Agriculture Business Ideas in Hindi | अच्छी कमाई वाले कृषि बिजनेस (कृषि से संबंधित बिजनेस)


Table of Contents

एग्रीकल्चर बिज़नेस आईडिया से संबंधित जानकारी:-

हमारे देश भारत का ज्यादातर हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र से संबंध रखता है। भारतीय अर्थव्यवस्था भी कृषि पर निर्भर करती है। ऐसे बहुत से किसान है, जो अपना पूरा खर्च फसल उत्पादन से ही निकालते है। लेकिन कुछ ऐसे भी व्यक्ति है, जो कृषि कर कुछ खास फायदा नहीं निकाल पाते है, तो ऐसे में आप कृषि को व्यापारिक तौर पर करके बढ़िया मुनाफा कमाया जा सकता है। कृषि संबंधित कई ऐसे व्यवसाय है, जिन्हे कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते है।

इसके साथ ही कुछ ऐसे कृषि व्यवसाय भी है, जिन्हे अधिक इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है। वर्तमान समय में कई लोग कृषि बिज़नेस में प्राकृतिक चीजों को मुहैया करा कर लाखो की कमाई कर रहे है, अगर आप भी कृषि बिज़नेस को स्टार्ट करने की सोच रहे है, तो इस लेख में आपको Agriculture Business Ideas in Hindi तथा अच्छी कमाई वाले कृषि बिजनेस (कृषि से संबंधित बिजनेस) के बारे में बता रहे है|

बासमती चावल की पहचान कैसे करें

कृषि बिज़नेस क्या है (Agribusiness)

वर्तमान समय में देश के युवाओ में कृषि बिज़नेस करने का जूनून देखने को मिल रहा है। नई पीढ़ी के युवा कृषि आधारित व्यापारों में अपना भविष्य तलाश रहे है। कृषि व्यापार के क्षेत्र में कम प्रतिस्पर्धा और ज्यादा अवसर उपलब्ध है। इसके साथ ही कृषि बिज़नेस में कम निवेश कर अत्यधिक मुनाफा कमा सकते है। नीचे आपको ऐसे ही कुछ कृषि आधारित बिज़नेस बताए जा रहे है, जिसमे आप अपना भविष्य बना सकते है।

नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना

अच्छी कमाई वाले कृषि बिजनेस (Agriculture Business Ideas)

आज के समय में ऐसे कई कृषि बिज़नेस है, जिन्हे करके अच्छी कमाई की जा सकती है। यहाँ पर आपको कृषि संबंधित बिज़नेस के बारें में विस्तार से जानकारी दे रहे है।

बीज उत्पादन का व्यवसाय (Seed Production Business)

यह तो लगभग सभी लोग जानते है, कि भारत एक कृषि प्रधान देश है। देश में चाहे जितने भी कारखानों का निर्माण हो जाए, या चाहे जितना भी शहरीकरण हो जाएं फिर भी भारत एक कृषि प्रधान देश रहेगा। देश की अर्थव्यवस्था में भी कृषि का बड़ा योगदान है। ऐसे में अगर देश के युवा बीज उत्पादन का बिज़नेस शुरू करते है, तो उन्हें काफी प्रॉफिट मिल सकता है। बीज उत्पादन के बिज़नेस को ग्रामीण मार्केट के पास करना ज्यादा अच्छा रहता है। क्योकि सभी किसानो को बीज खरीदने के लिए मार्केट का रुख करना पड़ता है, तथा बुवाई का आधा खर्च बीज में ही आ जाता है।

‍इन दिनों शहर के लोग भी अपने घर की छतो पर सब्जियां लगाना पसंद कर रहे है, जिसके लिए वह बीजो को ऑनलाइन ही आर्डर कर माँगवा लेते है, या कभी-कभी ऑफलाइन ही खरीद लेते है। अगर आप चाहे तो Fynd Platform से जुड़कर अपने बीजो के लिए ऑनलाइन स्टोर का सेटअप कर सकते है। आप बीज उत्पादन के बिज़नेस में सरकार की भी मदद ले सकते है, और सरकार द्वारा निर्धारित तौर-तरीको को अपनाकर बीज उत्पादन का बिज़नेस शुरू कर सकते है। इसमें सरकार बिज़नेस करने वाले व्यक्ति को कुछ प्रॉफिट पर सेल करने के लिए बीज देती है।

राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन योजना क्या है

कीटनाशक दवा का बिज़नेस (Pesticide Business)

