अमूल पशु आहार 2024 | अमूल पशु आहार प्राइस व डीलरशिप [Amul Pashu Aahar]


अमूल पशु आहार से सम्बंधित जानकारी

पशुपालको के सामने पशु आहार को लेकर हमेशा एक सही ब्रांड को चुनने की समस्या रहती है, क्योंकि प्रत्येक पशुपालक अपने पशुओं को स्वस्थ रहने के साथ-साथ उनके दुग्ध उत्पादन में वृद्धि चाहता है | लेकिन पशुओं को स्वस्थ बनाये रखने के लिए नियमित रूप से एक अच्छे पशु आहार की आवश्यकता होती है | ऐसे में पशुपालक सही ब्रांड के पशु आहार का चयन करने में असमर्थ हो जाते है परन्तु जब उनके सामनें हमारे देश का सबसे भरोसेमंद ब्रांड सामने हो तो फिर उस पार आँखे बंद करके भरोसा किया जा सकता है | अमूल (Amul) एक ऐसा ही ब्रांड है, जिसके उपर लोग आंख बंद करके भरोसा करते है | इस कम्पनी नें पशुपालकों के लिए पशु आहार का निर्माण शुरू कर उनका काम आसन कर दिया है |




इस कंपनी के पशु आहार की भी मार्केट में अच्छी डिमांड है क्योकि यह कंपनी अच्छी क्वालिटी का कैटल फीड (Cattle Feed) बनाती है | आज हम आपको इस लेख के माध्यम से अमूल पशु आहार 2024 के बारें में जानकारी देने जा रहे है | इसके साथ ही आपको यहाँ अमूल पशु आहार प्राइस व डीलरशिप [Amul Pashu Aahar] से सम्बंधित पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

टाटा पशु आहार

अमूल पशु आहार प्राइस (Amul Pashu Aahar Price)

देश के अधिकांश किसानों और पशुपालको के बीच फेमस और संतुलित आहार में अमूल पशु आहार के उत्पादों की प्राइस लिस्ट इस प्रकार है-

Amul Bovi Plus 25 Kg4300 – 4500 रुपये
Amul Shakti 50 Kg1200 – 1500 रुपये
Amul Power Don Pellet Feed 50 Kg1125 रुपये
Amul Anomin Mineral Mixture 50 Gram X 20 Pouches279 रुपये / Pouche
Amul Buffalo Special Feed 50 Kg1400 – 1700 रुपये
Amul Nutri Rich BIS Type-1 50 Kg1180 रुपये
Amul Vardan Calf Starter Calf Feed 20 Kg495 रुपये
Amul Vardan Calf Starter Calf Feed 20 Kg785 रुपये
Amul Nutri Guard Pregnant Cow Feed 30 Kg859 रुपये

Amul Buffalo Special Feed 50 Kg    

  • अमूल बफेलो स्पेशल पशु आहार में 85 प्रतिशत से अधिक गुणकारी पोषक तत्व मौजूद है |
  • इसमें 22 प्रतिशत प्रोटीन और 7 से 8 प्रतिशत वसा शामिल है |
  • यह आहार दूध देने वाली दुधारू भैंसों के लिए बहुत ही उत्तम आहार माना जाता है |  

Amul Nutri Rich

  • इस प्रकार के पशु आहार में सुपाच्य पोषक तत्वों की मात्रा 70 प्रतिशत से अधिक होती है |
  • इसमें 22 प्रतिशत प्रोटीन तथा 4 प्रतिशत वसा की मात्रा पाई जाती है |
  • इस आहार में आयुर्वेदिक खनिज (Ayurvedic Minerals) होते है, जो पशुओं की भूख में सुधर करने के साथ ही दुग्ध में वृद्धि करते है |
  • प्रतिदिन 15 लीटर या इससे अधिक दूध देने वाले पशुओं के लिए यह पशु आहार सबसे अच्छा माना गया है |

Amul Bovi Plus

  • इस प्रकार के पशु आहार में अमीनो एसिड (Amino Acids) की मात्रा पाई जाती है, जो दूध के उत्पादन और वसा में बेहतर सुधर करता है|
  • यह पशु आहार दुधारू पशुओं में रोग प्रतिरोधक की क्षमता को विकसित करने के साथ ही उसमें वृद्धि करता है |
  • इस प्रकार के संतुलित पशु आहार से दुग्ध उत्पादन और वसा में सुधर होता है |
  • यह आहार पशुओं के प्रजनन के समय उन्हें शक्ति प्रदान करता है |

