पीपल (Pipal) का पेड़ कैसे उगता है | पीपल के पेड़ के फायदे और नुकसान


Table of Contents

पीपल (Pipal) के पेड़ से सम्बंधित जानकारी

पीपल के पेड़ को हिन्दू धर्म में पूजनीय स्थान प्राप्त है | ऐसा माना गया है, सभी देवी-देवता पीपल के पेड़ पर वास करते है | सभी पेड़ो में पीपल के पेड़ को काफी श्रेष्ठ माना गया है | पीपल के पेड़ को ज्योतिष शास्त्र में भी महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है | इसके अलावा वैज्ञानिक दृष्टि से भी पीपल के पेड़ को पर्यावरण के लिए काफी अच्छा कहा गया है |

इतनी सारी मान्यता प्राप्त होने के कारण ही हिन्दू धर्म में पीपल के पेड़ की पूजा की जाती है | इसके बावजूद इस पेड़ को घर में लगाना अशुभ माना गया है | कभी-कभी पीपल का पेड़ घर में अपने आप ही उग आता है | ऐसे में अगर आप इस पेड़ को अपने घर से हटाना चाहते है, या उगाना चाहते है, तो इस लेख में आपको पीपल (Pipal) का पेड़ कैसे उगता है तथा पीपल के पेड़ के फायदे और नुकसान के बारे में बता रहे है |

अशोक का पेड़ कैसे लगाये

पीपल (Pipal) का पेड़ कैसे उगता है (Peepal Tree Grow)

पीपल का पेड़ काफी शुभ होता है, लेकिन अगर पीपल का पेड़ घर में उग आए तो काफी अशुभ होता है | इसलिए पीपल के पौधे को आप कभी भी घर में न लगाए, इसे बाहर कही भी रोपा जा सकता है | पीपल के पेड़ को लगाने के लिए सावन का महीना सबसे अच्छा माना गया है | सावन के महीने में आप गुरुवार के दिन पीपल के पौधे को लगाए | लेकिन अगर घर में अपने आप भी पीपल का पेड़ उग आए तो उसे तुरंत न हटाकर थोड़ा बड़ा होने दे | इसके बाद पौधे को जड़ सहित उखाड़कर किसी दूसरे स्थान पर लगा दे | इस तरह से पीपल का पेड़ नष्ट नहीं होता है, और जिस दूसरी जगह पर इसे लगाया गया है, वहां पर यह ठीक तरह से बढ़ेगा |

अपने घर से पीपल का पेड़ कैसे हटाए (Peepal Tree Remove Your House)

पीपल का पेड़ सामान्य तौर पर अपने आप ही उग आता है | यह घर के किसी भी कोने में निकल सकता है | ऐसे में लोग अक्सर ही इसे हटाने के लिए इस पर एसिड डालकर जला देते है, या पेड़ को काट देते है | लेकिन पंडित जी ऐसा करने से मना करते है, और बताते है, कि किसी भी कार्य को करने का एक नियम और तरीका होता है | अगर आप पीपल के पौधे को हटाना चाहते है, तो वास्तु में इसका सही तरीका बताया गया है |

पंडित जी के अनुसार पीपल के पेड़ को घर से इस तरह से हटाया जा सकता है:-

  • यदि एक ही जगह पर पीपल का पौधा बार-बार उग आ रहा है, तो उस पीपल के पेड़ की पूजा 45 दिन तक लगातार करे और उस पर कच्चे दूध को चढ़ाए | इसके बाद पीपल के पेड़ को जड़ सहित उखाड़ कर किसी अन्य स्थान पर लगा सकते है |
  • अगर आपके घर पर पीपल के पेड़ की छाया पड़ रही है, तो इसे काफी अशुभ माना जाता है, क्योकि इससे परिवार के सदस्यों की तरक्की में बाधा आती है, तथा घर में आर्थिक संकट के बादल मंडराने लगते है, जिससे वंश भी आगे नहीं बढ़ पाता है | इसलिए आप रविवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा कर उसे काटकर हटा सकते है | बिना पूजा किए पीपल के पेड़ को कटवाने से आपके पितरो को कष्ट उठाना पड़ेगा |
  • यदि घर के पूर्व दिशा में पीपल का पेड़ उग आया हो तो घर में निर्धनता और भय बना रहता है | इस पीपल के पेड़ को आप विधानपूर्वक पूजा कर कटवा सकते है | इसके अलावा अगर पीपल का पेड़ छोटा है, तो उसे गमले में लगाकर किसी मंदिर में रख दे |

पीपल का पेड़ व्रत रखकर भी कटवा सकते है (Peepal Tree Can Also be Cut by Fasting)

अगर आपके घर में पीपल का पेड़ उग आया है, या फिर आपके घर पर पीपल के पेड़ की छाया पड़ रही है, तो आप इसे कटवाने के लिए एक खास व्रत भी रख सकते है | पंडित जी इस व्रत के बारे में बताते है, कि पीपल के पेड़ या पौधे को कटवाने के लिए ‘पीपल प्रदाषिणा व्रत’ रखा जाता है | क्योकि पीपल के पेड़ में भगवान विष्णु, ब्रह्मा और महेश का वास होता है | ऐसे में अगर आप बिना पूजा किए बिना पीपल के पेड़ को काटते या हानि पहुंचाते है, तो उसके आपको बुरे परिणाम देखने को मिल सकते है | 

पीपल के पेड़ के वैज्ञानिक तथ्‍य (Peepal Tree Scientific Facts)

पीपल के पेड़ के बारे में विज्ञान का कहना है, कि यह सबसे अधिक मात्रा में ऑक्सीजन छोड़ने वाला पेड़ है, किन्तु रात के समय 2 घंटे तक एक ऐसा समय होता है, जब पीपल का पेड़ कार्बन डाइऑक्‍साइड को अधिक मात्रा में छोड़ता है | यदि यह कार्बन डाइऑक्‍साइड मनुष्य के शरीर में साँस के माध्यम से पहुंच जाती है, तो शरीर को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है | इसलिए पौराणिक मान्यताओं के अनुसार पीपल के पेड़ के पास सुबह और दोपहर के समय ही जाए |

पीपल के पेड़ के फायदे (Peepal Tree Benefits)

दमा के रोग में दिलाए आराम (Asthma Relief Provide)

अगर आप अस्थमा (दमा) की समस्या से जूझ रहे है, तो पीपल का पेड़ आपके लिए आरामदायक हो सकता है | अन्य पेड़ो की तुलना में पीपल का पेड़ हवा को काफी ज्यादा शुद्ध करता है, जिस वजह से इस पेड़ के आसपास काफी अधिक ऑक्सीजन होती है, जो हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद है | इसलिए यह पेड़ साँस से जुड़ी समस्या में आराम दिलाता है | इसके लिए आप पीपल की छाल के साथ पीपल के पके फल के चूर्ण को बराबर मात्रा में मिलाकर पीस ले | इसका सेवन दिन में 3 बार आधा-आधा चम्मच करे |

अगर आप इसके सूखे फलो को पीसकर उसकी 2-3 GM मात्रा का सेवन सुबह-शाम लगातार 14 दिन तक करते है, तो आपको सांस से जुड़ी समस्या और खांसी में लाभ मिलेगा |

मालाबार नीम की खेती कैसे करे

पेट दर्द में आराम दिलाए (Stomach Ache Relieve)

अक्सर हमें पेड़ से जुड़ी समस्या हो जाती है, जिसमे पेट दर्द सबसे आम समस्या है| ऐसे में अगर आप पीपल के पौधे का सेवन करते है, तो आप पेट दर्द की समस्या से बच सकते है | आप पीपल के पत्तो का काढ़ा बनाकर उसका सेवन करे, आपको पेड़ दर्द की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा | एक शोध के अनुसार पीपल के पत्तो में एनाल्जेसिक और एंटी-इन्फ्लेमेटरी का गुण पाया जाता है, जो पेट दर्द और पेट में सूजन से छुटकारा दिलाता है |

अधिक प्यास से छुटकारा दिलाए (Relieve Excessive Thirst)