देखा जाएं तो कीटनाशक के बिज़नेस में भी कोई नुकसान नहीं है, आप कीटनाशक दवाइयों का बिज़नेस शुरू करके भी अच्छा मुनाफा कमा सकते है। किसान भाई अक्सर ही अपनी फसल को कीट व रोग से बचाने के लिए कीटनाशक दवाइयों का इस्तेमाल करते है, ऐसे में कीटनाशक का बिज़नेस भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है। लेकिन कीटनाशक का बिज़नेस करने के लिए लाइसेंस लेने की जरूरत पड़ती है, जिसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। इसमें आपको अपनी दुकान पर कीटनाशक दवाइयों को रखने के लिए ड्रग्स का लाइसेंस मिलेगा। इस तरह से अगर आप कीटनाशक दवा का बिज़नेस शुरू करते है, तो अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

अशोक का पेड़ कैसे लगाये

खाद वितरण का बिज़नेस (Fertilizer Distribution Business)

खाद का बिज़नेस पुराने समय से ही किसानो से जुड़ा हुआ है। हमारे देश में गेंहू, धान और मक्के की पैदावार सबसे ज्यादा होती है, जिसे उगाने के लिए सबसे ज्यादा खाद इस्तेमाल की जाती है। इस खाद को खरीदने के लिए बहुत से लोग सरकारी भंडार की और रुख करते है, तथा कुछ लोग बिचौलियों से खाद खरीदते है। इसके अलावा कुछ किसान भाई स्टोर से भी खाद खरीदते है, ऐसे में आप अपने क्षेत्र में खाद वितरण का बिज़नेस शुरू कर मुनाफा कमा सकते है। आप कुछ सरकारी नियम व शर्तो का पालन कर खाद वितरण का लाइसेंस ले सकते है, और अपना खुद का खाद स्टोर शुरू कर सकते है।

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना

पोल्ट्री फार्म का बिज़नेस (Poultry Farm Business)

वर्तमान समय में मुर्गी पालन का व्यवसाय काफी तरक्की पर है। भारत के अधिकतर किसान काफी पहले से ही पोल्ट्री फार्म के बिज़नेस से जुड़े हुए है। अगर आप भी पोल्ट्री फार्म का बिज़नेस करने की सोच रहे है, तो उसके लिए आपको सही जगह का चुनाव करना होगा। पोल्ट्री फ्रॉम के लिए आपके पास एक बड़ी सी साफ़-सुथरी जगह होनी चाहिए, जहाँ पर आप एक साथ कई सारी मुर्गियों का पालन कर सके।

अगर आप छोटे पैमाने पर पोल्टी फार्म का बिज़नेस करना चाहते है, तो आप न्यूनतम 50 हज़ार रूपए से इसकी शुरुआत कर सकते है। पोल्ट्री फार्म का बिज़नेस शुरू करने पर थोड़ा ज्यादा खर्च आता है, लेकिन 2-3 महीने बाद बढ़िया मुनाफा होने लगता है। मार्केट में प्रोटीन पदार्थो की मांग काफी ज्यादा रहती है। इस लिहाज़ से पोल्ट्री फार्म का बिज़नेस काफी चलने वाला बिज़नेस है, जिसके लिए लाइसेंस की भी जरूरत नहीं पड़ती है।

अल्पकालीन फसली ऋण योजना

दुग्ध उत्पादन का बिज़नेस (Milk Production Business)

दुग्ध उत्पादन का बिज़नेस छोटे-बड़े दोनों ही तरह के पैमाने पर कर सकते है। आपने देखा होगा, कि गांव के लगभग सभी घरो में गाय भैंस पाली जाती है। इन पशुओ से पशुपालको को दूध प्राप्त होता है, जिसे वह गांव की डेयरी में जाकर बेंच देते है। यह दूध उत्पादन का सबसे छोटा स्वरुप है। बड़ी-बड़ी गौशालाओं में जो दूध का उत्पादन किया जाता है, वह दूध उत्पादन का बड़ा पैमाना है। यह गौशालाऍ बड़ी-बड़ी दूध डेयरी से जुड़ी होती है, और उससे मिलने वाला प्रॉफिट व्यवसाय का मुनाफा होता है।

