थ्रेसर (Threshing machine) क्या है ? मल्टी क्रॉप थ्रेशर की कीमत (Price) क्या है


थ्रेसर (Threshing machine) से सम्बंधित जानकारी

किसान अपनी फसल उगाने से लेकर फसल प्राप्त करने तक तकनीकी उपकरण का इस्तेमाल करने लगे है | चूंकि तैयार फसल से दानो को निकालना ज्यादा मेहनत और अधिक समय वाला कार्य है | किसानो को फसल की गहाई करने में कई दिन का समय भी लग जाता है | किन्तु आज के समय में बाज़ारो में कई तरह की थ्रेसर मशीन उपलब्ध है, जिससे फसल की गहाई की जाती है | लेकिन ज्यादातर थ्रेसर तीन से चार फसलों की गहाई ही कर पाते है | जिस वजह से अलग-अलग फसल की गहाई करने में किसानो को परेशानी का सामना करना पड़ता है | लेकिन बाजार में अब ऐसे भी थ्रेसर आने लगे है, जो किसानो के लिए बहुउपयोगी मशीन है | इसे मल्टीक्रॉप थ्रेसर कहते है, यह थ्रेसर ज्वार, मक्का, धान, चना, तुअर, राई, अरहरमूंगफली की फसल की गहाई के साथ-साथ दानो को साफ कर बाहर निकाल देता है |

नयी तकनीक का इस्तेमाल कर तैयार किये गए इस उपकरण से एक ही समय में फसल की गहाई के साथ दानो को अलग कर फसल की सफाई के साथ दानो और भूसे को आसानी से अलग कर देता है | इस यंत्र से गहाई करने पर कम समय और मेहनत के साथ लागत भी कम आती है | बहुत से लोगो को अभी भी मल्टीक्रॉप थ्रेसर के बारे में जानकारी नहीं है| इस लेख के माध्यम से किसान भाइयो को थ्रेसर (Threshing Machine) क्या है तथा मल्टी क्रॉप थ्रेशर की कीमत (Price) क्या है की जानकारी दी जा रही है |

CHC Farm Machinery

थ्रेसर (Threshing machine) क्या है (Multi Crop Threshing Machine)

यह फसल की गहाई करने वाला एक आधुनिक यंत्र है | जिसका इस्तेमाल मक्का, धान, गेहूँ, सोयाबीन, सरसो, ज्वार, मूंगफली, मूंग, चना, तुअर, राई व अरहर जैसी फसलों की गहाई करने के लिए किया जाता है | इस मल्टीक्रॉप थ्रेसर में ओसिलेटिंग बॉक्स, थ्रेशिंग सिलिंडर, विनोइंग स्ट्रावाकर के अलावा दानो की सफाई के लिए अटैचमेंट लगे होते है| यह कृषि यंत्र ट्रेक्टर से अटैच कर चलाया जाता है | इसे चलाने के लिए 35 HP या इससे अधिक क्षमता वाला ट्रेक्टर होना चाहिए |

मल्टी क्रॉप थ्रेशर की कीमत (Price) क्या है (Multi Crop Thresher Price)

मल्टी क्रॉप थ्रेसर की कीमत थ्रेसर की गुणवत्ता के अनुसार अलग-अलग होती है| बाजार में मल्टी क्रॉप थ्रेसर की कीमत 60,000 से लेकर 4 लाख रूपए तक है | जिसमे इसकी कीमत कंपनी, तकनीक, गुणवत्ता और थ्रेसिंग कार्य के आधार पर रखी गयी है | इस मल्टी क्रॉप थ्रेसर का निर्माण बड़ी कंपनी से लेकर छोटी कंपनिया भी करती है |

मल्टीक्रॉप थ्रेसर के लाभ (Multicrop Thresher Advantages)