अगर आपको सामान्य से ज्यादा प्यास लगने कि समस्या है, तो आपको किडनी से जुड़ी समस्याए हो सकती है | ऐसे में आप अधिक प्यास से छुटकारा पाने के लिए पीपल के सूखे पेड़ की छाल को जलाकर कोयला तैयार कर लेते है, और फिर पानी में डालकर ठंडा कर ले | इसके बाद इस पानी को साफ करके पी जाए, आप पूरे दिन में इसका एक गिलास पानी पिए| आपको बहुत कम समय में आराम मिलने लगेगा |

फटी एड़ियो से छुटकारा दिलाए (Cracked Heels Get Rid)

अक्सर ही लोगो को फटी एड़ियों की समस्या हो जाती है, आपने भी किसी न किसी व्यक्ति को इस समस्या से जूझते हुए देखा होगा | इसके लिए वह लोग कई तरह की क्रीम का उपयोग भी करते है | पीपल की छाल का इस्तेमाल कर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते है | इसकी छाल में एंटीमाइक्रोबियल गुण पाया जाता है | जिस वजह से इसे फूट क्रीम को बनाने में भी इस्तेमाल करते है |

डायरिया की समस्या में लाभदायक (Diarrhea Problem Beneficia)

डायरिया की समस्या जिस व्यक्ति को हो जाती है, उसे काफी परेशानी उठानी पड़ती है | इस समस्या से छुटकारा भी काफी समय में मिलता है | डायरिया हो जाने पर पहले व्यक्ति को पतले दस्त आना शुरू होते है, जो पूरा दिन आते रहते है | जिस वजह से शरीर में पानी की कमी आ जाती है | पानी की इस कमी को पूरा करने के लिए अधिक पानी पीना पड़ता है | पानी पीने से शरीर में पानी की कमी तो पूरी हो जाती है, किन्तु डायरिया से छुटकारा नहीं मिलता है | ऐसे में पीपल की छाल आपकी मदद कर सकती है | इसकी छाल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है | पीपल की छाल से निकले अर्क का सेवन कर डायरिया को प्रभावी रूप से ठीक कर सकते है | इसके अलावा आप पीपल की छाल से तैयार काढ़े को भी पी सकते है | काढ़े को आप दवा की तरह पिए पानी की तरह नहीं |

भूख बढ़ाने में सहायक (Appetite Aids)

यदि किसी व्यक्ति को कम भूख लगने की समस्या है, और वह इस समस्या से छुटकारा चाहता है, तो वह व्यक्ति दवाइयों की जगह पीपल के पेड़ का उपयोग कर सकता है | अगर आप पीपल के पके हुए फलो का सेवन करते है, तो आपको भूख से जुड़ी समस्या में आराम मिलेगा | अगर आपको ताजे फल नहीं मिल पा रहे है, तो आप सूखे फल का चूर्ण बना ले फिर उसका सेवन करे |

यूकेलिप्टस की खेती कैसे करें

हृदय को स्वस्थ रखने में सहायक (Helpful in Keeping Heart Healthy)

अगर आप हमेशा के लिए अपने दिल को स्वस्थ रखना चाहते है, तो उसके लिए आपको पीपल के पेड़ का सेवन करना चाहिए | एक वैज्ञानिक शोध के अनुसार पीपल का पत्ता दिल को स्वस्थ रखने में मदद करता है | इसके लिए आप पीपल के पत्ते को रात भर पानी में डालकर भीगने के लिए छोड़ दे, और अगले दिन उसके अर्क का सेवन दिन में तीन बार करे, इससे दिल से जुड़ी समस्या कम हो सकती है | इसके अतिरिक्त पीपल सूजन और ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस को भी कम करने में मदद करता है, और साथ ही पीपल में कार्डियोप्रोटेक्टिव का गुण भी पाया जाता है | इस तरह से यह साबित होता है, कि पीपल का पेड़ सच में दिल के लिए फायदेमंद है |

दांतो से जुड़ी समस्या के निपटारे के लिए (Solve Teeth Problem)

