छोटा-बड़ा होता है, जिससे उन्हें यह नहीं पता चल पता है, कि उनके अपने खेत में पौधे लगाने या खेती करने में कितनी लागत आएगी | एकड़ की माप पूरे विश्व में एक बराबर होती है, इसलिए जिनके पास भूमि बिवसा, बीघा या किला में है, वह अपनी भूमि को एकड़ में नाप सकते है | भूमि नापने के लिए लोग फीते या पट्टे का इस्तेमाल कर सकते है |




इसके लिए उन्हें थोड़ी दिक्कत और श्रम भी करना पड़ता है, इसके अलावा सभी माप का ठीक से लेखा-जोखा रखना पड़ता है, लेकिन यहाँ पर हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बता रहे है, जिसकी सहायता से आप बड़ी आसानी से अपनी भूमि को नाप सकते है | अब आप अपनी भूमि मोबाइल फ़ोन की सहायता से भी नाप सकते है, यह एक नया तरीका है, जिसमे आपको अपनी भूमि नापने के लिए अपने स्मार्ट फ़ोन में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होता है, और तेज इंटनेट की जरूरत होती है | अगर आप भी अपनी भूमि की पूरी नाप पता करना चाहते है, तो इस लेख में आपको मोबाइल से जमीन का क्षेत्रफल कैसे निकाले के बारे में बता रहे है |

खेत को कैसे नापते हैं

मोबाइलफ़ोन से जमीन का क्षेत्रफल कैसे निकाले (Calculate Land Area From Mobile Phone)

कोई भी व्यक्ति जो मोबाइल फ़ोन से अपनी भूमि को नापना चाहते है, उन्हें सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में Google Play Store से Gps Area Calculator नाम का एप डाउनलोड कर इनस्टॉल करना होता है| इसके बाद आप अपने मोबाइल फ़ोन में GPS ऑन करे और इस एप को ओपन कर ले | इसके बाद अपने मोबाइल फ़ोन को अपने हाथ में पकड़कर उस भूमि का एक चक्कर लगाना होता है, जिस भूमि को आप नापना चाहते है | जिसमे बाद आपको यह एप बता देगा कि आपकी भूमि कितने एकड़ की है | यहाँ पर आप एक बात को जान ले कि यह आंकड़ा एकदम एक्यूरेट होता है, किन्तु फिर भी इसे आप आधिकारिक रूप से इस्तेमाल नहीं कर सकते है | क्योकि यह नाप सरकारी नाप के लिए मान्य नहीं है |

मोबाइल फोन से जमीन नापने के फायदे (Mobile Phone Land Measuring Benefits)

  • मोबाइल फ़ोन से भूमि मापने का सबसे बड़ा फायदा यह है, कि इससे आप स्वयं ही बड़ी आसानी से अपनी भूमि को नाप सकते है |
  • इस तरीके का इस्तेमाल कर भूमि नापने पर आपके समय की बचत होगी |
  • भूमि / जमीन नापने के लिए लेखपाल या पटवारी की जरूरत नहीं होगी |
  • खेत व् जमीन को नापने के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, जिससे आपके पैसो की बचत होगी |

जमीन नापने की जरूरत क्यों होती है (Land Measured Needed)

कोई व्यक्ति अपनी भूमि व् मकान को कई वजहों से नाप सकता है, इसलिए किसी किसान या आम नागरिक को जमीन नापने की जरूरत पड़ती है, भूमि नापने के कारण इस प्रकार है :-

  • मकान की खरीद फरोख्त करते समय जमीन नापने की आवश्यकता होती है, क्योकि विक्रेता को बताना होता है, कि वह जिस भूमि को खरीद रहा है, उसका एरिया कितना है |
  • नया खेत या प्लाट खरीदते समय भी नपाई करने की जरूरत पड़ती है, क्योकि विक्रेता बताए गए एरिया के हिसाब से भूमि खरीदता है |
  • फसल बुवाई के समय भी खेत की नपाई की जाती है, ताकि उसी अनुपात में फसल की बुवाई की जा सके |
  • इसके अलावा संपत्ति का बंटवारा करते समय भी प्रत्येक हिस्से को बराबर – बराबर बांटने के लिए भूमि को नापना पड़ता है |

भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश

मोबाइल से जमीन का क्षेत्रफल निकालने का तरीका (Calculate Land Area From Mobile Method)

  • अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन से अपनी भूमि को नापना चाहते है, तो उसके लिए पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में Gps Area Calculator एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले |
  • इसके बाद आप एप को इनस्टॉल करके सेटिंग कर ले, और नापना शुरू कर दे |
  • एप को डाउनलोड कर ओपन कर ले, और ध्यान दे कि इस एप को उपयोग करते समय अपने मोबाइल में GPS को हमेशा ऑन रखे, साथ ही आपके पास अच्छी स्पीड वाला इंटरनेट होना चाहिए, ताकि एप अच्छी तरह से काम कर सके |
  • Geo Area एप से नपाई शुरू करते समय पहले सेटिंग कर ले, और एप ओपन करके फील्ड मेजर के ऑप्शन पर क्लिक करे, और यहाँ पर आप एरिया यूनिट को चुने, जिसमे आप एकड़ को सेलेक्ट करे |
  • सेटिंग के आइकॉन पर क्लिक कर वापस आ जाए, जिसके बाद आपके सामने एक त्रिभुजाकार आइकन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करे |
  • अब GPS ऑप्शन को चुने, जिसके बाद एप आपकी लोकेशन को रीलोकेट करेगा, और आपको + का चिन्ह दिखाई देगा, इस पर क्लिक करे और नापना शुरू कर दे |
  • जमीन नापने के लिए आप अपनी भूमि के एक कोने पर खड़े हो जाए और + के चिन्हय पर क्लिक करे, और खेत का एक पूरा चक्कर लगाए, और जहां से आपने चलना शुरू किया था, वही पर आकर रुके और + के निशान पर एक बार फिर क्लिक करे |
  • चारो तरफ चक्कर लगाने के बाद आपकी भूमि का एरिया सेलेक्ट हो जाएगा, जिसे आप Geo Area GPS Area Calculator एप में कैलकुलेट कर सकते है, वास्तविक नाप को एकड़ में देख सकते है, इसमें आपको पता चल जाएगा, कि आपके पास कुल कितने एकड़ भूमि है |
  • इस तरह से आप Gps Area Calculator App से अपनी भूमि को मोबाइल फ़ोन से माप सकते है |

FAQ :

मोबाइल से जमीन नापने के लिए किस एप का इस्तेमाल करे ?

मोबाइलसे जमीन नापने के लिए GPS Area Calculator एप का इस्तेमाल किया जाता है |

Gps Area Calculator App को कहां से डाउनलोड करे ?

मोबाइल से भूमि नापने के लिए Gps Area Calculator App को आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है |

जमीन का रसीद कैसे देखे