नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2024 | ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल [पोखरा योजना]


Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana

महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के किसानो को सहायता प्रदान करने के लिए नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2024 का आरम्भ किया गया है | इस योजना के तहत राज्य के किसानो की सूखाग्रस्त भूमि को सूखा मुक्त बनाने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे किसान भाई अपनी सूखाग्रस्त भूमि में खेती कर कमाई कर सकेंगे और अपने परिवार की अच्छी देखभाल कर सकेंगे तथा उन्हें आर्थिक तंगी से नहीं गुजरना पड़ेगा |

यदि आप महाराष्ट्र राज्य के किसान है तथा सूखाग्रस्त क्षेत्र से पीड़ित है, तो आप भी इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है | इस पोस्ट में आपको नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2024 के बारे में बताया गया है, यदि आप ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल [पोखरा योजना] में आवेदन करके लाभ प्राप्त करना चाहते है, तो जानकारी को अंत तक पढ़े |

किसान सूचना पंजीकरण कैसे करे

नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2024 (Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana)

महाराष्ट्र सरकार द्वारा आरम्भ की गई इस योजना का लाभ राज्य के छोटे एवं सीमांत किसानो को प्रदान किया जायेगा | Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana 2024 के पूर्ण रूप से संचालन के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा 4000 करोड़ रूपए का बजट पास किया गया है|

इस योजना में राज्य सरकार द्वारा किसानो को पानी की उपलब्धता के अनुसार आने वाली फसलों के लिए ही खेती पर जोर दिया जायेगा, जिससे जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याओ से लड़ने के लिए सहायता प्राप्त होगी| इस योजना में राज्य के 15 जिलों के 5,142 गावो को शामिल किया गया है| किसान भाइयो को इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा|

नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना के मुख्य तथ्य
योजना का नामनानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना
योजना का आरम्भमहाराष्ट्र सरकार द्वारा
विभागमहाराष्ट्र शासन, कृषि विभाग
लाभार्थी महाराष्ट्र राज्य के किसान
Official Websitehttps://mahapocra.gov.in/

नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2024 का उद्देश्य (Nanaji Deshmukh Krishi Sanjeevani Yojana Purpose)

अभी तक आप लोग जान चुके होंगे कि इस योजना में राज्य के छोटे एवं सीमांत किसानो की सूखाग्रस्त  समस्याओ को देखते हुए ही इस योजना का आरम्भ किया गया है | Nanaji Deshmukh Krishi Sanjeevani Scheme 2024 का मुख्य उद्देश्य उस किसानो को सहायता प्रदान करना है, जो कृषि से सम्बंधित अनेक समस्याओ में पड़कर खेती नहीं कर पाते है, और उन्हें परिवार का पालन करने में काफी दिक्कत होने लगती है, साथ ही अत्यधिक आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ता है, जिससे उन्हें आत्महत्या जैसे कदम तक उठाने पड़ जाते है |

ऐसी ही एक बड़ी और गंभीर समस्या सूखाग्रस्त होना है, इस समस्या में किसानो के पास खेती करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं होता है, जिससे सूखा जैसी स्थिति बन जाती है | ऐसी गंभीर समस्याओ को देखते हुए ही महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस योजना का आरम्भ किया गया है | योजना में सूखाग्रस्त क्षेत्रों को सूख मुक्त किया जायेगा, जिससे किसानो को खेती करने में आसानी होगी और वह ख़ुशी-ख़ुशी अपने परिवार का पालन पोषण कर सकेंगे साथ अच्छी कमाई कर अपनी आर्थिक स्थिति को भी बेहतर बना सकेंगे |

जैविक खेती प्रोत्साहन योजना

नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2024 के लाभ (Nanaji Deshmukh Krishi Sanjeevani Yojana Benefits)