यह बिज़नेस पर्यावरण के बिल्कुल अनुकूल है, जो किसी भी तरह से पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करता है। दूध उत्पादन का बिज़नेस करने के लिए FCI डिपार्टमेंट से लाइसेंस बनवाना पड़ता है। आर्थिक रूप से कमज़ोर व्यक्ति अगर दुग्ध उत्पादन के व्यवसाय को करना चाहते है, तो वह सरकार से सहायता प्राप्त कर दुग्ध उत्पादन का व्यवसाय शुरू कर सकते है।

चारा और चारा विकास योजना क्या है

मधुमक्खी पालन का बिज़नेस (Beekeeping Business)

हमारे देश में मधुमक्खी का पालन भी तेजी से बढ़ रहा है। इसे भी आप छोटे-बड़े स्तर पर शुरू कर सकते है। कुछ किसानो ने तो परंपरागत खेती को छोड़कर मधुमक्खी पालन का व्यवसाय अपनाया है। क्योकि उन्हें खेती से ज्यादा इसमें मुनाफा नज़र आया है। इस बिज़नेस से होने वाला मुनाफा इतना है, कि आप बड़े पैमाने पर मधुमक्खी का पालन कर कुछ ही महीनो में लाखो रूपए कमा सकते है। सरकार मधुमक्खी पालन करने वाले लोगो को कई तरह की सुविधाएं भी देती है, तथा 2-5 लाख रूपए का लोन भी आसानी से मिल जाता है। आप 10 बॉक्स लेकर भी इसे शुरू कर सकते है, और होने वाले मुनाफे से अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते है। इसके अलावा आप 100 बॉक्स लेकर इस मधुमक्खी पालन के व्यवसाय को बड़े पैमाने पर कर सकते है।

जीएम फसलें क्या है

‍मछली पालन का बिज़नेस (Fishing Business)

मछली पालन का बिज़नेस भी कृषि बिज़नेस के अंतर्गत आता है। इसमें आप किसी पोखर या तालाब का उपयोग छोटे पैमाने पर मछली पालन शुरू करने के लिए कर सकते है। किसी छोटे तालाब या पोखर में बीजों को डालकर मछली का बिज़नेस शुरू कर सकते है। इसमें बीजो का तात्पर्य मछली के छोटे-छोटे बच्चों से है। आप अपने तालाब में कई वैरायटी वाले मछली के बच्चे जो जल्दी-जल्दी प्रजनन करते हो, और कम समय में बहुत सारे बच्चे पैदा कर सकें, उन्हें डाले। इसके बाद आप मार्केट को पता कर अपनी मछलियों को मार्केट तक पहुंचाए। मछली पालन में आप एक से दो लोगो को रोजगार भी दे सकते है, जो आपके तालाब की साफ-सफाई जैसे कामो को कर सकें।

किसान रथ मोबाइल एप

फूलों का बिज़नेस (Flower Farming Business)

फूल एक ऐसी चीज है, जिसकी मांग सभी सीजन में रहती है। हमारे देश में प्राचीन काल से ही फूलों की खेती होती आ रही है। लेकिन बीते कुछ वर्षो से हमें इसका चहुंमुखी विकास देखने को मिला है। ऐसे कई किसान है, जो फूल की खेती कर लाभ कमा रहे है। अगर आप भी फूल की खेती का बिज़नेस करना चाहते है, तो उपजाऊ मिट्टी में अच्छी किस्मों को ही उगाएं। फूल का बिज़नेस करने में आप जरबेरा, गुलाब, गेंदा और ग्लेडियोलस जैसे फूलों की खेती कर सकते हैं। इस बिज़नेस को एक छोटे इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर लाभ ले सकते है। आप सीजन को ध्यान में रखकर ही फूलो की खेती करें, ताकि आपको भरपूर लाभ मिल सकें।

ड्रोन से खेती कैसे करे

सब्जियों की खेती का बिज़नेस (Vegetable Farming Business)

कृषि आधारित व्यापार में सब्जी की खेती शीर्ष पर है। सब्जी एक ऐसी फसल है, जिसकी जरूरत बाजार में सभी दिन रहती है। यह कम समय में अधिक लाभ वाला बिज़नेस है। सब्जी का बिज़नेस करके आप नकद आमदनी कमा पाएंगे, और खुद के लिए भी ताज़ी सब्जियां प्राप्त कर पाएंगे। सरकार भी समय-समय पर योजनाएं शुरू करती रहती है, जिसका लाभ आप इस बिज़नेस में ले सकते है।

गन्ने से गुड़ कैसे बनता है

पौधे की बागवानी का बिज़नेस (Plant Gardening Business)