  • इस थ्रेसर को एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जाया जा सकता है, तथा ट्रैक्टर की सहायता से थ्रेसर को खेत में ले जाकर थ्रेसिंग का कार्य करते है |
  • मल्टीक्रॉप थ्रेसर का इस्तेमाल करने से किसान की मजदूरी, श्रम और समय की बचत होती है |
  • इस यंत्र की सहायता से एक बार में ही दानो और भूसे को अलग कर सकते है | इसमें बार-बार अनाज को मशीन में डालने की जरूरत नहीं होती है | यह थ्रेसर एक बार में ही अनाज के दानो को साफ कर निकाल देता है, और भूसा भी अलग कर देता है |
  • यदि इस यंत्र की ठीक तरह से देख-रेख की जाए तो सालो तक इसे इस्तेमाल में ला सकते है |
  • किराए पर चलाकर भी इस यंत्र से अतिरिक्त कमाई की जा सकती है |
  • यह एक टिकाऊ और मजबूत मशीन है, जिसकी लाइफ काफी लंबी होती है |

SMAM Kisan Yojana

मल्टीक्रॉप थ्रेसर पर सब्सिडी (Multicrop Thresher Subsidy)

केंद्र सरकार व राज्य सरकारे अपनी योजनाओ के माध्यम से किसानो को थ्रेसर मशीन की खरीद पर सब्सिडी प्रदान करती है | अलग-अलग राज्यों में सब्सिडी प्राप्त करने के लिए अलग-अलग नियम व पात्रता शामिल है | सामान्य तोर पर लघु, सीमांत व महिला किसानो के लिए सरकार 50% की सब्सिडी व बड़े किसानो को थ्रेसर मशीन पर 40% तक सब्सिडी प्रदान करती है | वह सभी किसान जो थ्रेसर मशीन के लिए सब्सिडी लेना चाहते है | वह सब्सिडी की अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग के पोर्टल पर जाकर या कृषि विभाग के अधिकारियो से संपर्क सकते है |

मल्टीक्रॉप थ्रेसर का इस्तेमाल करते समय सावधानियां (Multicrop Thresher Using Precautions)

  • थ्रेसर मशीन का इस्तेमाल करते समय हमे कई सावधानियां बरतनी पड़ती है, अन्यथा हम थ्रेसिंग के दौरान किसी दुर्घटना के शिकार हो सकते है |
  • थ्रेसर मशीन से फसल की गहाई करने से पहले मशीन की जाँच अवश्य कर ले, कि कृषि यंत्र ठीक से चल रहा है, या नहीं |
  • थ्रेशर मशीन को मजबूती से फिट करके बांधना होता है, ताकि फसल गहाई के समय यह हिले नहीं |
  • थ्रेसर मशीन पर काम करने के दौरान अपने मुँह, नाक, हाथ को ठीक तरह से ढक ले तथा आँखों में चश्मा पहन ले ताकि गहाई के समय निकलने वाली डस्ट आपकी आँखों में न जाए | इसके अलावा गहाई के समय ढीले कपड़े नहीं पहनना चाहिए |
  • फसल की गहाई करने वाले लोगो को धोती, दुपट्टा और साड़ी नहीं पहनना चाहिए, क्योकि ढीले कपड़ो का मशीन में फसने का खतरा होता है, जिससे व्यक्ति की जान का खतरा भी होता है |
  • यदि थ्रेसरिंग का कार्य रात के समय किया जा रहा है, तो रौशनी की उचित व्यवस्था अवश्य रखे |
  • थ्रेसर मशीन पर केवल पारंगत मजदूरों से कार्य करवाए, तथा छोटे बच्चो को मशीन से दूर रखे |

मल्टीक्रॉप थ्रेसर के उपयोग (Multicrop Thresher Uses)

  • मल्टीक्रॉप थ्रेसर का उपयोग मुख्य रूप से फसल की गहाई (फसल से दानो को अलग करना) के लिए किया जाता है |
  • मल्टीक्रॉप थ्रेसर मशीन से एक से अधिक फसलों की गहाई की जाती है |
  • इस मशीन का इस्तेमाल करने से फसल की कटाई में बहुत ही कम समय लगता है, जिससे किसान के समय, पैसा और अधिक मजदूरों की बचत होती है |
  • थ्रेसर मशीन से हमे उच्च गुणवत्ता वाला भूसा मिल जाता है, जिसमे निकलने वाला भूसा भूरा रंग का तथा आकार में न ज्यादा छोटा, और न मोटा होता है |

ई कृषि यंत्र अनुदान