  • योजना के अंतर्गत राज्य के छोटे एवं सीमांत किसानो को शामिल किया जायेगा |
  • इस योजना का लाभ प्राप्त कर किसान अपनी आय में वृद्धि कर सकेंगे |
  • योजना के संचालन के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा 4000 करोड़ रूपए के बजट को निर्धारित किया गया है |
  • नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2024 के अंतर्गत राज्य के सूखाग्रस्त क्षेत्रों को सूखा मुक्त किया जायेगा, जिससे किसानो आसानी से खेती कर सकेंगे |
  • इसके अतिरिक्त महाराष्ट्र सरकार द्वारा विश्व बैंक से तक़रीबन 2,800 रूपए का कर्ज लेकर इस योजना की शुरुआत की जाएगी |
  • इस योजना के अंतर्गत पहले उस क्षेत्र की भूमि की गुणवत्ता की जांच की जाएगी, उसके अनुसार किसानो को खेती के लिए सलाह दी जाएगी |
  • इससे किसानो की आय में वृद्धि होगी तथा कृषि में भी सुधार होगा |

नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2024 में शामिल प्रोजेक्ट (Nanaji Deshmukh Krishi Sanjeevani Yojana Project Included)

  • तालाब फार्म
  • बकरी पालन यूनिट का संचालन
  • जुगाली करने वाले छोटे पशुओं से संबंधित प्रोजेक्ट
  • वर्मी कंपोस्ट यूनिट
  • स्प्रिंकलस सिंचाई प्रोजेक्ट
  • ड्रिप सिंचाई प्रोजेक्ट
  • पानी के पंप
  • हॉर्टिकल्चर के तहत वृक्षारोपण प्रोजेक्ट
  • बीज उत्पादन यूनिट
  • फॉर्म पोंडस लाइनिंग

सिंचाई पाइप लाइन योजना

नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2024 के दस्तावेज़ (Nanaji Deshmukh Krishi Sanjeevani Yojana Documents)

  • केवल महाराष्ट्र राज्य के निवासी ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे |
  • योजना में राज्य के छोटे एवं माध्यम वर्ग के किसानो को शामिल किया जायेगा |
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)
  • पहचान पत्र (Identity Card)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2024 का परिपालन (Nanaji Deshmukh Krishi Sanjeevani Yojana Implementation)

नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना के परिपालन के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के उन सभी सूखाग्रस्त क्षेत्रों की जांच कर उनके डेटा को स्टोर किया जायेगा | जिसके बाद उन क्षेत्रों की जलवायु के अनुसार किसानो को खेती करने की सलाह दी जाएगी, साथ ही खेत की मिट्टी की जांच कर उनमे मौजूद खनिज और जीवाणुओ की कमी को पूरा किया जायेगा |

इसके अतिरिक्त ऐसे क्षेत्र जहाँ पर खेती नहीं की जा सकती है, वहां पर किसानो की आय का साधन बनाये रखने के लिए तालाबों की खुदाई, मछली पालन यूनिट, बकरी पालन यूनिट की स्थापना की जाएगी | ऐसे क्षेत्र जहाँ पर सिंचाई हेतु पानी की समस्या होती है, वहा पर ड्रिप सिंचाई तकनीक का इस्तेमाल कर सिंचाई की जाएगी | जिसके लिए किसानो को स्प्रिंकलर सेट के माध्यम से सिंचाई के साधन भी उपलब्ध कराये जायेंगे |

किसान विकास पत्र योजना क्या है

नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2024 में आवेदन कैसे करे (Nanaji Deshmukh Krishi Sanjeevani Yojana Online Registration)

  • यदि आप भी महाराष्ट्र नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2024 में आवेदन करना चाहते है, तो उसके लिए आपको बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा |
  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://mahapocra.gov.in/ को खोलना होगा |
  • आपके सामने वेबसाइट का Home Page खुल कर आ जायेगा |
  • इस होम पेज में आपको Application Form को PDF फाइल के रूप में डाउनलोड करना होता है | 
  • फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आपको उसमे पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारिया जैसे :- नाम, पता, जिला, ब्लॉक, मोबाइल नंबर आदि को भरना होता है |
  • फॉर्म को ठीक तरह से भरने के बाद सम्बंधित दस्तावेजों की प्रतिलिपि को अटैच कर देना होता है |
  • इसके बाद इस फॉर्म को एप्लीकेशन फॉर्म में दिए गए पते पर भेज दे |

PM Kisan Aadhaar Link Bank Account No

संपर्क करे (Contact Us)

  • कृषी विभाग महाराष्ट्र शासन
  • नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी प्रकल्प (PoCRA),
  • 30 A/B, आर्केड, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, कफपेराडे,
  • मुंबई 400005.
  • Phone No: 022-22163351
  • Email ID: pmu@mahapocra.gov.in, mahapocra@gmail.com

पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट