किसान विकास पत्र योजना क्या है | Kisan Vikas Patra Online Registration | Interest Rate, Documents


Table of Contents

Kisan Vikas Patra Yojana 2024

केंद्र सरकार देश के नागरिको को बचत के प्रति बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रकार की योजनाओ का आरम्भ करती आई है | ऐसी ही एक योजना किसान विकास पत्र 2024 को भी आरम्भ किया गया है | देश के वह नागरिक जो बचत नहीं कर पाते वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर बचत कर पाएंगे | योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को लॉन्ग टर्म निवेश करना होता है |

ऐसे लोग जो किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते है, उन्हें ध्यान में रखते हुए ही इस योजना को आरम्भ किया गया है | यदि आप भी इस योजना से बचत करना चाहते है, तो किसान विकास पत्र योजना (Kisan Vikas Patra Online Registration) के Interest Rate और Documents के बारे में जानकर लाभ प्राप्त कर सकते है |

PM Kisan Aadhaar Link Bank Account No

किसान विकास पत्र योजना क्या है

किसान विकास पत्र योजना एक तरह की बचत योजना है, जिसमे निवेश करने वाले व्यक्ति को निवेश अवधि के बाद दोगुनी रकम प्राप्त होती है | इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को डाकघर या बैंक में आवेदन करना होता है | इस योजना के तहत निवेशक को 10 वर्ष 4 माह (124 Months) तक निवेश करना होता है, इसके बाद आपको आपके निवेश से दोगुना राशि प्राप्त हो जाती है|

इस योजना को देश के किसान के अलावा अन्य व्यक्ति के लिए भी लागू किया है, इसलिए इसमें देश का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है | किसान विकास पत्र योजना 2024 के लिए KVP (किसान विकास पत्र) प्रमाण पत्र को खरीदना होता है | इसमें आपको न्यूनतम 1,000 रूपए निवेश करने होते है, तथा अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं होती है, किन्तु 50,000 से अधिक निवेश करने पर निवेशक के पैन कार्ड की जानकारी मांगी जाती है |

PM Kisan Correction Form

किसान विकास पत्र योजना ब्याज, रिटर्न तथा निकासी (Kisan Vikas Patra Scheme Interest, Return and Withdrawal)

किसान विकास पत्र योजना 2024 के तहत मौजूदा ब्याज (Interest) की दर 6.9% है| इस हिसाब से 124 महीने बाद 6.9% की ब्याज दर से निवेशक को दोगुनी राशि प्रदान की जाएगी | इसके अलावा यदि निवेशक चाहे तो समय से पहले ही निकासी कर सकता है, किन्तु निवेशक ने यदि प्रमाण पत्र खरीदने के 1 वर्ष पहले निकासी कर ली है, तो उसे निवेश पर ब्याज नहीं प्राप्त होगा | इसके अतिरिक्त उसे जुर्माना भी देना होता है | यदि निकासी 1 वर्ष अवधि के बाद की गई है, तो निवेशक को जुर्माना नहीं देना होता है, किन्तु ब्याज दर कम हो जाती है, तथा ढाई वर्ष बाद निवेशक द्वारा निकासी की जाती है, तो 6.9% ब्याज दर के साथ राशि प्राप्त कर सकता है | इसके अतिरिक्त उसे किसी प्रकार का जुर्माना भी नहीं देना होता है |

किसान विकास पत्र योजना 2024 के महत्वपूर्ण तथ्य
योजना का नामकिसान विकास पत्र योजना
योजना का आरम्भभारत सरकार द्वारा
योजना का उद्देश्यदेश के नागरिको को बचत के प्रति प्रोत्साहित करना
लाभार्थीभारत के सभी नागरिक
न्यूनतम निवेश1,000
अधिकतम निवेशकोई सीमा नहीं
निवेश की अवधि24 माह
ब्याज दर6.9%

पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट

किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करे (Get Kisan Vikas Patra Certificate)

सरकार द्वारा जारी किये किसान विकास पत्र को पोस्ट ऑफिस द्वारा उपलब्ध कराया जाता है | इस पत्र को चेक, नगद, पे ऑर्डर या डिमांड ड्राफ्ट के द्वारा भी ख़रीदा जा सकता है | जरूरत के अनुसार तीन प्रकार के किसान प्रमाण पत्र जारी किये गए है, जिसमे सिंगल होल्डर, जॉइंट ए टाइप तथा जॉइंट बी टाइप के किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट शामिल है |

सिंगल होल्डर टाइप सर्टिफिकेट :- इस तरह के सर्टिफ़िकेट को नाबालिग यानि एक व्यक्ति को सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है |

जॉइंट ए टाइप पत्र सर्टिफ़िकेट :- यह एक संयुक्त सर्टिफ़िकेट होता है, जिसे दो बालिग व्यक्ति के लिए जारी किया जाता है| यह दोनों धारको के लिए संयुक्त रूप से देय है |

जॉइंट बी टाइप सर्टिफ़िकेट :- इस सर्टिफ़िकेट को दो बालिग व्यक्तियों को संयुक्त रूप से उपलब्ध कराया जाता है| यह दोनों खाता धारको में से एक व्यक्ति को देय होता है |

UP Agriculture | Kisan Registration

किसान विकास पत्र योजना 2024 का उद्देश्य (Kisan Vikas Patra Scheme Objective)

किसान विकास पत्र योजना 2024 का मुख्य उद्देश्य लोगो देश के लोगो को बचत के प्रति प्रोत्साहित करना है | इस योजना द्वारा देश के निवेशकों की रकम को दोगुना किया जायेगा, जिससे अधिक से अधिक व्यक्ति योजना में निवेश कर बजट के प्रति प्रोत्साहित होंगे | इस योजना में निवेशकों को केवल 124 महीनो के लिए आवेदन करना होता है, जिसमे उन्हें निवेश राशि पर 6.9% का ब्याज भी उपलब्ध कराया जायेगा |

