मुर्गी पालन के लिए लोन कैसे प्राप्त करे ? पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी व पात्रता


मुर्गी पालन (Poultry Farming) से सम्बंधित जानकारी

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के लोगो को स्वरोज़गार स्थापित करने हेतु मुर्गी पालन योजना का आरम्भ किया गया है | इस योजना के अंतर्गत राज्य के वह व्यक्ति जो मुर्गी फार्म स्थापित करना चाहते है, उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा लोन उपलब्ध कराया जायेगा | इस योजना से क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे | जिस तरह से योगी सरकार पशुपालन के लिए ऋण उपलब्ध कराती है, वैसे ही कुक्कुट पालन कर्ज योजना के अंतर्गत लोगो को स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए बैंक से सब्सिडी पर लोन उपलब्ध कराती है |

इस योजना के आने से राज्य के छोटे मुर्गी पालकों को सहायता प्राप्त होगी | राज्य के किसान या फिर कोई अन्य व्यक्ति मुर्गी पालन योजना से अपने स्थायी आय के साधन को सुनिश्चित कर सकेंगे | यदि आप भी उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी है, और इस योजना का लाभ प्राप्त कर मुर्गी फार्म की स्थापना करना चाहते है, तो इस पोस्ट में आपको मुर्गी पालन के लिए लोन कैसे प्राप्त करे ? पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी तथा उसके लिए पात्रता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है |

सूअर पालन के लिए लोन कैसे प्राप्त करे

पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी 2024 (Poultry Farming Loan Scheme)

राज्य सरकार द्वारा मुर्गी फार्म को स्थापित करने हेतु मुर्गी पालन योजना के अंतर्गत बैंक द्वारा लोगो को सब्सिडी पर लोन उपलब्ध कराया जायेगा | इसमें मुर्गी पालक को फार्म स्थापित करने में कुछ राशि खुद को लगानी होगी तथा बाक़ी की राशि का भुगतान सरकार द्वारा किया जायेगा | इस योजना में सरकार फार्म संचालक को प्रदेश सरकार द्वारा फार्म लाइसेंस, स्वच्छता का प्रमाण-पत्र भी उपलब्ध कराया जायेगा |

योगी सरकार कुक्कुट पालन अनुदान विकास नीति के अंतर्गत तक़रीबन 30 हजार पक्षियों की कामर्शियल यूनिट के अलावा 10 हजार पक्षियों की यूनिट को स्थापित किया जा सकेगा | 30 हजार पक्षियों वाली कॉमर्शियल यूनिट के लिए मुर्गी पालक को 1.60 करोड़ रुपये की राशि की जरूरत होती है, जिसमे से 54 लाख रुपये की राशि को लाभार्थी को स्वयं तथा बाक़ी बची 1.06 करोड़ रूपए की राशि का बैंक द्वारा ऋण पास किया जायेगा |

इसके अलावा 10 हजार पक्षियों वाली यूनिट के लिए मुर्गी फार्म स्थापन के लिए कुल लागत 70 लाख तक होगी | जिसमे से लाभार्थी को 21 लाख रूपए लगाने होंगे बाक़ी के 49 लाख रूपए बैंक से ऋण के रूप में पास कराने होंगे | इसके लिए राज्य के छोटे-बड़े कोई भी किसान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते है |

मुर्गी पालन लोन लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज (Poultry Loan Required Documents)

पहचान के लिए –

  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • वोटर ID कार्ड (Voter ID Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • पासपोर्ट (Passport)

एड्रेस प्रूफ के लिए –

अन्य जरूरी दस्तावेज –

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक स्टेटमेंट की फोटो कॉपी और जमानतदार
  • सम्पूर्ण प्रोजेक्ट का ब्यौरा और प्रोजेक्ट रिपोर्ट

मुर्गी पालन के लिए भूमि का चुनाव (Poultry Farming Land Selection)