पौधे की बागवानी का अर्थ नर्सरी से है, या फिर भूमि का वह हिस्सा जहाँ पर बीज व अन्य संसाधनों से पौधों को तैयार किया जाता है। उसे नर्सरी कहते है। अगर आप पौधे की बागवानी का बिज़नेस करने की सोच रहे है, तो इससे आपको उचित लाभ होगा। नर्सरी का बिजनेस करने में आपको पौधों ख्याल जैसे पानी, धूप और अन्य सामान्य बातो को ध्यान में रखना होगा। आसान भाषा में नए छोटे पौधों को उगाकर अच्छा लाभ कमाना ही बिज़नेस करना है। आप कुछ सामान्य पौधे जैसे:- फल, फूल और सब्जी के पौधों को उगाकर उन्हें बाजार में बेच सकते है। इस तरह से आप पौधे की बागवानी का बिज़नेस शुरू कर सकते है।

ट्रैक्टर लोन कैसे लें

बांस का बिज़नेस (Bamboo Farming Business)

बांस एक ऐसा पौधा है, जिसका इस्तेमाल कई रचनात्मक चीजों का निर्माण करने के लिए किया जाता है। आपने अपने आस-पास गांव में ही बांस से बनी कई चीजों को देखा होगा, पशुओ के रहने वाले झोंपड़ीनुमा स्थान का निर्माण भी बांस से ही किया जाता है। हमारे घरो में इस्तेमाल होने वाली चारपाई से लेकर हाथ वाले पंखे भी बांस से ही बनाए जाते है। कुछ कम्पनियाँ ऐसी है, जिन्हे बड़ी मात्रा में बांस की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आप बांस का बिज़नेस करते है, तो आप काफी तगड़ा मुनाफा कमा सकते है। बांस का एक पेड़ 5 क्विंटल की पैदावार दे देता है। इस तरह से अगर आपके पास 50 टन बांस है, तो आप 2 से 3 लाख रूपए कमा सकते है। एग्रीकल्चर बिजनेस करने का यह एक अच्छा साधन है।

लम्पी स्किन डिजीज क्या है

एलोवेरा का बिज़नेस (Aloe-Vera Farming Business)

एलोवेरा के गुणों के बारें में कौन नहीं जानता है। अगर आप पौधों की खेती करने का शौक रखते है, तो एलोवेरा की खेती को आप अपने लिए एक बेहतर विकल्प मान सकते है। समय के साथ एलोवेरा की मांग बढ़ती जा रही है। जिस वजह से एलोवेरा की खेती का बिज़नेस करना एक बेहतर विकल्प है। अगर आपके पास 1 बीघा जमीन है, तो आप 5 से 6 हज़ार रूपए खर्च करके तकरीबन 2500 एलोवेरा के पौधों को लगा सकते है। एलोवेरा को उगाने में ज्यादा खाद व रसायन की आवश्यकता नहीं होती है, पूरी फसल में मात्र 5-6 सिंचाई करनी होती है। एलोवेरा का बिजनेस दो तरह से कर सकते है, पहला एलोवेरा की खेती कर, और दूसरा एलोवरा की प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर। प्रोसेसिंग यूनिट में एलोवेरा का जूस निकालकर तगड़ी कमाई कर सकते है। एलोवेरा का जूस प्लांट लगाने में 5-7 लाख रूपए इन्वेस्ट करने होते है, और कमाई की गई मेहनत पर निर्भर होती है।

ऑस्ट्रेलिया में खेती 

तुलसी का बिज़नेस (Tulsi Farming Business)

यह तो सभी जानते है, कि तुलसी का पौधा कितना शुभ होता है। काढ़ा व चाय में तुलसी का उपयोग करने के साथ ही गावो में तुलसी की पूजा भी की जाती है। तुलसी के औषधीय गुण हमारे शरीर को सुरक्षित रखते है। प्राचीन काल से ही तुलसी एक पवित्र पौधा है, जो हर घर में पूजनीय है। देश के कई राज्यों में तुलसी की खेती करने पर अनुदान भी प्रदान किया जा रहा है। औषधीय गुणों की वजह से तुलसी की मांग विदेशो में भी काफी अधिक है। इस पौधे की खास बात यह है, कि इसे देश के किसी भी शहर, गांव या घर में ऊगा सकते है। अगर आप बिज़नेस के तौर पर तुलसी के पौधों को उगाते है, तो तुलसी की खेती करने वाले किसानो का कहना है, कि 3 महीने में 15 हज़ार रूपए लगाकर तुलसी की खेती से 3 लाख रूपए तक कमा सकते है।