एफपीओ क्या है   

किसान विकास पत्र योजना 2024 के लाभ एवं विशेषताएं (Kisan Vikas Patra Scheme Benefits and Features)

  • यह एक तरह की बचत योजना है, जिसमे देश का कोई भी नागरिक निवेश कर अपने निवेश को दोगुना कर सकेगा |
  • अपने निवेश को दोगुना करने के लिए किसान विकास पत्र योजना के अंतर्गत निवेशक को कम से कम 124 महीनो तक निवेश करना होगा |
  • किसान विकास पत्र योजना में निवेश की न्यूनतम राशि 1,000 है |
  • योजना के अंतर्गत यदि किसी निवेशक द्वारा 50,000 रूपए से अधिक राशि को निवेश किया जाता है, तो उसे पैन कार्ड की जानकारी को साँझा करना होगा |
  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक को पोस्ट ऑफिस या बैंक जाना होता है |
  • किसान विकास पत्र योजना को एक बैंक से दूसरे बैंक तथा एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट में ट्रांसफर किया जा सकता है |
  • केवीसी फॉर्म को चेक और कैश के माध्यम से भरा जा सकता है |
  • किसान विकास पत्र में आवेदन के पश्चात व्यक्ति को एक किसान विकास प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जायेगा| इस कार्ड में लाभार्थी का नाम, मेच्योरिटी डेट तथा मेच्योरिटी अमाउंट दिया होगा |
  • योजना में निवेशक को 6.9% की दर से ब्याज प्राप्त होगा |
  • किसान विकास पत्र योजना के तहत निवेशक इस परिस्थितियों में कभी भी निकासी कर सकेगा | किन्तु एक वर्ष के अंदर निकासी करने पर निवेशक को किसी तरह का ब्याज नहीं प्राप्त होगा, साथ ही जुर्माना भी भरना होगा |
  • इस किसान पत्र योजना के माध्यम से व्यक्ति आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकेगा |

अल्पकालीन फसली ऋण योजना 

किसान विकास पत्र ट्रांसफर परिस्थिति (Kisan Vikas Patra Transfer Situation)

किसान विकास पत्र योजना के तहत सर्टिफिकेट को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को निम्न परिस्थियों में ट्रांसफर किया जा सकेगा |

  • पत्र धारक की मृत्यु हो जाने पर
  • जॉइंट धारको की मृत्यु हो जाने की स्थिति में
  • न्यायलय द्वारा आदेश प्राप्त हो जाने पर
  • निर्देशित अधिकारी के खाते की प्लेज़ पर

कृषि इनपुट अनुदान योजना क्या है

किसान विकास पत्र के वापसी के नियम (Kisan Vikas Patra Rules for Return)

किसान विकास पत्र को कुछ नियमो के आधार पर ही समय से पहले बंद किया जा सकेगा| किसान विकास पत्र वापस लेने की परिस्थितिया कुछ इस प्रकार है:-

  • किसान विकास पत्र धारक में किसी एक या दोनों खाताधारकों की मृत्यु हो जाने की स्थिति में
  • न्यायलय के आदेश पर
  • निवेश तारीख से 2 साल 6 महीने हो जाने पर
  • राजपत्र अधिकारी द्वारा

बीज ग्राम योजना क्या है

किसान विकास पत्र योजना आवेदन की पात्रता (Kisan Vikas Patra Scheme Application Eligibility)

  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक का भारतीय निवासी होना आवश्यक है |
  • आवेदक का बालिग (18 वर्ष) होना जरूरी है |
  • यदि आवेदक नाबालिग है, तो उसके अभिभावक योजना में निवेश कर सकते है |
  • हिन्दू एकीकृत परिवार के सदस्य योजना में आवेदन नहीं कर सकते है |

किसान विकास पत्र योजना आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Kisan Vikas Patra Scheme Documents Required)

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)
  • आयु प्रमाण पत्र (Age Certificate)
  • केवीपी एप्लीकेशन फॉर्म (KVP Application)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)

चारा और चारा विकास योजना क्या है

किसान विकास पत्र योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया (Online application process in Kisan Vikas Patra Yojana)

  • किसान विकास पत्र योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है |
  • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा |
  • इस होम पेज में आपको इन्वेस्टमेंट प्लान के टैब में जाकर किसान विकास योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • आपके सामने योजना का फॉर्म खुल कर आ जायेगा |
  • इस फॉर्म में आपको योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियो को दर्ज करना होता है |
  • सभी जानकारियो को ठीक तरह से भरने के बाद सम्बंधित दस्तावेजों को संलग्न करना होता है |
  • इसके बाद कैप्चा कोड को दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दे |
  • इस तरह से आपका योजना में आवेदन पूर्ण हो जायेगा |

राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन योजना क्या है

किसान विकास पत्र योजना में ऑफलाइन आवेदन कैसे करे (Kisan Vikas Patra Scheme Apply Offline)

  • सबसे पहले आपको किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक जाना होता है |
  • आप वहां के कर्मचारी से किसान विकास पत्र योजना के लिए आवेदन फॉर्म ले लें |
  • इसके बाद आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ठीक-ठीक भरना होता है |
  • फॉर्म को भरने के बाद सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न कर दे |
  • इसके बाद इस फॉर्म को उस बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर अधिकारी के पास जमा कर दे |

डेयरी उद्यमिता विकास योजना क्या है