धान का भाव 2024 | आज बासमती धान का रेट क्या है | [Mandi Me Dhan Ka Bhav] (06 October 2024)


धान के भाव से सम्बंधित जानकारी

जैसा कि हम सभी अच्छी तरह से जानते है, कि मंडी के भाव प्रतिदिन बदलता रहता है| जिसके कारण भाव में एकदम से गिरावट, बढ़ोतरी या फिर भाव में एक बड़ा अंतर देखने को मिलता है, लेकिन कई चीजे जैसे- गेंहू का भाव, सरसों का भाव, फल का भाव और धान का भाव आदि सीजन के शुरू होते ही यह काफी महेंगे होते है, लेकिन धीरे-धीरे समय के साथ जब यह पूरे बाजार में फ़ैल जाते है, तो इन सभी का भाव स्थिर हो जाता है|

सबसे खास बात यह है, कि पूरे देश के सभी राज्यों की मंडियों में भाव अलग-अलग होते है | इसका मुख्य कारण यह है कि यह भाव कई चीजों पर निर्भर करता है | यदि हम धान की बात करे, तो देश की प्रमुख मंडियों में धान की फसल के आवक बने हुए है, जिससे किसानों को धान की वैरायटी के मुताबिक अच्छे रेट मिल रहे है | तो आईये जानते है, धान का भाव 2024 और आज बासमती धान का रेट क्या है (Mandi Me Dhan Ka Bhav).

चने का भाव आज

यूपी की मंडियों में धान का भाव 2024 (Paddy prices in UP)

प्रदेश की लगभग सभी मंडियों में धान की आवक बनी हुई है, यदि हम इसके भाव की बात करे, तो धान की वैरायटी के अनुसार रेट मिल रहे है | बासमती धान (1121) – 2185 रुपये प्रति कुंतल के आसपास, सुगंधा धान – 2500 रुपये के आसपास, धान शरबती- 2535 रुपये प्रति कुंतल के आसपास चल रहे है|

नई अपडेट 06 अक्टूबर : इस समय धान का भाव 2220 रुपये से 2765 रुपये तक है, और वर्तमान स्थिति को देखते हुए, धान का मूल्य 2520 रु से 2800 रु प्रति कुंतल तक बढ़ने की संभावना जताई जा रही है|

आज बासमती धान का रेट क्या है (Basmati Paddy Today Price?)

धान की प्रमुख मंडिया अधिकतम भाव (कुंतल में)
खुर्जा- धान सुगंधा 2275 रुपये प्रति कुंतल
बुलंदशहर2245 रुपये प्रति कुंतल
सिकंदराबाद मंडी – धान सुगंधा 2160 रुपये प्रति कुंतल
दादरी धान मंडी2200 रुपये प्रति कुंतल
इलाहबाद बासमती धान -1121  2145 रुपये प्रति कुंतल
मथुरा मंडी -1121  2275 रुपये प्रति कुंतल
सहारनपुर धान -1121   2150 रुपये प्रति कुंतल
एटा बासमती -1121  2225 रुपये प्रति कुंतल
आगरा मंडी धान -15092100 रुपये प्रति कुंतल  1
बिलासपुर धान -15092235 रुपये प्रति कुंतल
खैर – बासमती -1121  2100 रुपये प्रति कुंतल
हरदोई –सोना मसूर मंडी2235 रुपये प्रति कुंतल
मवाना मंडी -धान मध्यम2120 रुपये प्रति कुंतल
हरगांव धान मध्यम भाव2225 रुपये प्रति कुंतल

यूपी में धान की खेती सबसे अधिक कहाँ होती है (Where paddy cultivation is highest in UP)

उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है | यहाँ पर धान की खेती काफी अच्छी मात्रा में की जाती है | यूपी में मुख्य रूप से उन्नाव, रायबरेली, लखीमपुर, सीतापुर, मुरादाबाद, चित्रकूट, अयोध्या, अलीगढ, आगरा, देवीपाटन, झाँसी, कानपुर, मेरठ, लखीमपुर, मुरादाबाद, प्रयागराज, बस्ती, सहारनपुर, वाराणसी आजमगढ़ आदि में की जाती है |                      

धान का सरकारी रेट -उत्तर प्रदेश (Government Price of Paddy (Uttar Pradesh)

केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए सामान्य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2140 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इस बार पूरे यूपी में लगभग 60 लाख हेक्टेयर में धान की फसल की बुवाई हुई थी | लेकिन राज्य के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि से तैयार फसल काफी प्रभावित हुई है | यहाँ तक कि कई किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है |

यूपी गेहूं का रेट               

मध्य प्रदेश धान का भाव (Madhya Pradesh Paddy Price 2024)

धान की प्रमुख मंडियाअधिकतम भाव (कुंतल में)
उज्जैन हाइब्रिड धान1965 रुपये प्रति कुंतल के आसपास
विदिशा 11212530 रुपये प्रति कुंतल
होशंगाबाद – बासमती 1121  2500 रुपये प्रति कुंतल
अशोक नगर –सुगंधा धान2110 रुपये प्रति कुंतल के आसपास
इटारसी मंडी2650 रुपये प्रति कुंतल
डबरा -1121  2630 रुपये प्रति कुंतल
जबलपुर – पाटन2090 रुपये प्रति कुंतल
इटारसी बासमती धान -1121  2610 रुपये प्रति कुंतल
हरदा बासमती -1121  2550 रुपये प्रति कुंतल
श्योपुर2275 रुपये प्रति कुंतल
रायसेन – बासमती 15093450 रुपये प्रति कुंतल
सागर
हरदा अनाज मंडी 11213540 रुपये प्रति कुंतल

धान के लिए पंजीकरण कब शुरू होगा (When will the registration for Paddy Begin?)

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि धान खरीदी वर्ष 2024-25 के लिए पंजीकरण 15 सितम्बर से लेकर 14 अक्टूबर 2023 तक चला था | एमपी (मध्य प्रदेश) वर्ष 2024-25 के अंतर्गत वर्तमान में धान खरीदी चल रही है | समर्थन मूल्य पर अपनी फसलों को  बेचनें के लिए किसान भाइयों को पहले मध्य प्रदेश धान पंजीयन करवाना होता है | इसके पश्चात मिलने वाली तिथि पर किसनों को अपनी फसल लेकर मंडी पहुचना होता है|  

मध्य प्रदेश में धान का भाव क्या चल रहा है (What is the Price of Paddy in Madhya Pradesh?)

प्रदेश की प्रमुख मंडियों में न्यूनतम समर्थन मूल्य अर्थात एमएसपी खरीदी से पहले धान के भाव काफी कमजोरी के साथ बिक रहे थे | लेकिन वर्तमान में धान की वैराईटी के मुताबिक भाव काफी अच्छे मिल रहे है, जो इस प्रक्कर है-

धान सुगंधा2100 रुपये प्रति कुंतल
बासमती 11212200 रुपये प्रति कुंतल
हाइब्रिड धान1700 रुपये प्रति कुंतल आसपास
धान मीडियम और सामान्य1500 रुपये प्रति कुंतल आसपास
बासमती 15092800 रुपये प्रति कुंतल
पूसा बासमती2700 रुपये प्रति कुंतल

भारत में धान की खेती का आकड़ा (Paddy Cultivation in India)

भारत सहित दुनिया के लगभग सौ से अधिक देशीं में धान की खेती की जाती है | एक आकड़े के मुताबिक, दुनियाभर में लगभग 157 मिलियन हेक्टेयर क्षेत्र में धान की खेती की जाती है | जिससे प्रति वर्ष 5 लाख टन से अधिक धान का उत्पादन होता है | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि दुनिया का लगभग 90 प्रतिशत चावल का उत्पादन और उपयोग एशियाई देशो द्वारा किया जाता है | यदि हम चावल उत्पादन की बात करे तो इस मामले में चीन भारत से आगे है अर्थात चावल उत्पादन के मामले में चीन पहले नंबर पर है | चीन में दुनिया भर के कुल उत्पादन का लगभग 32.38 प्रतिशत उत्पादन होता है। जबकि भारत में लगभग 43.7 मिलियन हेक्टेयर भूमि पर खेती की जाती है | जो कि दुनिया के कुल उत्पादन का 23.30 प्रतिशत है |          

भारत की लगभग 65 प्रतिशत जनसँख्या पूर्ण या आंशिक रूप से धान पर निर्भर है। जबकि देश के मात्र 6 राज्य पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, असम, उड़ीसा और केरल कुल उत्पादित धान का 80 प्रतिशत उपभोग करते हैं। जबकि भारत में सबसे अधिक धान का उत्पादन पश्चिम बंगाल में होता है।

आज का सरसों का भाव