अगर आप दांत से जुड़ी किसी समस्या से जूझ रहे है, और आप अपने दांतो को सुरक्षित रखना चाहते है, तो उसके लिए आपको पीपल का सेवन करना होता है | एक वैज्ञानिक शोध में पाता चला है, कि पीपल के पेड़ में बायोएक्टिव यौगिक होता है, जो दांतो को साफ़ रखने और मुँह से आने वाली दुर्गंध को ख़त्म करने में मदद करता है | इसके अलावा यह बायोएक्टिव यौगिक मसूड़ों की एलर्जी को भी कम करता है | पीपल के पत्तो से बने तेल में फ्लेवोनोइड्स, एल्कलॉइड्स और स्टेरॉयड बायोएक्टिव यौगिक पाया जाता है, जो दांतो की ओरल हेल्थ में भी सहायता करता है |

कब्ज की समस्या से छुटकारा पाए (Constipation Problem)

अगर आप बार-बार कब्ज की समस्या से परेशान है, तो आपको जल्द से जल्द इस समस्या से छुटकारा पा लेना चाहिए | क्योकि अधिक समय तक कब्ज होने की वजह से पेट से जुड़ी अन्य समस्याए उत्पन्न हो सकती है, तथा बवासीर होने का भी खतरा बना रहता है | ऐसे में अगर आप कब्ज की समस्या से छुटकारा पाना चाहते है, तो उसके लिए आपको पीपल के पत्तो का उपयोग करना चाहिए | आप सुबह-सुबह 5 से 10 ताजे पीपल के पत्तो का सेवन करे, इसके अलावा आप पीपल की पत्तियों का काढ़ा बनाकर भी पी सकते है | आप तक़रीबन 40 MG काढ़े का सेवन करे, इससे आपका पेट तेजी से साफ़ होगा |

पीपल का पौधा रक्त साफ़ करे (Peepal Plant Cleans Blood)

एक अच्छे स्वास्थ के लिए हमारे शरीर में बिना किसी रुकावट के रक्त का प्रवाह होना जरूरी होता है | लेकिन आज के समय में हर व्यक्ति रक्त से जुड़ी किसी न किसी समस्या से परेशान है, क्योकि आजकल का खान-पान ही ऐसा हो गया है | ऐसे में अगर आप अपने रक्त को साफ़ रखना चाहते है, तो उसके लिए आपको पीपल के पौधे का सेवन करना चाहिए | पीपल की पत्तियों में एंटी-वायरल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है, जो रक्त को शुद्ध कर त्वचा रोगो को ठीक करने में सहायत करता है | इसके लिए आप पीपल की पत्तियों के अर्क का सेवन करे |

डायबिटीज को काबू करने में सहायक (Diabetes Controlling)

डायबिटीज की समस्या काफी गंभीर समस्या है, क्योकि एक बार डायबिटीज हो जाने पर इससे छुटकारा पाना काफी मुश्किल है | किन्तु कुछ उपायों का इस्तेमाल कर इस पर काबू जरूर पा सकते है | मधुमेह को काबू करने के लिए आप दवाइयों के अलावा पीपल की भी मदद ले सकते है | पीपल में एक ऐसा गुण है, जो ब्लड ग्लूकोज को काफी हद तक कम करता है, और इंसुलिन की मात्रा को बढ़ा सकता है |

पीपल पेड़ के नुकसान (Peepal Tree Disadvantages)

पीपल के पेड़ के कई फायदे है, किन्तु इसके कुछ नुकसान भी है, जो इस प्रकार है :-

  • पीपल का पत्ता कड़वा होता है, इसलिए इसका सेवन करते समय उलटी हो सकती है |
  • पीपल के पत्तो में अधिक मात्रा में कैल्शियम होता है, इसलिए इसका सेवन सिमित मात्रा में ही करे, अन्यथा शरीर में कैल्सियम की अधिकता हो सकती है |
  • पीपल के पौधे में फाइबर भी काफी मात्रा में होता है, जिस वजह से पेट से जुड़ी समस्या देखने को मिल सकती है | अगर आपके शरीर में फाइबर ज्यादा हो जाएगा तो पेट में दर्द, मरोड़ और गैस की समस्या हो सकती है |

कटहल की खेती कैसे होती है