  • मुर्गी फार्म की जगह ऊंचाई पर होनी चाहिए |
  • ऐसी जगह का चुनाव करे जहा पर अधिक धूप, ज्यादा ठण्ड और अधिक वर्षा का खतरा न हो |
  • मुर्गी फार्म की सतह भूमि से 10 इंच ऊंचाई पर होनी चाहिए, जिससे सांप या चूहे उसमे बिल न बना सके |
  • मुर्गी घर की दीवारों को मजबूत और थोड़ा खुलादार बनाये जिससे हवा एक तरफ से दूसरी तरफ आ जा सके |
  • मुर्गी फार्म के लिए ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए, जंहा पानी की व्यवस्था अच्छी हो |
  • आवेदक को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वह जिस स्थान पर मुर्गी फार्म को खोलना चाहता है, उससे 500 मीटर की दूरी तक कोई दूसरा मुर्गी फार्म स्थापित न हो |

बकरी पालन के लिए लोन कैसे ले

मुर्गियों के लिए सन्तुलित आहार (Chickens Balanced Diet)

  • मुर्गियों के अच्छे स्वास्थ और उत्पादन के लिए उन्हें पर्याप्त मात्रा में पानी, चिकनाई, खनिज प्रदार्थ तथा विटामिन, शर्करा प्रोटीन आदि की आवश्यकता होती है| जिससे मुर्गियों को अच्छी मात्रा में आहार मिल सके और वह स्वस्थ रहकर बढ़ोतरी कर अधिक अंडे दे सके |
  • मुर्गी पालक आहार का मिश्रण स्वयं तैयार कर सकता है| यदि घर में आहार को तैयार करने में दिक्कत होती है, तो वह बाजार से भी तैयार मिश्रण को खरीद कर मुर्गियों को दे सकता है |
  • अंडे से बाहर आये हुए चूजों को पहली खुराक 48 घंटे बाद दी जानी चाहिए |
  • चूजों के लिए सदैव ही स्वच्छ पानी की व्यवस्था होनी चाहिए |

मुर्गी पालन योजना के लिए आवश्यक पात्रता (Poultry Farming Scheme Eligibility)

  • आवेदक का उत्तर प्रदेश का निवासी होनी जरूरी है |
  • आवेदक के पास स्वयं की एक से तीन एकड़ की भूमि का होना जरूरी है|
  • बैंक में बचत खाता का होना|
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • भूमि के मालिकाना हक का प्रमाण-पत्र

मुर्गी पालन के लिए ऋण प्रदान करने वाले बैंक (Poultry Farming Loan Banks)

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI – Bank)
  • आईडीबीआई बैंक (IDBI – Bank)
  • फेडरल बैंक (FEDERAL – Bank)
  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
  • बैंक ऑफ इंडिया (BOI)
  • आईसीआईसीआई बैंक (ICICI – Bank)
  • एचडीएफसी  बैंक (HDFC Bank)

मुर्गी पालन के लिए लोन कैसे प्राप्त करे (Poultry Farming Loan Process)

  • सबसे पहले आपको उस नजदीकी समबन्धित बैंक में जाना होगा, जिस बैंक से आप ऋण लेना चाहते है |
  • इसके बाद आपको बैंक के कर्मचारी से मुर्गीफार्म हेतु ऋण के लिए कहना होगा |
  • बैंक के कर्मचारी द्वारा आपको एक फॉर्म दिया जायेगा |
  • आपको इस फॉर्म को ठीक-ठीक तरह से भरना होगा |
  • इसके बाद सम्बंधित दस्तावेजों की प्रतिलिपि को फॉर्म के साथ लगा कर बैंक में जाकर देना होगा |
  • इसके साथ सत्यापन के लिए आपको मूल दस्तावेजों को भी साथ में ले जाना होगा |
  • इसके बाद बैंक द्वारा आपके दस्तावेजों की पुष्टि हो जाने पर और ऋण की सभी शर्तो के पूरा होने पर आपके ऋण की स्वीकृति कर दी जाएगी |
  • जिसके बाद आवेदक को बैंक बुलाया जायेगा, और इसके बारे में जानकारी दी जाएगी |

मुर्गी पालन कर्ज योजना हेल्पलाइन नंबर (Poultry Farming Helpline Number)

  • टोल फ्री नंबर (Toll Free Number)
  • 1800-180-5141
  • Animal Husbandry Department Lucknow, UP Contact No
  • 0522-2740482, 0522-2740238, 0522-2741991, 0522-2741992
  • Contact Person E-mail
  • ahrazqidwai@yahoo.com, vks56@yahoo.com

मत्स्य पालन के लिए लोन कैसे लें