[Patanjali Contract Farming] पतंजलि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग

सोयाबीन का बिज़नेस (Soybean Farming Business)

एग्रीकल्चर बिजनेस में आप सोयाबीन की खेती को अपना सकते है। अगर आप कृषि संबंधित बिज़नेस करना चाहते है, तो आप अपनी उपजाऊ भूमि में सोयाबीन की फसल ऊगा सकते है। सोयाबीन एक तिलहनी खेती है, जिसे मानसून के मौसम में उगाया जाता है। सोयाबीन की बुवाई जून से जुलाई महीने के अंत में कर सकते है। भारत के मध्यप्रदेश में सोयाबीन की खेती सबसे ज्यादा होती है। इसके साथ ही राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में भी सोयाबीन का उत्पादन किया जाता है। सोयाबीन से निकाले गए तेल में पोषक तत्व भरे होते है, और इस तेल को भोजन बनाने में भी इस्तेमाल करते है। कई लाभों की वजह से सोयाबीन की खेती का बिज़नेस करना आपके लिए लाभकारी हो सकता है। 20 एकड़ के खेत में सोयाबीन की खेती करके आप 10 लाख रूपए की कमाई कर सकते है।

[Dabar Contract Farming] डाबर कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग

मशरूम का बिज़नेस (Mushroom Farming Business)

शाकाहारियों के लिए मशरूम मटन, चिकन की कमी को पूरा करने वाली सब्जी है। लेकिन इसका सेवन मांसाहारी और शाकाहारी दोनों ही कर सकते है। बड़े-बड़े होटलो में भी मशरूम की मांग काफी रहती है। मशरूम बेहतर आमदनी का जरियाँ है। मशरूम की खेती बंद जगह पर की जाती है, तथा इसे उगाने में काफी ज्यादा मेहनत लगती है। मशरूम की व्यापारिक खेती करने के लिए आपके पास काफी जगह होनी चाहिए, लेकिन शुरुआती तौर पर मशरूम को आप अपने घर में भी ऊगा सकते है। कई लोग अपने घर पर ही मशरूम को खेती कर अच्छा पैसा कमा रहे है।

इजराइल में खेती कैसे की जाती है

‍लकड़ी का बिज़नेस (Wood Farming Business)

आप लकड़ी का बिज़नेस करके भी अच्छी कमाई कर सकते है। इसके लिए आप अपने गांव में खाली पड़ी जमीन पर शीशम, लिफ्टिस और सागवान के पेड़ो को लगाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। बाज़ारो में इस तरह की लकड़ियों की काफी मांग है, किन्तु मांग की तुलना में उत्पादन काफी कम है, ऐसे में अगर आप चाहे, तो अपने खेत के समीप इन पेड़ो को लगाकर लाखों रूपए की कमाई कर सकते है। हालाँकि इन पेड़ो को उगने में थोड़ा समय लगता है, लेकिन मुनाफा अच्छा होता है।

मेगा फूड पार्क योजना

मिट्टी परीक्षण केंद्र का बिज़नेस (Soil Testing Center Business)

‍ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े लोग मिट्टी परीक्षण केंद्र का बिज़नेस शुरू कर सकते है, जो कि काफी फायदे वाला बिज़नेस है। आप अपनी भूमि पर मिट्टी परीक्षण केंद्र खोलकर बिज़नेस करने के साथ ही कुछ लोगो को रोजगार भी दे सकते है। वर्तमान समय में लोग आधुनिक तकनीक पर अधिक विश्वास कर रहे है, और मॉर्डनाइज्ड मशीनरी का तरीका अपनाकर खेती भी कर रहे है। सभी खेतों की मिट्टी उपजाऊ नहीं होती है, सभी में कुछ न कुछ कमी होती है। इस कमी को पता करना मिट्टी के परीक्षण से ही संभव हो पाता है। परीक्षण केंद्र में मिट्टी की जांच करने पर पता चल जता है, कि मिट्टी में किस प्रदार्थ की कमी है। ज्यादातर लोग अपने खेत में फसल लगाने से पहले मिट्टी की जांच करवाते है, ताकि फसल लेने के समय उन्हें कोई परेशानी न हों। ऐसे में अगर आप मिट्टी परिक्षण केंद्र का बिज़नेस शुरू करते है, तो आपकी आमदनी अच्छी होगी।