Amul Shakti

  • इस प्रकार के पशु आहार में 70 प्रतिशत से अधिक सुपाच्य पोषक तत्व शामिल होते है |
  • यह पशु आहार पशुओं में भूख बढ़ाने के साथ-साथ दूध के उत्पादन में वृद्धि करने के लिए आयुर्वेदिक पोषक तत्व शामिल है |
  • रोजाना 12 से 15 लीटर दूध देने वाले दुधारू पाशुओं के लिए यह एक सर्वश्रेष्ठ पशु आहार है |     

अमूल पशु आहार डीलरशिप क्या है (Amul Pashu Aahar Dealership in Hindi)

डेयरी उत्पाद के मामले में अमूल ( Anand Milk Unions Limited ) एक बहुत ही लोकप्रिय ब्रांड है और यह भारत के अन्दर सबसे भरोसेमंद डेरी प्रोडक्ट कंपनी है | वर्तमान में इस कम्पनी के भारत भर में लगभग 7200 आउटलेट और 800 पार्लर हैं | चूँकि इस कम्पनी ने पशु आहार का उत्पादन करना शुरू कर दिया है, जिसकी मार्किट में अच्छी डिमांड है | पूरे भारत में इस कम्पनी के पशु आहार के डिस्ट्रीब्यूटर है, जो प्रोडक्ट को ग्राहकों तक पहुचाने का कार्य करते है |      

दरअसल अमूल कम्पनी अपने नेटवर्क को और अधिक फैलाना चाहती है परन्तु सभी स्थानों पर स्वयं कार्य नहीं कर सकती है | जिसके कारण देश के अनेकों शहरों और गांवों में ब्रांच खुलवाती है और डीलर के माध्यम से अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण प्रदान करती है | इसे डीलरशिप (Dealership) या डिस्ट्रीब्यूटरशिप (Distributorship) कहते है | यदि कोई भी व्यक्ति कैटल फीड का व्यवसाय करना चाहता है, तो वह इसकी डीलरशिप ले सकता है और इससे अपनी आय को बढ़ा सकता है | 

सरस पशु आहार

अमूल पशु आहार डीलरशिप हेतु इन्वेस्टमेंट (Amul Pashu Aahar Dealership Investment)

इस कम्पनी की डीलरशिप लेने के लिए आपको कम से कम 8 से 10 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है | सबसे पहले आपको एक ऑन रोड शॉप और सामान को स्टोर करने के लिए गोडाउन बनवाना होता है | इसके अलावा आपको कम्पनी को सिक्यूरिटी फीस जमा करनी होती है | यदि आपके पास स्वयं की शॉप या जमींन है, तो यहाँ आपके इन्वेस्टमेंट में कमी हो सकती है |       

सिक्यूरिटी फीस2 से 3 लाख रुपये
शॉप और गोडाउन खर्च2 से 3 लाख रुपये
अन्य खर्च1 से 1.5 लाख रुपये
कुल खर्च8 से 10 लाख रुपये

अमूल पशु आहार डीलरशिप ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (Amul Pashu Aahar Dealership Online Application)      

  • सबसे पहले अमूल की अधिकारिक वेबसाइट https://www.amul.com/  पर जाना होगा |
  • होम पेज ओपन ओपन होने पर आपको B2B का आप्शन दिखेगा, इस आप्शन पर क्लिक कर Cattle Feed Distributor Registration पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा, यहाँ आपको पूछी गयी जानकारियों को फिल कर Submit पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपकी अमूल डीलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो गया है और कुछ दिनों में आपके पास कम्पनी की तरफ से कॉल आयेगी और आगे के प्रोसेस के बारें में बताया जायेगा | 

अमूल पशु आहार संपर्क नंबर (Amul Pashu Aahar Contact Number)

ईमेल एड्रेसcustomercare@orderme.co.in
हेल्पलाइन नंबर1860-1800-180 & 01245000076
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.amul.com/

इफको पशु आहार