फसल सहायता योजना 2024 | Bihar Fasal Sahayata Yojana [Online Registration]


फसल सहायता योजना से सम्बंधित जानकारी

प्राकृतिक आपदाओ के चलते अक्सर ही किसानो को नुकसान उठाना पड़ जाता है | जिस वजह से राज्य के किसानो को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ता है, और वह ठीक से तरह से खेती नहीं कर पाते है | इस समस्या के निवारण के लिए बिहार राज्य की सरकार ने किसानो के लिए फसल सहायता योजना का आरंभ किया है | ताकि किसानो को फसल की खराबी हो जाने पर आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े |

योजना के तहत राज्य सरकार किसानो को फसल की हानि होने पर मुआवजा प्रदान करेगी | अगर आप इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो इस लेख में आपको फसल सहायता योजना 2024 (Bihar Fasal Sahayata Yojana) [Online Registration] से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी दी जा रही है |

मेगा फूड पार्क योजना 

फसल सहायता योजना 2024 (Bihar Crop Assistance Scheme)

इस योजना के तहत बिहार राज्य में खेती करने वाले किसानो को उनकी फसल के प्राकृतिक आपदाओ जेसे:- सूखा पड़ना और बाढ़ से बचाने के लिए शुरू की गयी है | फसल सहायता योजना के अंतर्गत अगर किसी किसान की फसल प्राकृतिक आपदा के चलते ख़राब हो जाती है, तो राज्य सरकार उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करेगी| योजना के अनुसार किसानो को उनकी फसल की वास्तविक उत्पादन का 20 फीसदी नुकसान होने पर प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 7,500 रूपए की सहायता दी जाएगी, और अगर नुकसान 20 फीसदी से ज्यादा होता है, तो प्रति हेक्टेयर की दर से 10 हज़ार रूपए प्रदान किए जाएँगे|

योजना के जरिए दी जाने वाली सहायता राशि सीधा किसान के बैंक खाते में भेजी जाएगी | बिहार फसल सहायता योजना में आवेदन करने के लिए किसान के पास आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता अवश्य होना चाहिए|

बिहार फसल बीमा योजना के मुख्य तथ्य (Bihar Crop Insurance Scheme Key Facts)

योजना का नामफसल सहायता योजना
विभागसहकारिता विभाग
लाभार्थीबिहार राज्य के किसान
उद्देश्यप्राकृतिक आपदा से हुए फसल के नुकसान की भरपाई कर किसानो को आत्मनिर्भर बनाना और खेती को बढ़ावा देना
सहायता राशि7,500 से लेकर 10 हज़ार रूपए तक
ऑनलाइन आवेदनजारी है
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिजारी नहीं की गयी है
Official Websitehttps://pacsonline.bih.nic.in/fsy/

खरीफ के मौसम के लिए आवेदन आरंभ (Kharif Season Application Started)

बिहार राज्य की सरकार ने खेती करने वाले किसानो के लिए खरीफ की फसल के लिए आवेदन आरंभ कर दिए है | जिन किसानो को प्राकृतिक आपदा के चलते नुकसान उठाना पड़ रहा था, उन्हें योजना के माध्यम से मुआवजा दिया जाएगा | कृषि विभाग व् सहकारी विभाग ने खरीफ सीजन की फसल के लिए तैयारिया शुरू कर दी है | सरकार ने आवेदन से लेकर मुआवजा भुगतान की तिथि भी जारी कर दी है| वह सभी किसान जो खरीफ की फसल पर योजना का लाभ लेना चाहते है, उन्हें सहकारी विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 31 जुलाई 2024 तक आवेदन करना होगा|

योजना के तहत 28 फरवरी 2024 को फसल कटनी का प्रयोग किया जाएगा| इस फसल कटनी से यह तय होगा कि राज्य के किन जिलो के किन प्रखंडो की पंचायत में खरीफ की फसल उत्पादित की गयी है | इन सभी रिपोर्ट को वेबसाइट पर जारी किया जाएगा, ताकि सभी लोगो को रिपोर्ट देखने में आसानी हो | इस रिपोर्ट के आधार पर ही यह तय किया जाएगा कि किस किसान को कितना मुआवजा दिया जाना चाहिए |

फसल सहायता योजना 2024 के उद्देश्य (Crop Assistance Scheme Objectives)

बिहार फसल सहायता योजना का मुख्य उद्देश्य किसान की फसल को प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करना और भविष्य में खेती करने के प्रति प्रोत्साहित करना है | मौसम की खराबी से फसल का नुकसान झेलने वाले लाखो किसानो को इस योजना के अंतर्गत लाभ पहुचाया जाएगा, साथ ही किसानो को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया जाएगा | राज्य सरकार ने इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए बिहार फसल सहायता योजना 2024 की शुरुआत की है |

फसल सहायता योजना में फसल आवेदन की अंतिम तिथि (Fasal Assistance Scheme Crop Registration Last Date)

फसल का नामअंतिम आवेदन तिथि
गेहूं26 फरवरी
मक्का26 फरवरी
चना31 जनवरी
मसूर15 फरवरी
अरहर28 मार्च
ईख28 फरवरी
प्याज़15 फरवरी
आलू31 जनवरी
राई – सरसो31 दिसंबर

जीरो बजट (Zero Budget) खेती क्या है ?

बिहार फसल योजना में प्राप्त कुल आवेदन संख्या (Bihar Fasal Yojana received Total Application)

  • बिहार राज्य के सभी इच्छुक किसान Bihar Fasal Yojana में आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते है |
  • फसल सहायता योजना में अब तक कुल 11,50,527 (खरीफ – 18) और 8,10,070 (खरीफ – 19) के आवेदन प्राप्त किए जा चुके है |
  • गेहू अधिप्राप्ति में कुल 7479 के आवेदन आ चुके है |
  • बिहार फसल सहायता योजना 2018-19 में रबी के कुल 17,54,350 आवेदन प्राप्त हुए थे |
  • बिहार फसल सहायता योजना के लाभ (Benefits of Bihar Crop Assistance Scheme)
  • इस योजना का लाभ राज्य के उन किसानो को मिलेगा, जिनकी फसल ख़राब मौसम और प्राकृतिक आपदाओ के चलते ख़राब हो गयी है |
  • फसल सहायता योजना 2024 के तहत प्रदेश के जिन किसानो की फसल की उपज दर का 20 फीसदी नुकसान हुआ है, उन्हें प्रति हेक्टेयर की दर से सरकार द्वारा 7500 रूपए की धनराशी प्रदान की जाएगी|
  • इसके अलावा अगर राज्य के किसानो की फसल वास्तविक उपज दर में 20 फीसदी से अधिक ख़राब हुई है, तो उन्हें प्रति हेक्टेयर की दर से 10 हज़ार रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी |
  • बिहार सरकार किसानो को उनकी फसल को बाढ़ और ख़राब मौसम से हुए नुकसान के बदले की जाने वाली धनराशी सीधा लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाएगी, जिस वजह से आवेदक का बैंक खाता होना अनिवार्य बताया गया है |
  • बिहार फसल योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज व् पात्रता (Bihar Fasal Yojana Required Documents and Eligibility for Application)
  • केवल बिहार राज्य के स्थाई निवासी ही आवेदन कर सकते है |
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए केवल वही किसान पात्र होंगे जिनकी फसल प्राकृतिक आपदा के चलते बर्बाद हुई होगी |
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पहचान पत्र
  • बैंक पासबुक
  • बैंक खाता होना अनिवार्य है |
  • खेत की जमीन के दस्तावेज |
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बिहार फसल योजना में आवेदन के लिए आवश्यक निर्देश (Bihar Fasal Yojana Application Necessary Instructions)
  • आवेदन में अपलोड करने के लिए फोटो का साइज़ 50 KB से कम होना चाहिए |
  • भारत निर्वाचन द्वारा मान्यता प्राप्त पहचान पत्र का साइज़ 400 KB से कम हो और PDF के प्रारूप में होना चाहिए |
  • बैंक की पासबुक का पहला पेज पीडीएफ के रूप में 400 KB से कम आकार का होना चाहिए |

Vertical Farming in Hindi

बिहार फसल सहायता योजना 2024 में आवेदन की प्रक्रिया (Bihar Fasal Assistance Scheme Application Process)

  • बिहार राज्य के इच्छुक किसान जो Bihar Fasal Yojna के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, वह फसल सहायता योजना की अधिकारिक वेबसाइट https://pacsonline.bih.nic.in/fsy/Login.aspx पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते है |
  • सबसे पहले सहायक विभाग की अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे |
  • ओपन करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन का एक विकल्प दिखाई देगा |
  • इस विकल्प पर क्लिक करके नए पेज पर आ जाए |
  • इस नए पेज में आपसे पूछा जाएगा कि आपके पास आधार है, या नहीं, यदि है, तो हाँ पर क्लिक कर दे |
  • इसके बाद एक पेज ओपन होगा, जिसमे आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा |
  • आप अपना आधार नंबर और नाम डालकर सबमिट कर दे |
  • इस तरह से आपका फसल सहायता योजना में आवेदन हो जाएगा |
  • बिहार फसल सहायता योजना पोर्टल पर लॉगिन कैसे करे (Bihar Fasal Sahayata Yojana Portal login)
  • सबसे पहले आप फसल सहायता योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए |
  • योजना की वेबसाइट का होम पेज खुलकर सामने आ जाएगा |
  • इसमें आपको लॉग इन का सेक्शन दिखाई देगा, जिसमे आप अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड फिल करे |
  • अब लॉगिन पर क्लिक कर लॉगिन कर ले |
  • इस तरह से बिहार फसल सहायता योजना 2024 में लॉगिन कर सकते है |
  • बिहार फसल सहायता योजना में पात्र ग्राम पंचायात की सूची कैसे देखे (Bihar Fasal Sahayata Yojana Eligible Gram Panchayat)
  • सर्वप्रथम आप फसल सहायता योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए |
  • वेबसाइट के होम पेज में आपको ‘लिस्ट ऑफ़ एलिजिबल ग्राम पंचायत’ का लिंक मिलेगा |
  • इस लिंक पर क्लिक करे और नए पेज पर आ जाए |
  • इस नए पेज में आप वर्ष, जिले का नाम और ब्लाक का नाम चुने | 
  • इसके बाद आप व्यू बटन पर क्लिक करे |
  • आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर पात्र ग्राम पंचायतो की सूची खुलकर आ जाएगी |
  • संपर्क सूत्र (Helpline Number)
  • यदि आपको बिहार फसल सहायता योजना के अंतर्गत किसी भी तरह की समस्या हो रही है, तो यहाँ पर आपको सहायता नंबर दिया जा रहा है, जिसके माध्यम से आप अपनी समस्या का निवारण पा सकते है | 
  • Helpline Number :- 18003456290
  • Email Id :- kisanreghelp@gmail.com

ऑपरेशन ग्रीन मिशन योजना क्या है