सर्पगंधा की खेती कैसे करें

दाल मिल का बिज़नेस (Pulse Mill Business)

दाल मिल का बिज़नेस आप शहर या ग्रामीण क्षेत्र में कहीं भी शुरू कर सकते है। यह बिज़नेस कम लागत में बेहतर मुनाफा देता है। दाल मिल में ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं होती है। मात्र 30 से 50 वर्गफीट की जगह पर दाल मिल शुरू कर सकते है। दाल मिल के बिज़नेस में एक खास तरह की मशीन की जरूरत होती है। इस मशीन से आप मसूर, मूंग, चना, उड़द, और सोयाबीन जैसे कई चीजों की दाल निकाल सकते है।  मशीन की कीमत 1 से 3 लाख रूपए तक होती है, तथा दाल मिल के बिज़नेस में कुल 5 लाख रूपए की पूँजी की आवश्यकता होती है।

अमेरिका में खेती कैसे होती है

‍चावल मिल का बिज़नेस (Rice Mill Business)

चावल उत्पादन के मामले में भारत को दूसरा स्थान प्राप्त है। हमारे देश से चावल का निर्यात भी बड़ी मात्रा में किया जाता है। देश के लगभग सभी कोनो में चावल को बड़ी मात्रा में खाया जाता है। ऐसे में अगर आप चावल मिल का बिज़नेस शुरू करते है, तो आपका बिज़नेस काफी चल सकता है। चावल मिल में धान से चावल निकालने का काम किया जाता है। इसके लिए चावल मिल में धान को पहुंचाया जाता है, और फिर उस धान से बिना चावल का दाना टूटे चावल को निकाला जाता है।

एक व्यापारी को चावल मिल शुरू करने के लिए कई लाइसेंस की आवश्यकता होती है। अगर चावल मिल शुरू करने में लगने वाली लागत की बात करें, तो आपको धान से चावल निकालने की मशीन को खरीदने के लिए सिर्फ 8 लाख रूपए खर्च करने होंगे। चावल मिल शुरू करने में यह एक बड़ा खर्च है, जिसके बाद आपको कुछ और खर्च भी उठाने पड़ेंगे। अगर आपके पास अच्छा बजट है, तो आप चावल मिल शुरू कर लें। चावल मिल से निकलने वाले माल का उपयोग मार्केट में होता है। चावल मिल से निकलने वाली कोई भी चीज ख़राब नहीं होती है, आप चावल के साथ ही भूसे को भी अच्छे दामों पर बेच सकते है।

इस तरह से चावल मिल शुरू करने में आपको सिर्फ एक बार ही लागत लगनी पड़ती है, जिसके बाद प्रॉफिट ही प्रॉफिट कमा सकते है। यदि आपके पास 1-2 करोड़ रूपए का बजट है, तो आप चावल मिल के बिज़नेस को बड़े स्तर पर कर सकते है। इसमें आप धान से चावल निकालने के साथ ही राइस पॉलिशिंग का काम भी कर सकते है। राइस पॉलिशिंग के बाद चावल प्रीमियम क्वालिटी का हो जाता है, जिस वजह से चावल की कीमत भी बढ़ जाती है। आप चाहे तो अपने चावल को पैकेट में तैयार कर एक नए ब्रांड के रूप में मार्केट में सप्लाई कर सकते है।

ऑपरेशन ग्रीन मिशन योजना क्या है

क्या एग्रीकल्चर बिजनेस करने के लिए लोन लिया जा सकता है?

जी हाँ, आप कृषि से संबंधित किसी भी तरह के बिज़नेस को करने के लिए अपनी पसंद की बैंक में लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

क्या कृषि आधारित बिज़नेस को कम पैसे के साथ शुरू किया जा सकता है?

जी हाँ, कई ऐसे कृषि आधारित बिज़नेस है, जिन्हे कम पैसे में भी किया जा सकता है।

कृषि आधारित सबसे अच्छा बिज़नेस कौन-सा है?

अगर आप कृषि आधारित सबसे अच्छे बिज़नेस की तलाश में है, तो आप औषधीय जड़ी बूटी, फूल और सब्जी की खेती करने के साथ ही मधुमक्खी पालन, बकरी, पोल्टी, डेयरी और मछली पालन के व्यवसाय को कर सकते है।

गैनोडर्मा मशरूम की खेती कैसे करें